Friday, Mar 24 2023 | Time 23:44 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • राहुल गांधी हुए संसद से अयोग्य घोषित, सचिवालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
  • धनबाद: घर पर गिरा आसमान में उड़ता ग्लाईडर, पायलट सहित दो घायल, मची अफरा-तफरी
  • सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
झारखंड


मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, झूठी और विवादास्पद खबरें फैलाने का लगा है आरोप

मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, झूठी और विवादास्पद खबरें फैलाने का लगा है आरोप

न्यूज11 भारत


रांची: आज के डिजिटल वर्ल्ड में सोशल मीडीया का अपना ही एक अलग महत्व है. इंटरनेट क्रांति ने जहां कई मामलों में लोगों का जीवन आसान कर दिया है तो वहीं कई बार इसके दुरुपयोग से समाज और लोगों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. ऐसे ही एक मामले में बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर कुर्की का आदेश लेकर पुलिस पहुंच गयी.

 

बता दें कि मनीष कश्यप एक फेमस यूट्यूबर हैं. सोशल मीडीया पर इनके वीडियोज काफी वायरल होते रहते हैं. मनीष के अपने वीडियो को लेकर ये लोगों के बीच खासा चर्चा में भी रहते हैं. बता दें यूट्यूबर मनीष कश्यप पर झूठी और विवादास्पद खबरें फैलाने का आरोप लगा है. मनीष के खिलाफ ये आरोप उनके सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लगे हैं जिसमें उन्होंने दावा किया था कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले किए जा रहे हैं और इन हमलों की वजह से दो की मौत भी हो गई है.

 

जानकारी दे दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि ऐसे संवेदनशील मामल को लेकर इनकी पोस्ट के बाद से ही माहौल गर्माने लगा था. इसके बाद बात इतनी बढ़ गयी कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश तक दे दिए थे. इसके बाद जब तमिलनाडु में जांच के बाद पाया गया कि बिहार के मजदूरों के साथ इस तरह की कोई घटना ही नहीं हुई है तो मनीष कश्यप के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने के आरोप में मामला दर्ज हुआ.

 


 

वहीं बिहार की पुलिस ने कई बार यूट्यूबर को पूछताछ के लिए बुलवाया लेकिन जब वो पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती करने के आदेश दे दिए गए. अब खबर है कि कुर्की का आदेश जारी होने के बाद मनीष कश्यप ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया है. इधर बिहार पुलिस ने भी ट्वीट कर यूट्यूबर मनीष के सरेंडर किए जाने की जानकारी दी गई है. बता दें मनीष कश्यप ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में आकर आत्मसमर्पण किया है.

 

बताते चलें कि झूठी खबरें फैलाने के आरोपों में घिरे यूट्यूबर मनीष कश्यप का जन्म 9 मार्च 1991 को बिहार के पश्चिम चंपारण के डुमरी महनवा गांव में हुआ था. बहुत कम लोगों को मालूम है कि मनीष कश्यप का असली नाम  त्रिपुरारी कुमार तिवारी  है. मनीष गांव से ही शुरुआती शिक्षा करने के बाद 2009 में उन्होंने 12 वीं की. आगे की पढ़ाई उन्होंने महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल कर साल 2016 में पुणे की सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में BE किया.

 

सिविल इंजीनियरिंग के बाद ही उन्होंने यूट्यूब पर आने का फैसला लिया. बता दें यूट्यूब पर आने के बाद वो चर्चा में भी रहे और एक अच्छी खासी फैन फॉलोविंग भी इन्होने तैयार किया. मनीष ने भारतीय राजनीति में भ्ज्ञी किस्मत आजमाया है बता दें मनीष कश्यप ने साल 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. मनीष कश्यप की मां एक गृहणी हैं जबकि उनके पिता उदित कुमार तिवारी भारतीय सेना में रह चुके हैं.
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.