Monday, May 6 2024 | Time 03:58 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


गुमला: चैनपुर में झुलसाने वाली गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

गुमला: चैनपुर में झुलसाने वाली गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान
राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत

गुमला/डेस्क: चैनपुर प्रखंड में गर्मी की तपिश झेल रहे लोगों को बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान होना पड़ रहा है. चैनपुर में इन दिनों बिजली का आना-जान लगा है. बिजली जाते ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग पंखा और कूलर का सहारा लेते हैं. लेकिन लाइन कटते ही ये उपकरण बंद हो जाते हैं. गावां प्रखंड में गर्मी शुरू होते ही बिजली की कटौती होनी शुरू हो गई है. खास कर दिन भर बिजली कट रही है. बिजली कटते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल कर खुले खेत खलिहानों में जाकर बैठ जाते हैं. ताकि शरीर में हवा लगे. गर्मी से राहत मिले. वहीं दूसरी ओर उसी समय खाना बनाने का कार्य भी रहता है. किसान भाई, स्कूली बच्चे, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी बिजली संकट से परेशान है. वहीं बिजली की आंख मिचौली से व्यवसाय पर भी काफी असर पड़ रहा है.

 


 

क्या कहते हैं बिजली उपभोक्ता

ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है. बिजली विभाग की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जबकि प्रत्येक माह बिजली बिल जमा हो रहा है. एक ओर लोग गर्मी से परेशान हैं, वही बिजली सही ढंग से नहीं मिलने से व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. बिजली आपूर्ति सही तरीके से हो, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके. ग्रामीणों ने कहा कि शाम ढलते ही दो-चार घंटे के लिए बिजली गुल हो जा रही है, कभी-कभी दिन में भी बिजली आंख मिचौली करती है. बिजली नहीं रहने से बिजली संचालित उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह गई है. सरकार के सभी दावे यहां फेल होते नजर आ रहे है.

 
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.