Friday, Mar 29 2024 | Time 17:39 Hrs(IST)
 logo img
  • प्रभु येसु ने स्वम प्रेम, बलिदान और मृत्यु दें कर हमें सीख का संदेश दिया है: बिशप आनंद जोजो
  • बुंडू में मतदान केंद्र में चुनाव शांतिपूर्ण करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे: डीसी रांची
  • छात्रों ने लगाया JPSC प्रबंधक और राज्य सरकार पर JPSC परीक्षा में धांधली का आरोप
  • झुमरी तिलैया बाईपास में निर्माणाधीन फोरलेन से वायु प्रदूषण, सांस लेने में हो रही लोगों को परेशानी
  • मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बिजली खराब होने से मरीज और उनके परिजन काफी परेशान
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों का किया समीक्षा
  • बोकारो में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों की नकली शराब जब्त, 20 हजार लीटर स्प्रिट बरामद
  • पुरुलिया के बलरामपुर क्षेत्र की नाबालिग को आरपीएफ ने किया रेस्क्यू
  • सभी कोषांग चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों को समय रहते पूर्ण करें: डीसी, सिमडेगा
  • धर्म जाति की राजनीति करती है भाजपा और कांग्रेस: एनोस एक्का
  • जमशेदपुर के आजाद नगर में एमओ एकेडमी स्कूल की शिक्षक के फ्लैट में लगी आग, मची अफरा तफरी
  • रंका रघुनाथ अखाड़ा में रामनवमी पूजा महोत्सव मनाने को लेकर किया गया बैठक
झारखंड


G 20 : ब्राजील के डेलीगेट्स फिलेपी सिल्वा बेलुसी पहुंचे रांची, सांसद संजय सेठ ने किया स्वागत

G 20 : ब्राजील के डेलीगेट्स फिलेपी सिल्वा बेलुसी पहुंचे रांची, सांसद संजय सेठ ने किया स्वागत

न्यूज 11 भारत


रांची:  जी-20 में हिस्सा लेने ब्राजील के डेलीगेट्स फिलेपी सिल्वा बेलुसी मंगलवार रात रांची पहुंचे. यहां पंहुचने पर रांची के सांसद  संजय सेठ ने एयरपोर्ट पर ब्राजील के डेलीगेट्स का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया. बता दें मंगलवार रात से ही मेहमानों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है. वहीं अपने विदेशी मेहमानों के स्वागत हेतु झारखंड की राजधानी रांची दुल्हन की तरह सजकर तैयार है रांची.



साफ सफाई के साथ बेहद खूबसूरत दिख रही है रांची की सड़कें. वहीं सड़कों के स्ट्रीट लाइट खंभे पर लगाया गया देश का रंग. अपने देश के तीनों रंगों से सजा स्ट्रीट लाइट पोल बेहद ,खूबसूरती से जगमगा रहा है. मेहमानों का स्वागत राज्य के सीएम सांसद सहित सभी दर्जे के अधिकारी मिलकर कर रहें हैं.


सड़क किनारे दीवारों पर मधुबनी और सोहराई पेंटिंग की झलका रही है झारखंड की खूबसूरती. बात करे ट्रैफिक की तो ट्रैफिक और जिला प्रशासन के लोग सड़कों पर मुस्तैद है. G20 सम्मेलन को लेकर रांची वासियों में भी उत्साह चरम पर है. झारखंड की राजधानी रांची जी समिट को लेकर सज धज कर तैयार है. अपने खास मेहमानों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर अलग-अलग टीमें दिन भर तैनात रहेगी. एयरपोर्ट से मेहमानों को वीआईपी गेट से बाहर लाया जाएगा.


वहीं वीआईपी गेट के पास एक सुंदर स्टेज भी बनाया गया है जिस पर झारखंड  के लोक नृत्य कर मेहमानों का स्वागत किया जाएगा. इसके बाद लाइजनिंग अफसर अपने मेहमान को गाड़ी में बैठा कर होटल लाएंगे. इसके बाद दो मार्च को दिनभर रेडिसन ब्लू में साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर इन मेहमानों की बैठक होगी.

 

फिर दो मार्च की रात ग्रैंड डिनर रेडिसन ब्लू के बैंकट हॉल में होगा. इन सब कार्यक्रमों के बाद तीन मार्च की सुबह दो लग्जरियस बस में बैठाकर मेहमानों को पतरातू ले जाया जाएगा. दिनभर पतरातू में मेहमान वोटिंग करेंगे और शिल्पग्राम का आनंद लेंगे. तीन की शाम और चार मार्च को मेहमानों की वापसी होगी. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर 3 मार्च तक रांची में धारा 144 लागू रहेगी. 

