Friday, May 17 2024 | Time 02:55 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 25 हजार रुपए देनी होगी जमानत राशि, एससी व एसटी के प्रत्याशी को लगेंगे साढ़े 12 हजार रुपए

नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 25 हजार रुपए देनी होगी जमानत राशि, एससी व एसटी के प्रत्याशी को लगेंगे साढ़े 12 हजार रुपए

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत

जमशेदपुर/डेस्क:-
जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को नामांकन पत्र खरीदते समय 25 हजार रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी. अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के प्रत्याशी को 12500 रुपए की जमानत राशि जमा करनी होगी.  यह रकम वह नजारत में नकद जमा करेंगे. उम्मीदवार ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर सकते हैं. जो रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी उसका वेरिफिकेशन भी करना होगा. उम्मीदवार जमानत राशि चेक के तौर पर नहीं जमा कर सकते. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि नामांकन पत्र के चार्ज के लिए जल्द ही रकम निर्धारित कर ली जाएगी. यह रकम नाम मात्र की होगी. नामांकन पत्र के लिए ₹2 प्रति पेज या लगभग ₹10 का चार्ज लिया जाएगा.



सुबह 11:00 से दोपहर बाद 3:00 तक दाखिल होंगे नामांकन

डीसी अनन्य मित्तल ने शनिवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक मीटिंग की.  इस मीटिंग में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि जिला की नजारत शाखा से 29 अप्रैल से नामांकन पत्र मिलना शुरू हो जाएगा. नामांकन पत्र लेने और जमा करने की आखिरी तारीख 6 मई है. नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ अधिकतम पांच लोग निर्वाची अधिकारी सह उपायुक्त के चैंबर में प्रवेश कर सकेंगे. नामांकन पत्र लेने और जमा करने  का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक होगा.



जिला प्रशासन पेड न्यूज पर रख रहा नजर

डीसी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को पेड न्यूज के बारे में भी जानकारी दी. उन्हें बताया गया कि जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कोषांग के जरिए पेड न्यूज पर निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय है. सभी तरह के प्रचार प्रसार सामग्री का प्री सर्टिफिकेशन करते हुए लागत राशि को चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि वह आदर्श आचार संहिता का पालन करें. वरना कार्रवाई होगी. मीटिंग में डीडीसी मनीष कुमार परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम एसओआर महेंद्र कुमार, एनईपी के निदेशक अजय साव, उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी पंचानन उरांव आदि मौजूद रहे.

अधिक खबरें
उत्पाद विभाग ने हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी, जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:52 PM

उत्पाद विभाग ने सिटी एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर बिरसा नगर के हुरलंग में छापामारी कर दो अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त कर दी है. यहां से 9000 किलोग्राम जावा महुआ और 80 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है.

कोवाली पुलिस ने कसियाबेड़ा में छापामारी कर नष्ट की देसी महुआ शराब की भट्टी, 1000 लीटर देसी दारू ज़ब्त
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 10:14 PM

कोवाली पुलिस ने कसियाबेड़ा में छापामारी कर अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त की है. यह छापामारी बुधवार की रात की गई. इस छापामारी में मौके से 1000 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई. कोवाली थाना प्रभारी ने बताया कि महुआ शराब बना रहे लोग फरार हो गए. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, 19 मई को घाटशिला के मऊ भंडार में बिद्युत महतो के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 9:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) को सुबह साढ़े नौ बजे जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

बागबेड़ा में मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक ही गैंग के 6 अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर भेजा जेल
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 2:09 PM

बागबेड़ा में 2 मई को मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इन अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में डेविड टोप्पो, मोहम्मद चांद, बृजेश कुमार पांडे, अभिमन्यु सिंह, नीरज दुबे और सुनील रजक शामिल हैं. सुनील रजक को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य अपराधीयों को लकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कन्हैया सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गम्हरिया में हत्या की घटना को लेकर टाटा स्टील ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा उनके सुरक्षा कर्मियों ने किसी पर नहीं चलाई गोली
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 7:00 AM

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट के पास हुई हत्या के मामले में टाटा स्टील कंपनी का आधिकारिक बयान आ गया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाई ऐश डंपिंग यार्ड में कुछ अपुष्ट घटना की सूचना कंपनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी.