Friday, Sep 29 2023 | Time 11:35 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार, वज्रपात की भी संभावना
  • बिरसा चौक के महतो होटल में अगलगी, कई सामान जलकर खाक
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया अंदाज पहुंचे कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट, बढ़ई के साथ किया काम
  • रांची के बुढ़मू में अपराधियों ने अवैध बालू से लदे हाइवा को जलाया
  • जामताड़ा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ ड्रग सप्लायर को किया गिरफ्तार
  • ATS की कार्रवाई, 5 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
  • पंडरा गोलीकांड: 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने मनीष के सिर से निकाली गोली
टेक वर्ल्ड


इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज, न्यूजीलैंड को धूल चटाने के लिए टीम तैयार

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच आज, न्यूजीलैंड को धूल चटाने के लिए टीम तैयार
न्यूज11 भारत




रांचीः न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज आज (27 जनवरी) होने वाली है. खेल की सारी तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. दोनों टीमों के सीरीज का यह महामुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. बता दें, इस मैच से पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में तीन दिवसीय वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. 

 

टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी धमाल मचाने को तैयार

बता दें, रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चलने वाले इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मैच से बाहर रखा गया है. यानी इन खिलाड़ियों के टी20 सीरीज में आराम दिया गया है. वहीं, इनके टीम में गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के 5 खिलाड़ी मैच में धमाल मचाने को तैयार है. जिसमें प्लेयर कप्तान हार्दिक पंड्या, नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और शुभमन शामिल है. 

 

तीन मैचों की टी20 सीरीज में कमान संभाल रहे तेज गेंदबाजी और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ गेंद और बल्ले से धमाल मचाने को तैयार नजर आ रहे है. बता दें, पंड्या मिडिल ऑर्डर में बैटिंग लाइनअप को मजबूती देते नजर आते हैं. जबकि गेंदबाजी में पहला ओवर करने की काबिलियत भी रखते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीन मैचों में पंड्या ने एक फिफ्टी जमाई थी. जिसमें उसने कुल 4 विकेट लिए थे. 

 


 

कीवी गेंदबाजों की धुलाई कर सकते है दो ये बल्लेबाज 

आपको बता दें, इससे पहले टीम न्यूजीलैंड के साथ खेले गए वनडे सीरीज के तीन मैचों में टीम इंडिया के शुभमन गिल ने सबसे अधिक रन 360 बनाए थे. गिल ने इस सीरीज के पहले मैच में डबल सेंचुरी और आखिरी मैच शानदार शतक जमाया था. माना जा रहा है कि गिल अपने इस फॉर्म को टी20 मैच में भी बरकरार करना पसंद करेंगे. वहीं इस खिलाड़ी के बाद मिडिल ऑर्डर में टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव आएंगे. 

 


 

हालांकि सूर्याकुमार वनडे सीरीज कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सकें थे, लेकिन टी20 में उनका चलता है. उन्होंने साल 2023 की शुरुआत सीरीज में शतक के साथ ही की थी. बता दें, सूर्याकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में शतक जमाया था. इसलिए कहा जा रहा है कि अब वे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धुलाई के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे है.   

 

टी20 मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम

 

टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, शिवम मावी, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ. 

 

न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), मार्क चैपमैन, फिन एलेन, जैकब डफी, बेन लिस्टर, माइकल ब्रेसवेल, डेन क्लीवर, हेनरी शिपले, डेवोन कॉन्वे, माइकल रिपन, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर. 
अधिक खबरें
मणिपुर हिंसा को लेकर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से की अपील
जुलाई 18, 2023 | 18 Jul 2023 | 5:01 AM

पिछले 3 महीने से मणिपुर में हिंसा देखने को मिल रहा है. वहां दो समुदाय कुकी और मैतेई के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं. हिंसा में अब तक 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

रांची में मिला समुद्र मंथन के अवशेष! देखें Video
जून 23, 2023 | 23 Jun 2023 | 8:16 AM

कल्पतरु वृक्ष स्वर्ग का एक विशेष वृक्ष है. वेद और पुराणों में इसका उल्लेख मिलता है. इधर, राजधानी रांची के डोरंडा में भी 3 कल्पतरु वृक्ष मौजूद है जिसका पेड़ और उसका फल इन दिनों फिर से काफी चर्चों में है. दरअसल, ताजा रिसर्च में कल्पतरु पेड़ के बारे में कई दिलचस्प तथ्य सामने आए हैं.

तूफान के बीच 50 मिनट तक लगातार गिरती रही
जून 21, 2023 | 21 Jun 2023 | 4:49 AM

मौसम जब भी खराब होता है, असमान में अक्सर बिजली देखने को मिलता है. और हमेशा कही न कही बिजली भी गिरते ही रहती है. लकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिस पर विश्वाश करना बहुत ही मुस्किल है. तुर्की के तटीय शहर मुदान्या में 16 जून 2023 को मौसम खराब हुआ.

आखिर कैसे आठवीं पास ट्रक के खलासी  ने पूर्व GM के अकाउंट से निकले 2.49 लाख
जून 21, 2023 | 21 Jun 2023 | 2:49 AM

झारखंड के देवघर के रहने वाले आठवी पास ट्रक के खलासी ने पूर्व GM को RUST DESK APPLICATION DOWNLOAD करने के बाद लगभग ढाई लाख रुपए का चुना लगा दिया. पूरे मामले का खुलासा करते हुए सीआईडी ने दो साइबर अपराधी को देवघर से गिरफ्तार किया है.

Byju's ने 1000 कर्मचारियों को बाहर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जानिए क्या है वजह
जून 20, 2023 | 20 Jun 2023 | 5:29 PM

9,800 करोड़ रुपये के कर्ज को लेकर भारी संकट का सामना कर रही एडटेक कंपनी बायजू () में छंटनी का नया दौर शुरू हो चुका है. कंपनी ने करीब 1,000 स्थायी कर्मियों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस बार ट्रेनिंग, सेल्स, फाइनेंस और लॉजिस्टिक जैसे डिपार्टमेंट्स में कटौती कर रही है.