 

मार्च के पहले हफ्ते की दो तारीख को होनेवाले जी-20 समिट की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है. ये सम्मेलन रांची के रेडिशन ब्लू होटल में होना है. मंगलवार से ही प्रतिनिधियों का आना शुरू हो जाएगा. वहीं इस बैठक में भाग लेनेवाले विदेशी प्रतिनिधियों में 21 के नाम सोमवार की शाम तक मिल चुका था. ऐसी संभावना है कि एक मार्च तक सूची में कुछ और विदेशी प्रतिनिधियों के नाम सम्मिलित हो. मालूम हो कि भारत ने कई देशों को अतिथि को इस बैठक के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के प्रतिनिधी भी शामिल है.

 


 

झारखंड सरकार ने इस सम्मेलन को लेकर काफी अच्छी तैयारी की है. वहीं जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा कड़े इंतजाम को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से चार आइपीएस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है, इनमें मो अर्शी, एच बिन जमां, एस जैन और पुष्कर शामिल हैं. इधर इस समिट को लेकर पुलिस मुख्यालय से रांची पुलिस को 700 अतिरिक्त बल दिये गये हैं, जिनमें 200 पुलिस अफसर व 500 जवान शामिल हैं.बात करें रांची की तो इस सतिट के लिए पूरे शहर को पिछले कई दिनों से सजाया जा रहा है. और अब लगभग ये तैयारी पूरी हो चुकी हैं. अतिथियों के मन में रांची की एक अच्छी इमेज बने इसका पूरा ख्याल रखा गया है. इसके तहत एयरपोर्ट से अरगोड़ा चौक होते हुए होटल रेडिशन ब्लू व होटल रेडिशन ब्लू से अरगोड़ा चौक होते हुए कांके रोड की विशेष साज-सज्जा की जा रही है.

 


 

मेन रोड पर लगे सभी बिजली के खंभों को रोप लाइट व नियोन लाइट से रोशन कर दिया गया है. शाम होते ही रांची की सड़कें रौशनी से जगमगा सी रही. इसके साथ ही पूरे शहर में कहीं गंदगी न दिखे, इसके लिए हर दिन दो बार कूड़े का उठाव किया जा रहा है. अतिथियों को रांची सुंदर लगे इसके लेकर डिवाइडरों पर आकर्षक फूलों के पौधे व गमले लगाये जा रहे हैं.
अधिक खबरें
चंद्रप्रकाश चौधरी होंगे गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार, AJSU पार्टी ने की घोषणा
मार्च 29, 2024 | 29 Mar 2024 | 3:57 AM

NDA गठबंधन में गिरिडीह की सीट AJSU के खाते में आई है. बता दे कि पार्टी ने घोषणा करते हुए चंद्रप्रकाश चौधरी को गिरिडीह लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. AJSU संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसले पर लगी मुहर.

छात्रों ने लगाया JPSC प्रबंधक और राज्य सरकार पर JPSC परीक्षा में धांधली का आरोप
मार्च 29, 2024 | 29 Mar 2024 | 3:25 PM

झारखंड में 17 मार्च को JPSC की परीक्षा आयोजित की गयी थी. पूरे राज्य इसके लिए में 834 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. लेकिन छात्रों ने जामताड़ा और चतरा में पेपर लीक और गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. आपको बता दें कि परीक्षा के दिन ही एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें ओएमआर सीट लेकर अभ्यर्थी बरामदे में बैठकर परीक्षा दे रहे हैं.

Weather Update: झारखंड में गर्मी देने लगी है दस्तक, राजधानी में 35 डिग्री पहुंचा तापमान
मार्च 29, 2024 | 29 Mar 2024 | 10:06 AM

झारखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. मार्च महीने के खत्म होते-होते अब रांची में भी गर्मी की शुरूआत लगभग शुरू हो गई है. झारखंड में भी मौसम ने अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं. रांची समेत कई जिलों में तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है.

झारखंड में 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 8:59 PM

झारखंड के लोकसभा सीटों को लेकर कांग्रेस, RJD और JMM ने समझौता कर लिया है सूत्रों की मने तो कांग्रेस 7 सीटों (रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, गोड्डा, खूंटी, धनबाद और चतरा) पर चुनाव लड़ेगी

राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा एनडीए : सुदेश महतो
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 7:12 PM

आज भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने आजसू पार्टी अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से उनके कांके रोड स्थित आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की