Saturday, Mar 25 2023 | Time 00:00 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


पेट में छुपाकर ला रहा था सोने का बिस्किट, जानिए गोल्ड स्मग्लिंग की हैरान करने वाली खबर

पेट में छुपाकर ला रहा था सोने का बिस्किट, जानिए गोल्ड स्मग्लिंग की हैरान करने वाली खबर

न्यूज11भारत 


रांची: यूं तो तस्करी के कई उपाय तस्करों के पास होते है ताकि आसानी से पुलिस की आंखों में धूल झोंक सके और पकड़े जाने के बाद दुनिया को हैरान भी कर देते है. लेकिन इस बार एक तस्कर ने ऐसी तस्करी की है कि जिसने भी इसके बारे में सुना वो हैरान हो गया. भारत बांगलादेश बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों ने एक आदमी को अरेस्ट किया.


उस आदमी के पास उपरी तौर पर कुछ भी नहीं था. लेकिन जैसे ही उस आदमी को मेटल डिटेक्टर से उसकी तलाशी ली गयी अधिकारी चौंक गए. जब मेटल डिटेक्टर से उसकी तलाशी ली जा रही थी तो पेट के निचले हिस्से के पास लाने पर बीप की आवाज आने लगी.

 

जवानों ने उससे पूछा कि क्या उसने अपने पेट के निचले हिस्से में कोई धातु छिपाई है, लेकिन उसने इनकार कर दिया. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका एक्स-रे किया. मेडिकल रिपोर्ट में उसके पेट में सोने के आठ बिस्किट मिले. बता दें उस तस्कर ने गुदा मार्ग में छिपा कर रखे थे सोने के आठ बिस्किट. 


 

जानिए क्या है पूरा मामला

 इस मामले में बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत बॉर्डर आउट पोस्ट अमुदिया, 112 बटालियन के सतर्क जवानों ने एक तस्कर को आठ सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा, बतातें चलें कि इन सोने के बिस्किट को वह एनल कैविटी (गुदा मार्ग) में छिपाकर ला रहा था.

 

बता दें कि तस्कर से जब्त हुए सोने के बिस्किट का वजन 932 ग्राम और अनुमानित बाजार मूल्य 54 लाख 78 हजार 855 रुपए हैं. वहीं पकड़े गए तस्कर की पहचान जिला उत्तर 24 परगना के मड़ई मंडल रूप में हुई है. पकड़े गए तस्कर और जब्त सोने के बिस्किट को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय टेंटुलिया को सौंप दिया गया है.

 


 

इस मामले में कस्टम की जांच चल रही है और तस्कर से पूछताछ की जा रही है. इधर बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गांव अमुदिया की ओर जाते देखा तो उसे पूछताछ के लिए रोक लिया. फिर संदेह के आधार पर तलाशी ली गयी जिसमें सोने का तस्कर पकड़ा गया. 

 

तस्कर ने किया गंभीर खुलासा जानिए

 पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में जो उसने खुलासा किया वो काफी हैरान करनेवाला था. तस्कर ने बताया कि वह लंबे समय से इस तरह की तस्करी में संलिप्त है. ये बिस्किट उसे बांग्लादेश के जिला सतखिरा निवासी रहीम ने दिए थे. प्राप्त करने के बाद उसने इन बिस्टिक को गुदा मार्ग से अपने पेट में छिपा लिया,

 

यह सोना जिला उत्तर 24 परगना के बिठारी निवासी सुरेश को सौंपना था. लेकिन वह सीमा रेखा लांघ पाता इससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. वहीं इस संदर्भ में112 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ लगातार कोशिश कर रही है और इसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है. लगातार तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. साथ ही जानकारी दी कि बीएसएफ सुरेश को पकड़ने की कोशिश कर रही है, जिसे सोने की यह खेप मिलनी थी.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.