Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:38 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


झारखंड में H3N2 वायरस के पहले मरीज की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

झारखंड में H3N2 वायरस के पहले मरीज की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

न्यूज11 भारत


रांची: पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग इंफ्लूएंजा के नए वेरिएंट H3N2 वायरस को लेकर लोगों के बीच एडवाईजरी जारी कर रहा है.  वहीं अब झारखंड के जमशेदपुर में  H3N2 वायरस से संक्रमित एक महिला मरीज की पुष्टि हो गयी है.  बता दें H3N2वायरस का यह पहला मामला जमशेदपुर में मिला है इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने की है.

 

वहीं संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद मरीज को टीएमएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इधर  इस केस के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट मोड में है. बता दें सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी कर एहतियात बरतने का कठोर निर्देश दिया गया है. इधर इस संक्रमण पर बात करते हुए अस्पताल केसिविल सर्जन जुझार मांझी ने बताया कि H3N2वायरस के संभावित लक्षण वाले अब तक 22 मरीजों का सैंपल जांच के लिए माइक्रो वायरोलॉजी डिपार्टमेंट को भेजा गया था, उन सैम्पल्स में एक महिला मरीज में  H3N2वायरस की पुष्टि हो गयी है.

 

बता दें इस महिला की उम्र 68 वर्ष है तथा महिला साकची की रहने वाली है. साथ ही डॉक्टर मांझी ने  बताया कि उक्त मरीज को टीएमएच में अलग बने आइसोलेशन वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही वहीं अन्य मरीजों को संभावित एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. लोगों में संक्रमण फैलने और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग फिलहाल महिला की ट्रैवलिंग हिस्ट्री जानने का प्रयास कर रही है.

 


 

वहीं डॉक्टर मांझी ने बताया कि  H3N2वायरस को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही एडवाइजरी कर चुकी है. बताते चलें जिले के सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों को संभावित लक्षण वाले मरीजों का सैंपल लेने का निर्देश दिया गया है. वहीं सर्दी, जुकाम, गले में खराश, बुखार आदि के लक्षण पर मरीज की जांच की जा रही है.

 

शहर के बड़े अस्पतालों में सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है. बता दें H3N2 के लक्षण है खांसी, नाक बहना या बंद नाक, गला खराब होना, सिर दर्द, शारीरिक दर्द, बुखार, ठंड लगना, थकान, दस्त, उल्टी . ऐसे किसी भी लक्षण प्रकट होने पर तुरंत निकट के स्वास्थ्य केंद्र जाकर परामर्श लेना चाहिए.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.