Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:55 Hrs(IST)
 logo img
खेल


CAA सीनियर डिवीजन रांची फुटबॉल लीग का शानदार आगाज

संदीप के गोल से ब्राम्बे ने स्पोर्टिंग यूनियन को परास्त किया
CAA सीनियर डिवीजन रांची फुटबॉल लीग का शानदार आगाज
स्पोर्ट्स डेस्क/न्यूज11 भारत

रांची: छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से हटिया रेलवे ग्राउंड में सीएए सीनियर डिवीजन रांची फुटबॉल लीग का शानदार आगाज हुआ. कोविड-19 में 2 साल लीग नहीं हो पाया था. उद्वघाटन मुकाबला आदिवासी सुख शांति क्लब ब्राम्बे और स्पोर्टिंग यूनियन के बीच कजेल गया. शुरुआत से ही दोनों टीमों ने अटैकिंग खेल खेलना शुरू किया. 5वें ही मिनट में ब्राम्बे के संदीप ने तेज शॉट पर गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया. इस गोल के बाद स्पोर्टिंग के भी खिलाड़ियों ने जोरदार हमला करना शुरू किया. लेकिन पहले हाफ के खेल खत्म होने तक ब्राम्बे की टीम अपनी बढ़त बनाई रखी. दूसरे हाफ के खेल में स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों को गोल करने के कई मौके मिले. लेकिन गोल नहीं कर सके. वहीं, ब्राम्बे के खिलाड़ियों ने डिफेंसिनग खेल खेला और स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों को चलने नहीं दिया. अंत तक ब्राम्बे की टीम बढ़त बनाई रखी और मैच 1-0 से जीत लिया. ब्राम्बे के स्टार खिलाड़ी साहिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दूसरा मैच हटिया बॉयज और अमर भारती के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और आपस मे अंक बांटने में मजबूर हुई.

 

इस मैच के मैन ऑफ द मैच हटिया बॉयज के तरुण मुर्मू को दिया गया. इससे पहले लीग मैच का उद्वघाटन जेएमएम के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया. मौके पर जेएमएम के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम, झारखंड कांग्रेस कमिटी के महासचिव विनय सिन्हा दीपू, जेके इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, ग्लोबल डेवलपर्स के डायरेक्टर फिरोज दिलावर खान, स्टार वारियर फुटबॉल अकादमी के रमा तिर्की, सीएए के महासचिव आसिफ नईम, ओम प्रकाश ठाकुर, अशोक कुमार, लाल आरएन नाथ शाहदेव, आरके सेनापति सहित कई लोग शामिल थे. 

 


 

झारखंड की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे पहले जयपाल सिंह मुंडा ने बनाई: सुप्रियो भट्टाचार्य

मुख्य अतिथि जेएमएम के महासचिव सह  प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे पहले जयपाल सिंह मुंडा ने बनाई. उसके बाद कई खिलाड़ियों ने इस राज्य का मान सम्मान भारत ही नहीं विदेशों में भी बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खेलकूद अनुशासन का पाठ पढ़ाता है. खेल में ना कोई जाति होती है ना कोई धर्म न कोई भाषा, खेल का धर्म ही खेल है. खिलाड़ियों को चाहिए कि वे खेल को रोजगार का साधन बनाकर  खेले. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने कई खिलाड़ियों को नौकरी दी. सरकार आगे भी खिलाड़ियों को सही मंच प्रदान करना चाहती है. आने वाले समय में खेल की आधारभूत संरचनाओं को झारखंड में और भी मजबूत किया जाएगा. झारखंड की पहचान पूरे विश्व में खेल से होने लगी है.
अधिक खबरें
क्या T20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे MS Dhoni, रोहित शर्मा ने किया खुलासा
अप्रैल 21, 2024 | 21 Apr 2024 | 1:08 AM

26 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का समापन हो जाएगा. इसके 5 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो जाएगा. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही खास है. इस बार T20 वर्ल्ड कप में र 20 टीमें चैंपियन बनने के लिए दावेदारी पेश कर रही है. वहीं पहली बार यूएसए किसी आईसीसी टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा है. हाल में ही दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन के पॉडकास्ट पर भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान

IPL: आज मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 9:07 AM

IPL में गुरूवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम मुल्लांपुर स्टेडियम में भिड़ेगी. मुल्लांपुर स्टेडियम पंजाब का होम ग्राउंड भी है.

IPL Birthday: 16 साल पहले आज के दिन ही खेला गया था IPL का पहला मैच, ये टीम बनी थी पहली चैम्पियन
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 9:03 AM

आज 18 अप्रैल है. ये दिन क्रिकेट जगत के लिए बेहद ही खास है. क्यूंकि आज के दिन ही दुनिया को IPL(इंडियन प्रीमियर लीग) जैसा एक शानदार टूर्नामेंट मिला था. आज यानि 16 अप्रैल को आईपीएल 16 साल का हो गया है. बता दें कि 2008 में आईपीएल का आगाज हुआ था. वहीं आईपीएल का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) शेन वॉर्न की कप्तानी में जीता था. बता दें, आईपीएल का पहला मैच बेंगलुरु के एम.

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 10:02 AM

IPL में बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL में 6 मैच खेल चुकी है.

T20 World Cup 2024 से बाहर हो सकते है ये स्टार ऑलराउंडर, जानिए वजह
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 9:59 AM

अभी आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) चल रहा है. इस आईपीएल में कई रिकॉर्ड भी टूट रहे है. IPL में अभी रोमांच का दौर जारी है. वहीं BCCI (बीसीसीआई) की भी नजर आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों पर टिकी हुई है. वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बता दें, हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. वहीं उनकी आईपीएल में परफॉरमेंस भी कुछ खास नजर नही आ रही है. हार्दिक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अभी तक फ्लॉप नजर आ रहे हैं. ऐसे में अब हार्दिक के ऊ