Wednesday, Apr 17 2024 | Time 04:35 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


इलाज के नाम पर निकाले लड़की के अंग, जानिए कैसे मामूली रोग पर सौंपी लड़की की लाश

इलाज के नाम पर निकाले लड़की के अंग, जानिए कैसे मामूली रोग पर सौंपी लड़की की लाश

न्यूज11 भारत


रांची: धरती के भगवान माने जाने वाले डाक्टरों ऐसा आरोप लगा है जिसे सुनने के बाद आपका इनपर से विश्वास डोल जायेगा. जी हां दिल्ली के एक अस्पताल पर एक परिवार ने ये इल्जाम लगाया है कि अस्पताल में  इलाजरत उनकी बेटी के अंग अस्पताल वालों ने निकाल लिए है. बता दें यह मामला दिल्ली के उस्मानपुर पुश्ता नंबर 5 इलाके का है.

 

मरने वाली लड़की रेशम (15 वर्ष) बेहद गरीब परिवार और छोटे-मोटे काम कर अपने परिवार को पालने वाले जमील अहमद की बेटी थी. रेशम के परिजनों के मुताबिक पिछले कुछ समय से उसके पेट में दर्द हो रहा था. जब दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में दिखाया तो अस्पताल वालों ने कहा कि इसके आंतों में इन्फेक्शन है और ऑपरेशन होगा. आठवीं की छात्रा रेशम की पीड़ा को देखते हुए 21 जनवरी को उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए.

 

परिजनों ने बताया कि अस्पताल वालों ने उन्हें बताया कि छोटा सा ऑपरेशन है. इसके बाद  24 जनवरी को रेशम का ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन करीब 6 घंटे चला और आरोप है कि अस्पताल वालों ने उसके बाद उनकी बेटी से उन्हें मिलने भी नहीं दिया गया. बता दें मृतक रेशम की पिता जमील अहमद का कहना है कि 24 जनवरी को ऑपरेशन के बाद उन्होंने अपनी बेटी का मुंह नहीं देखा.

 


 

अस्पताल वालों ने कहा कि वह ठीक है लेकिन 26 जनवरी को अचानक उसकी लाश परिजनों को सौंप दी. इसके बाद जब परिजनों ने लाश को सुपुर्द ए खाक के लिए तैयार करने लगे तो गुस्ल के दौरान पूरी तरह से पैक लाश को जब खोला तो देखा कि उनकी बेटी के पेट में पॉलिथिन ठूंसी हुई थी.

 

इसके बाद जिसके बाद उन्होंने फौरन पुलिस को इत्तला दी. पिरजनो का आरोप है कि  उनकी बेटी रेशम के शरीर के अंग बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के लोगों ने गलत तरीके से निकाल लिए हैं और उनकी बच्ची का गलत तरह से ऑपरेशन किया गया जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में एक मेडिकल बोर्ड का गठन होगा ,जो पोस्टमार्टम करेगा लेकिन अभी तक मृतक रेशम का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया,जिससे उसके परिजन काफी नाराज हैं.

 

वहीं पेट इस पूरे मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल ये कि क्या वाकई में परिजनों द्वारा लगाए गए इल्जाम में को सच्चाई है, क्या वाकई बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में छोटी सी बीमारी को बताकर अस्पताल वालों ने रेशम का ऑपरेशन किया और उसके शरीर के अंग निकाल लिए या फिर ये मामला कुछ और है. रेशम के परिजनों ने रेशम के मृत शरीर के फोटो भी खींचे, जिनमें शरीर पर पॉलिथीन साफ नजर आ रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
अधिक खबरें
छत्तीसगढ़: वोटिंग से पहले सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों का एनकाउंटर
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 6:47 AM

देश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. मतदान से ठीक पहले सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुई है.

Weather Update: बारिश के साथ-साथ राज्यों में Heatwave की चेतावनी, जानें अपने राज्य का हाल
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 2:18 PM

इन दिनों देशभर में मौसम का तेवर थमता नहीं दिख रहा. कुछ राज्यों में बारिश तो कुछ प्रदेशों में हीटवेव (Heatwave) का कहर अब जारी है. दिल्ली की बात करें तो अगले आने वाले दिनों में वहां पर लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी. तो ऐसे जानते हैं IMD ने मौसम के बदलती करवट को लेकर क्या कहा है.

Chaitra Navratri 2024 : कब है चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि, यहां जानें सही डेट और समय
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 9:19 AM

वैसे तो चैत्र नवरात्रि का हर दिन बहुत खास होता है. मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों नवरात्रि में पूजा की जाती है. लेकिन आपको बता दें कि इन नौ दिनों में महाअष्टमी और महानवमी तिथि को श्रेष्ठ माना जाता है. अष्टमी और नवमी के दिन घर-घर में देवी की पूजा, कन्या पूजन और हवन किया जाता है. बता दें, चैत्र नवरात्रि की महानवमी पर राम नवमी यानी श्रीराम का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है. तो आइये जानते है है कि इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि किस दिन है.

बाबा रामदेव से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 1:43 PM

मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने पंतजलि के विज्ञापन मामले में व्यक्तिगत तौर पर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह साफ किया है कि उनकी माफी अभी स्वीकार नही है.

जम्मू-कश्मीर: झेलम नदी में नाव पलटने से डूबे कई लोग, 4 की मौत
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 12:44 PM

झेलम नदी में मंगलवार की सुबह यात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई. बतया जा रहा है कि नाव में स्कूली बच्चें समेत कुल 12 से ज्यादा लोग सवार थे.