न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में महिला की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है. एक महिला पर युवक ने जानलेवा हमला कर दिया. दरअसल महिला जन्माष्टमी मेला देखकर लौट रही जिस वक्त उस पर यह हमला किया गया. यह घटना शुक्रवार रात दस बजे के करीब की है. वहां से गुजर रहे लोगों ने महिला को घायलावस्था में चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल महिला का प्राथमिक उपचार किया गया. इस हमले में महिला को गंभीर चोट लगी है. महिला का सर फट गया है और शरीर के कई हिस्सों में भी चोट आई है. घायल महिला का नाम सरस्वती नाग है.
अचानक से हमलावर ने किया हमला, राहगीरों ने बचाई जान
महिला अपने परिवार और बच्चों के साथ जन्माष्टमी मेला देखकर लौट रही थी. इसी दौरान पश्चिम रेलवे केबिन के पास उस पर हमला कर दिया गया. हमला बनालता गांव निवासी चितरंजन प्रधान ने किया. उसने महिला को रेल पटरी पर पटक-पटक कर लात घूंसों से मारा. मारपीट से महिला बदहवास हो गयी. वहीं साथ में मौजूद दो महिला और बच्चे भी सहम गए. इस बीच चितरंजन प्रधान महिला को जान से मारने के लिए धारदार चाकू से हमला करने लगा. जिसके बाद पास से गुजर रहे युवकों ने उसे पकड़ लिया और किसी तरह महिला की जान बचायी. हमलावर चितरंजन प्रधान पंप रोड के पास ही एक कुरियर कंपनी में कुरियर बॉय का काम करता है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.