Saturday, Mar 25 2023 | Time 01:34 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
टेक वर्ल्ड


इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज, न्यूजीलैंड को धूल चटाने के लिए टीम तैयार

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज, न्यूजीलैंड को धूल चटाने के लिए टीम तैयार
न्यूज11 भारत




रांचीः न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आज (27 जनवरी) होने वाली है. खेल की सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. दोनों टीमों के सीरीज का यह महामुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. बता दें, इस मैच से पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन दिवसीय वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. 

 

टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार

बता दें, रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चलने वाले इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मैच से बाहर रखा गया है. यानी इन खिलाड़ियों के टी20 सीरीज में आराम दिया गया है. वहीं, इनके टीम में गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी मैच में धमाल मचाने को तैयार है. जिसमें प्लेयर कप्तान हार्दिक पंड्या, नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शुभमन शामिल है. 

 

तीन मैचों की टी20 सीरीज में कमान संभाल रहे तेज गेंदबाजी और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ गेंद और बल्ले से धमाल मचाने को तैयार नजर आ रहे है. बता दें, पंड्या मिडिल ऑर्डर में बैटिंग लाइनअप को मजबूती देते नजर आते हैं. जबकि गेंदबाजी में पहला ओवर करने की काबिलियत भी रखते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में पंड्या ने एक फिफ्टी जमाई थी. जिसमें उसने कुल 4 विकेट लिए थे. 

 


 

कीवी गेंदबाजों की धुलाई कर सकते है दो ये बल्लेबाज 

आपको बता दें, इससे पहले टीम न्यूजीलैंड के साथ खेले गए वनडे सीरीज के तीन मैचों में टीम इंडिया के शुभमन गिल ने सबसे अधिक रन 360 बनाए थे. गिल ने इस सीरीज के पहले मैच में डबल सेंचुरी और आखिरी मैच शानदार शतक जमाया था. माना जा रहा है कि गिल अपने इस फॉर्म को टी20 मैच में भी बरकरार करना पसंद करेंगे. वहीं इस खिलाड़ी के बाद मिडिल ऑर्डर में टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव आएंगे. 

 


 

हालांकि सूर्याकुमार वनडे सीरीज कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सकें थे, लेकिन टी20 में उनका चलता है. उन्होंने साल 2023 की शुरुआत सीरीज में शतक के साथ ही की थी. बता दें, सूर्याकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में शतक जमाया था. इसलिए कहा जा रहा है कि अब वे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुलाई के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे है.   

 

टी20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम

 

टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, शिवम मावी, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ. 

 

न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, फिन एलेन, जैकब डफी, बेन लिस्टर, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, हेनरी शिपले, डेवोन कॉन्वे, माइकल रिपन, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर. 
अधिक खबरें
WhatsApp ला रहा है तगड़ा फीचर, अब अपना Voice नोट भी पोस्ट कर सकेंगे यूजर्स
फरवरी 08, 2023 | 08 Feb 2023 | 6:45 PM

आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो वॉट्सऐप यूज ना करता हो. अगर बात करें इसके यूजर की तो पूरी दुनिया में वॉट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है. जिसके माध्यम लोग आसानी से एक-दूसरे से बात करते है. बीच-बीच में वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है. हाल ही में WhatsApp ने एक और नया ऑप्शन जोड़ा है. हालांकि इसे अभी चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है.

सुबह खाली पेट गुनगुने पानी पीने से होते हैं, कई तरह के फायदे
फरवरी 08, 2023 | 08 Feb 2023 | 6:25 AM

जैसा की हम जानते है की पानी हमारे बॉडी के लिए कितना फायदेमंद है. हमारे बॉडी को जितना पोषण तत्वों की जरुरत है. उससे अधिक हमारी बॉडी को पानी की जरुरत होती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो, हर एक व्यक्ति को हर दिन कम से कम 8लीटर पानी पीना चाहिए. अगर हम पानी सही समय पे पीते है तो इससे हम कई तरह की बीमारियों से दूर रहेगें.

टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- षड्यंत्र रच रही टीम इंडिया, जानें वजह
फरवरी 08, 2023 | 08 Feb 2023 | 2:04 PM

कल यानी 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. दोनों टीम के बीच नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही दोनों टीमों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. खबर के मुताबिक, पिच को लेकर टीम के खिलाड़ियों के बयान सामने आए थे. अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारत पर आरोप लगाने शुरू कर दिए है.

आज से शुरू हुआ वैलेंटाइन वीक, जानें किस दिन मनेगा कौन सा डे, देखें लिस्ट
फरवरी 07, 2023 | 07 Feb 2023 | 7:17 PM

आज से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. बता दें, आज रोज डे है. और आज के दिन से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. यह सात फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है. बता दें, प्यार के इस सप्ताह को पूरी दुनिया सेलिब्रेट करता है. और हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के रुप में एक-दूजे को प्यार करने वाले कपल सेलिब्रेट करते है.

तुर्की में तबाही! 5600 इमारतें जमींदोज, अबतक 4000 लोगों की मौत, भारत समेत कई देशों ने भेजी मदद
फरवरी 07, 2023 | 07 Feb 2023 | 5:22 AM

7.8 की तीव्रता से तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में आए भूकंप ने हजारों लोगों की जिदंगी पलभर में ली. इस आपदा से दोनों देशों में अबतक 4 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस मुश्किल घड़ी में मदद का भरोसा दिया है. भारत ने तुर्की के लिए मदद भी भेजी है. भारत ने तुर्की में राहत और बचाव कार्य के लिए अपनी तरफ से एनडीआरएफ की टीम को भेज दिया है