Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
 logo img
शिक्षा-जगत


पत्रकारिता कोर्स किए हुए युवाओं के लिए APRO बनने का सुनहरा मौका, इस लिंक से करें आवेदन

पत्रकारिता कोर्स किए हुए युवाओं के लिए  APRO बनने का सुनहरा मौका, इस लिंक से करें आवेदन

रांची: पत्रकारिता की पढ़ाई किए हुए अभ्यर्थियों के लिए सहायक जनसंपर्क अधिकारी बनने का सुनहरा मौका है. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 76 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए 2 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं और 31 दिसंबर 2021 तक चलेंगे. सहायक जन सम्पर्क अधिकारी भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 13 फरवरी 2022 को होना प्रस्तावित है. 


सैलरी: 

इसके लिए सातवें वेतनमान के अनुसार सहायक जनसंपर्क अधिकारी को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर वेतन दिया जाएगा. ये भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार वेतन दी जाएगी. 

पात्रता: 

APRO पद के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में 3 साल के अनुभव वाला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते  है. साथ ही साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ही ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है. सबसे महत्वपूर्ण बात पत्रकारिता में डिग्री, डिप्लोमा सहित ग्रेजुएशन करने वाले अभ्यर्थी भी सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद पर आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी की जानकारी के साथ ही राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए. 

आयु सीमा:

आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष की होनी चाहिए.

परीक्षा शुल्क: 

सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए.समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए.

इस लिंक से करना होगा आवेदन: 

अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद SSO ID के जरिये लॉग-इन करके आवेदन करना होगा. जो अभ्यर्थी की SSO ID नहीं है, तो उन्हें SSO ID पहले बनानी होगी.

अधिक खबरें
JOB ALERT: इन सरकारी नौकरी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं Apply, अच्छी होगी Salary
अप्रैल 22, 2024 | 22 Apr 2024 | 2:47 PM

सरकारी नौकरी (Government Job) की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें, नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya) ने नॉन-टीचिंग (Non-teaching) पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार पद के लिए आवेदन कर सकते है. अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू है और अंतिम तारीख

JAC 12th Result: इस दिन जारी हो सकता है  झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, पढ़ें ताजा अपडेट
अप्रैल 20, 2024 | 20 Apr 2024 | 9:37 AM

JAC ( झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने मैट्रिक का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी कर दिया है. वहीं अब 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. इस बार इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए कुल 3,44,822 बच्चे इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें, इस बार इंटरमीडिएट के परीक्षाओं का आयोजन 6 फरवरी से 26 फरवरी तक किया गया था.

JAC Board Result 2024: इंतजार खत्म! 10वीं का रिजल्ट जारी; यहां देखें टॉपर्स लिस्ट और पास प्रतिशत
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 9:19 AM

झारखंड बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. मैट्रिक में 90.39 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए है.

KVS Admisssion: केंद्रीय विद्यालय में बदल गए एडमिशन के Rules, प्राइवेट जॉब वालों को लगा झटका
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 2:12 AM

जो भी पेरेंट्स अपने बच्चे का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराने की सोच रहे हैं, तो उनके सभी के लिए यह खबर हैं काफी महत्वपूर्ण है. बता दें, केंद्रीय विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में प्रवेश के लिए 8-8 सीटें कम कर दी गई है. इस विषय में विद्यालय अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर दी है

Sarkari Naukri Alert: सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया अवसर, अप्रैल में भरें इन सरकारी नौकरियों के फॉर्म
अप्रैल 09, 2024 | 09 Apr 2024 | 9:57 AM

अगर आप भी सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवार के लिए अप्रैल का महीने बेहद शानदार साबित होने वाले हैं. बता दें, कई केंद्रीय विभागों के साथ ही स्टेट लेवल पर भी वैकेंसी की घोषणा होने वाली है. आपको जिस भी विभाग में भी नौकरी चाहिए. तो आप उस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसका नोटिफिकेशन देख सकते हैं.