Sunday, Dec 14 2025 | Time 23:26 Hrs(IST)
देश-विदेश


झारखंड विधानसभा का 22वां स्थापना दिवस, राज्यपाल ने किया समारोह का उद्घाटन

बगोदर विधायक विनोद सिंह को मिला उत्कृष्ट विधायक का सम्मान
झारखंड विधानसभा का 22वां स्थापना दिवस, राज्यपाल ने किया समारोह का उद्घाटन
न्यूज11 भारत




रांचीः झारखंड विधानसभा का आज 22वां स्थापना दिवस है. इसे लेकर विधानसभा में तीन दिवसीय कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया है. आज कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसका उद्घाटन राज्यपाल रमेश बैस ने की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद है. समारोह में विधानसभा स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम समेत राज्य के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए है. 

 

विधानसभा स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने दी बधाई

 

कार्यक्रम के शुरू होने से पहले विधानसभा स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने राज्यपाल को पौधा देकर स्वागत किया. झारखंड विधानसभा का 22वां स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य गठन के 22 वर्ष हो चुके है. 3 साल से अध्यक्ष के रुप में मुझे सबका सहयोग मिला है. तीन दिनों तक वृहद रुप से विधानसभा स्थापना दिवस मनाया जाएगा. जिसमें कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार छात्र सदन का आयोजन किया गया है. 

 

विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर- मंत्री आलमगीर

 

संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने भी विधानसभा स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज राज्य के सबसे बड़े पंचायत के परिसर में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. यह लोकतंत्र का मंदिर है आज आत्मविश्लेषण की जरुरत है कि हम आज कहां है. मंत्री ने कहा कि संसदीय प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है. जब बिहार से पहली बार झारखंड विधानसभा में नामधारी जी अध्यक्ष थे तब की कार्यवाही भी हमें याद है आज हम कहां पहुंचे है यह गौर करने की बात है.  

 


 

विधायक विनोद सिंह को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान

 

समारोह में विधायक विनोद सिंह को राज्यपाल रमेश बैस ने उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित किया. सम्मान मिलने के बाद अपने संबोधन में विधायक विनोद सिंह ने कहा कि राज्य और सदन के 22 साल हो गए, अभी भी अधिकार पूरा नहीं हुआ है. विधायक ने कहा कि एक जन प्रतिनिधि के रुप में मैं अपनी बातों को सदन में लाता हूं, सदन जब आहूत होता है तब जनता की उम्मीदें बढ़ती है. कहा कि सदन में दिए गए आश्वासन पर सरकार गंभीर हो, विधायी प्रक्रिया मजबूत हो, विधायक विनोद सिंह ने धनबाद में दो दिन पहले हुई गोलीकांड मामले पर भी जांच की मांग की. उन्होंने अपने पिता कॉमरेड महेंद्र सिंह को भी याद किया. 

 

विधानसभा राज्य का सर्वोच्च पंचायत- सीएम हेमंत

 

विधानसभा स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी स्थापना दिवस की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद विधानसभा बना. पक्ष-विपक्ष दो समूह बने, विधायिका मिली कार्यपालिका बनी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा राज्य के सर्वोच्च पंचायत है यहां सभी एक बराबर है. सीएम ने उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलने पर बगोदर विधायक विनोद सिंह को भी बधाई दी. 

 


 

पूर्व पीएम अटल बिहारी ने अलग राज्य दिया- राज्यपाल

 

राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड विधानसभा का 22वां स्थापना दिवस की बधाई दी. अपने संबोधन में राज्यपाल ने सबसे पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल जी ने साल 2000 में झारखंड को अलग राज्य के रुप में दिया. आज आत्मचिंतन का दिन है. नजाकांक्षाओं को कितना पूरा किया गया है इसका मंथन हो. जन प्रतिनिधि होना गर्व की बात होती है. जनप्रतिनिधि जनता की आवाज मजबूती से बने, जनहित के मुद्दे प्रभावशाली तरीके से उठाए, जनता सबका आंकलन करती है. राज्यपाल रमेश बैस ने उत्कृष्ट विधायक विनोद सिंह को भी बधाई दी. 

 

तीन दिनों तक चलेगा समारोह

 

बता दें, झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस तीन दिनों तक चलेगा. आज पहले दिन के कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस ने बगोदर विधायक विनोद सिंह को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान दिया. इस बीच सीएम हेमंत ने उत्कृष्ट विधानसभा कर्मियों सहित संयुक्त सचिव धनेश्वर राणा को सम्मानित किया. इसके अलावे झारखंड के खिलाड़ियों, राज्य के टॉपर स्टूडेंट्स और शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो द्वारा लिखित पुस्तिका 'संसदीय दायित्व के तीन वर्ष' का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर पुस्तिका 'उड़ान', राज्यपाल का 'अभिभाषण' पुस्तक, वित्त मंत्री का बजट पुस्तक का भी विमोचन किया गया.

 

अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.