Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:40 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


लगातार दो वर्षों से 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्राओं को नहीं मिल रही है साइकिल

लगातार दो वर्षों से 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्राओं को नहीं मिल रही है साइकिल
न्यूज11 भारत




रांचीः एक अरब 22 करोड़ राशि उपलब्ध रहने पर भी साइकिल राज्य की बच्चों तक नहीं पहुंच रहा है. झारखंड में आठवीं कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा की छात्राओं को पिछले तीन वर्षों से साइकिल नहीं दी जा रही है. 2020 और 2021 में साइकिल का वितरण नहीं होने से 244 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो पाया. कमोबेश यही स्थिति 2022 की भी है. यदि इस वर्ष भी साइकिल का वितरण नहीं पो पाया, तो फिर 122 करोड़ रुपये धरे रह जायेंगे. यानी तीन अरब से अधिक की राशि का सरकार उपयोग नहीं कर पा रही है. कल्याण विभाग की तरफ से बच्चियों को मुफ्त में साइकिल दिया जाता रहा है. पर कोविड की वजह स सवा तीन लाख बच्चियों को 2020 में साइकिल नहीं दी गयी. सरकार ने साइकिल खरीद का पैसा लाभुकों के खाते में नहीं दिया. इसके बाद कहा गया कि आठवीं और नौंवी कक्षा के बच्चों को साइकिल दी जायेगी.

 


 

बता दें, कल्याण विभाग ने नये प्रावधान बनाये. इसमें तय किया कि बच्चों को डीबीटी के माध्यम से पैसे नहीं दिये जायेंगे. टेंडर निकाल कर साइकिल की खरीद सरकार करेगी. पर साइकिल खरीद के लिए टेंडर में एक ही कंपनी ने शिरकत की और फिर दुबारा टेंडर नहीं निकाला. योजना को चलाने के लिए 122 करोड़ रुपये की राशि आवंटित होती है. यह राशि हर वित्तीय वर्ष के लिए होती है. दो वर्ष में गरीब छात्रों का 244 करोड़ की राशि का उपयोग नहीं हो पाया. इस योजना को सरकार ने आठवीं कक्षा से शुरू किया था़ माध्यमिक स्कूल से पास करने के बाद बच्चे हाइस्कूल में जाते है़. पंचायतों में हाईस्कूल की दूरी ज्यादा होती है. बच्चे दूर से आते है़ं. उनके आने जाने में सुगमता हो, इसलिए साइकिल वितरण योजना की शुरुआत की गयी थी. बच्चों के ड्रॉप आउट को रोकने के लिए यह योजना बनी थी.
अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.