Friday, Mar 24 2023 | Time 23:50 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
  • धनबाद: घर पर गिरा आसमान में उड़ता ग्लाईडर, पायलट सहित दो घायल, मची अफरा-तफरी
  • सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
झारखंड


20 दिनों से है धानेश्वर महतो के शव को अपने वतन वापसी की प्रतीक्षा, ओमान में हुई थी मौत, सदमें में पूरा परिवार

20 दिनों से है धानेश्वर महतो के शव को अपने वतन वापसी की प्रतीक्षा, ओमान में हुई थी मौत, सदमें में पूरा परिवार

न्यूज11 भारत


रांची: गिरिडीह. बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा ग्राम निवासी खिरो महतो के 35 वर्षीय पुत्र धानेश्वर महतो की ओमान में मौत 20 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी शव भारत नहीं लाया जा सका हैं. जिसकी वजह से अब तक पूरा परिवार सदमे से गुजर रहा हैं. पति के शव को ओमान से मंगाने को लेकर पत्नी गीता देवी गुहार लगा रही हैं. मगर अभी तक शव नहीं लाया जा सका है.


अपनी पीड़ा बयां करते हुए पत्नी गीता देवी ने बताया कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए तीन महीने पूर्व पति धानेश्वर महतो काम करने के लिए ओमान गए थे. वहाँ एनसीसी कंपनी के पेटी में काम कर रहे अलक्रश कंपनी में कार्यरत थे मगर इसी बीच अचानक 28 दिसंबर 2022 को उनकी मौत का समाचार मिलने पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा.


ये भी पढ़ें- अलकतरा घोटाला: कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर की सात संपत्तियां जब्त, जानिए इडी की बड़ी कार्रवाई


पत्नी का कहना हैं कि मौत को लगभग 20 दिनों का समय बीतने को हैं अभी तक ओमान से उसके पति का शव यहां नहीं पहुंच सका है. शव का अंतिम संस्कार नहीं होने से परिवार के सदस्य परेशान हैं. उनके पुत्र साजन कुमार (12), कुंदन  कुमार(07) की लालन-पालन व पढाई लिखाई को लेकर काफी चिंतित हैं.


वहीं प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में हमेशा कार्य करने वाले समाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली का कहना हैं कि धानेश्वर महतो की मौत लगभग 20 दिनो से अधिक समय जाने के बाद भी शव नहीं आ सका हैं. जिससे उनकी मौत से आज पूरा परिवार सदमें में हैं और परिवार वाले काफी चिंतित हैं.


फिलहाल एक बूढे माता-पिता जिसका बेटा पहली उसकी नजरों से दूर हुआ और अब उसकी जिंदगी से दूर हो गया और आखिरी बार उसका चेहरा भी देखने को नहीं को मिल रहा हैं. उस माता पिता पर क्या बीत रही होगी ये तो सभी लोग जान सकते हैं. इसलिए सरकार से निवेदन करना चाहूँगा कि धानेश्वर महतो का शव ओमान से उचित मुआवजे के साथ जल्द भारत वापस लाया जाय. ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके.

अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.