Friday, Apr 26 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


पेट में छुपाकर ला रहा था सोने का बिस्किट, जानिए गोल्ड स्मग्लिंग की हैरान करने वाली खबर

पेट में छुपाकर ला रहा था सोने का बिस्किट, जानिए गोल्ड स्मग्लिंग की हैरान करने वाली खबर

न्यूज11भारत 


रांची: यूं तो तस्करी के कई उपाय तस्करों के पास होते है ताकि आसानी से पुलिस की आंखों में धूल झोंक सके और पकड़े जाने के बाद दुनिया को हैरान भी कर देते है. लेकिन इस बार एक तस्कर ने ऐसी तस्करी की है कि जिसने भी इसके बारे में सुना वो हैरान हो गया. भारत बांगलादेश बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने एक आदमी को अरेस्ट किया.


उस आदमी के पास उपरी तौर पर कुछ भी नहीं था. लेकिन जैसे ही उस आदमी को मेटल डिटेक्टर से उसकी तलाशी ली गयी अधिकारी चौंक गए. जब मेटल डिटेक्टर से उसकी तलाशी ली जा रही थी तो पेट के निचले हिस्से के पास लाने पर बीप की आवाज आने लगी.

 

जवानों ने उससे पूछा कि क्या उसने अपने पेट के निचले हिस्से में कोई धातु छिपाई है, लेकिन उसने इनकार कर दिया. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका एक्स-रे किया. मेडिकल रिपोर्ट में उसके पेट में सोने के आठ बिस्किट मिले. बता दें उस तस्कर ने गुदा मार्ग में छिपा कर रखे थे सोने के आठ बिस्किट. 


 

जानिए क्या है पूरा मामला

 इस मामले में बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत बॉर्डर आउट पोस्ट अमुदिया, 112 बटालियन के सतर्क जवानों ने एक तस्कर को आठ सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा, बतातें चलें कि इन सोने के बिस्किट को वह एनल कैविटी (गुदा मार्ग) में छिपाकर ला रहा था.

 

बता दें कि तस्कर से जब्त हुए सोने के बिस्किट का वजन 932 ग्राम और अनुमानित बाजार मूल्य 54 लाख 78 हजार 855 रुपए हैं. वहीं पकड़े गए तस्कर की पहचान जिला उत्तर 24 परगना के मड़ई मंडल रूप में हुई है. पकड़े गए तस्कर और जब्त सोने के बिस्किट को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय टेंटुलिया को सौंप दिया गया है.

 


 

इस मामले में कस्टम की जांच चल रही है और तस्कर से पूछताछ की जा रही है. इधर बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गांव अमुदिया की ओर जाते देखा तो उसे पूछताछ के लिए रोक लिया. फिर संदेह के आधार पर तलाशी ली गयी जिसमें सोने का तस्कर पकड़ा गया. 

 

तस्कर ने किया गंभीर खुलासा जानिए

 पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में जो उसने खुलासा किया वो काफी हैरान करनेवाला था. तस्कर ने बताया कि वह लंबे समय से इस तरह की तस्करी में संलिप्त है. ये बिस्किट उसे बांग्लादेश के जिला सतखिरा निवासी रहीम ने दिए थे. प्राप्त करने के बाद उसने इन बिस्टिक को गुदा मार्ग से अपने पेट में छिपा लिया,

 

यह सोना जिला उत्तर 24 परगना के बिठारी निवासी सुरेश को सौंपना था. लेकिन वह सीमा रेखा लांघ पाता इससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. वहीं इस संदर्भ में112 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ लगातार कोशिश कर रही है और इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है. लगातार तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही जानकारी दी कि बीएसएफ सुरेश को पकड़ने की कोशिश कर रही है, जिसे सोने की यह खेप मिलनी थी.
अधिक खबरें
मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 8:17 PM

झारखंड के प्रवासी मजदूरों से संपर्क कर चुनाव आयोग उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा. इसे लेकर चुनाव आयोग कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने श्रम विभाग के साथ बैठक की.

झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:13 AM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड सरकार के गृह कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग के दो IPS पदाधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है

चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 7:34 AM

चतरा लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह कल यानी 26 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:55 PM

10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में एचईसी के पूर्व सीनियर डीजीएम अनिल कुमार सिंह और कोलकाता की कंपनी मेसर्स कंसल्टिंग डिजाइन इंजीनियरिंग सेंट्रल प्रा. लिमिटेड के संचालक पार्थ चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 6:39 PM

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाईके दास के खिलाफ दायर रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बोर्ड सचिव वाइके दास को आदेश देते हुए बतौर बोर्ड के सचिव के तौर पर किसी भी काम को करने से रोक लगा दी है