Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


साली से छेड़खानी पर ससुर ने उतारा था मौत के घाट, जानिए टुकड़ो में बंटे कंकाल की कहानी

साली से छेड़खानी पर ससुर ने उतारा था मौत के घाट, जानिए टुकड़ो में बंटे कंकाल की कहानी

न्यूज11 भारत 


रांची:  बीते दिनों  रीवा के मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरगढ़ पहाड़ में मिले युवक के नर कंकाल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से हुए पूछताछ में जो बात सामने निकल कर आई वो बेहद चौंकाने वाली है. पूछताछ में यह बात स्पष्ट हुई कि मृतक युवक का अपनी साली के साथ अवैध संबंध था. एक बार मृतक के सालों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसके बाद गुस्से में ससुर ने ही गांव वालों के संग मिलकर दामाद को मौत के घाट उतार दिया था.

 

हत्या कर शव को जंगल में छुपाया

 

हत्या के बाद मृतक के शव को जंगलों में फेंक दिया गया था जहां पर बाद में साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपियों ने हत्या के 4 महीने बाद कंकाल में तब्दील हुए शरीर के अलग-अलग टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों में छिपा दिया था जिसका आज खुलासा किया गया है. दरअसल हनुमना थाना क्षेत्र स्थित जड़कुड गांव का रहने वाला 27 वर्षीय युवक राम सुहावन गोड विगत एक वर्ष से अपनी पत्नी के साथ ससुराल में रह रहा था. इस बीच उसका अपनी साली के साथ प्रेम संबंध बन गया.

 

एक दिन गांव के कुछ लोगों के साथ मृतक ने दारू पार्टी की तथा शराब पीने के बाद रात में वह साली के पास गया तभी दोनों को लड़की के मौसेरे भाई ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा. इसके कारण मृतक और लड़की के भाई के बीच में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और मृतक के ससुर ने आकर उसकी पिटाई शुरु कर दी जिसके बाद गांव के कुछ लोग एकत्रित हो गए और सबने मृतक को पीटना शुरू कर दिया. भागते हुए वह जंगलों में पहुंच गया जहां पर उसका पीछा कर रहे लोगों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया तथा उसके शव को वहीं आसपास की पहाड़ी में छिपाकर घर आ गए. 

 


 

बेटे की खोज में पहुंचे पिता और मिला पुत्र का कंकाल

 

घटना के बाद जब मृतक रामसुहावन गोड की पत्नी ने अपने पिता से पति की जानकारी मांगी तो उसके पिता ने हत्या की वारदात को छिपा लिया और अपनी बेटी से यह कह कर बात को टाल दिया की वह अपने घर चला गया. इधर रामसुहावन गोड के परिजन काफी लंबे समय से बेटे की कोई जानकारी न मिलने के कारण चिंतित हो गए और उसकी तलाश में निकल उसके ससुराल पहुंचे.

 

रामसुहावन के पिता जब उसके ससुराल पहुंचे तो वहां पर उन्हे जानकारी मिली की चार महीने पहले ही वह अपने घर चला गया है. यहां के लोगों की बात पर पिता को शंका हुई , तब पिता ने  बेटे की खोजबीन शुरू कर दी जिस पर पहाड़ी जंगल में एक नर कंकाल मिलने की उन्हे सूचना मिली.

 

सभी ने जब पास जाकर देखा तो वह कंकाल उनके ही बेटे की थी. बताया जा रहा है कि राम सुहावन गौड़ के पिता जब घटनास्थल पहुंचे तो उन्होंने उसके शरीर में मिले ब्रेसलेट और हाथों में बंधी राखी से उसकी पहचान की, जिसके बाद पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि मृतक ने घटना से पूर्व अपनी साली के साथ छेड़खानी की थी जिससे नाराज होकर मृतक के ससुर ने लड़की के मौसेरे भाइयों और कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था.

 

जब पुलिस ने कंकाल की तलाश की तो तकरीबन आधा किलोमीटर के एरिया में कंकाल बनी शरीर के अलग-अलग हिस्से मिले हैं. पहुंची पुलिस की टीम ने जांच करते हुए आरोपियों की तह तक जाने का प्रयास शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया और हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया

 

अधिक खबरें
डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.

बारात निकालने की थी तैयारी, हल्दी-मेहंदी की रस्म भी हो गई थी पूरी, कानूनी तौर पर दुल्हे की उम्र कम, रोकी गई शादी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 2:23 PM

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला में प्रशासन एक बाल विवाह रुकवाने में सफल रही. नाबालिग दूल्हे की बारात मुंगेली जिला जाने को तैयार थी.

अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 11:28 AM

देश में आज शुक्रवार से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है. इसके साथ ही देशभर में चुनाव का महापर्व शुरू हो गया है.

खुशखबरी ! अब झारखंड से साउथ इंडिया का सफर होगा आसान, देखें ट्रेनों की सूचि और टाइम और रूट
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 8:42 AM

झारखंड से साउथ की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर समाने आई है. बात दें, ट्रेनों में सफर करने वालों के संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद के साथ रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो.

कोर्ट में ED का दावाः मेडिकल बेल के लिए आम, मिठाई और आलू-पूड़ी खा रहें अरविंद केजरीवाल
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 5:40 PM

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम अपने नियमित डॉक्टरों से सलाह लेने की याचिका दायर की थी जिसपर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई की.