न्यूज11 भारत
रांची: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के साहस इस कदर बढ़ गए है कि वो किसी भी वारदात को धड़ल्ले से अंजाम देने से बाज नहीं आ रहें. हालात ये है कि उत्तर प्रदेश में सड़कों पर बेखौफ अपराधियों ने राहगिरों का आना जाना मुश्किल कर दिया है. बता दें कि बुलंदशहर के निवासी वीरेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बीते बुधवार की देर रात वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से चक्रसेनपुर के रास्ते अपने गांव लौट रहे थे, तभी लोहारली टोल प्लाजा के पास तीन बाइक पर सवार होकर आए छह नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें बीच रस्ते में रोक लिया.
इसके बाद गौतम बुद्ध नगर जिले में बदमाशों ने पहले तो उन चारों के साथ लूटपाट और मारपीट की. इसके उपरांत चारों को निर्वस्त्र कर निकट के पेड़ से बांध दिया और फरार हो गए. इसके बाद पेड़ से बांधे गए पीड़ीत लोगों की शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने उन्हें पेड़ से खोला और पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उन चारों को लेकर थाने चली गई. बताते चलें कि पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, थाना दादरी क्षेत्र के कोट चौकी के पास हथियार बंद छह बदमाशों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे चार लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया.
उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पीड़ितों से 28 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड लूट लिया और मोबाइल भुगतान ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि सड़क लुटेरों ने पिस्टल के बल पर उनके साथ मारपीट और लूटपाट की.
बताया कि इसी दौरान सिकंदराबाद के गांव मंडप्पा निवासी मोनू और उसका भाई बाइक से बसंतपुर से अपने गांव लौट रहे थे. उन्हें भी बदमाशों ने पकड़ लिया और मारपीट कर उनके कपड़े उतार कर पेड़ से बांध दिया और लूटपाट की. प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.