Monday, May 6 2024 | Time 16:30 Hrs(IST)
 logo img
  • Weather Update: अगले 7 दिनों तक राज्यों में होगी बारिश, ALERT जारी, जानें अपने शहर का हाल
  • कंगना रनौत का बड़ा ऐलान, चुनाव जीती तो Bollywood से लेंगी संन्यास
  • कंगना रनौत का बड़ा ऐलान, चुनाव जीती तो Bollywood से लेंगी संन्यास
  • इस नियम को लागू कर बढ़ा सकते हैं मतदान प्रतिशत, इन सारे देशों में है लागू
  • इस नियम को लागू कर बढ़ा सकते हैं मतदान प्रतिशत, इन सारे देशों में है लागू
  • ED Action in Ranchi: जानिए कौन हैं आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल
  • ED Action in Ranchi: जानिए कौन हैं आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल
  • हजारीबागः ढकनी तालाब और कब्रिस्तान में अतिक्रमण की वास्तविकता जानने पहुंची हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय टीम
  • यशस्विनी सहाय के नामांकन में इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता रांची रवाना
  • हजारीबाग लोकसभा : भाजपा प्रत्याशी ने 70 दिनों में नाप दिये हजारों किमी, 1600 गांवों के लोगों से साध लिया संपर्क
  • हजारीबाग लोकसभा : भाजपा प्रत्याशी ने 70 दिनों में नाप दिये हजारों किमी, 1600 गांवों के लोगों से साध लिया संपर्क
  • Aadhaar Card Update: आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने का आखिरी मौका, जानें कब है लास्ट डेट
  • पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने BJP में की घर वापसी
  • बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र बना लोकसभा जाने का गेटवे, विद्युत के बाद अब समीर कतार में
  • बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र बना लोकसभा जाने का गेटवे, विद्युत के बाद अब समीर कतार में
झारखंड » गढ़वा


वनांचल डेंटल कॉलेज में नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजन

वनांचल डेंटल कॉलेज में नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया आयोजन

अरुण कुमार यादव/न्यूज़11 भारत

गढ़वा/डेस्क:-
वनांचल डेंटल कॉलेज में नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह ने छात्रों से नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता विषय पर विशेष रूप से सक्रिय संवाद किया तथा मतदान क्यों जरूरी है, विषय पर परिचर्चा भी किया. जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने विचार रखें. सिया जानकी सिंह ने बताया कि मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है. मतदान से ही तय होता है कि हमारे क्षेत्र के नागरिक देश के प्रति कितने जिम्मेदार एवं जागरूक हैं. यदि हम खुद मतदान नहीं करते तो हमारा कोई अधिकार नहीं बनता कि हम किसी के कार्यकलाप पर उंगली उठाएं. कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनर नितिन कुमार के द्वारा ईवीएम एवं वीवीपीएटी के बारे में मुख्य रूप से बताया गया कि कैसे ईवीएम द्वारा मतदान करने से एवं वीवीपीएटी के आ  जाने से हमारी मतदान की प्रक्रिया पूर्णतः सहज़, पारदर्शी एवं विश्वसनीय हो गयी है. नैतिक मतदान ही मजबूत लोकतंत्र की धुरी है. अतः उपस्थित सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बगैर बिना किसी भय अथवा दबाव के नैतिक रूप से 13 मई 2024 को मतदान कर अपने देश के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक होने का कर्तव्य अवश्य निभाएं. उपस्थित सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह के एप्पस जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाने में सहायक हैं, के बारे में जानकारी भी विस्तृत रूप से दी गई. खासकर सी-विजिल एप्प जो निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया गया है, किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर करवाई करने में काफी सहायक है. अगर आपके क्षेत्र में कोई भी राजनीतिक व्यक्ति किसी भी प्रकार का भय किसी मतदाता को दिखाता है या किसी भी प्रकार का प्रलोभन देता है तो ऐसे में सी-विजिल एप्प के माध्यम से उक्त व्यक्ति का वीडियो बनाकर  तुरंत अपलोड करना है. यहाँ महत्वपूर्ण बात यह है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा. साथ ही सक्षम एप्प एक ऐसा एप्प है कि  अगर कोई पूर्णतः दिव्यांग या बुजुर्ग व्यक्ति है एवं वह मतदान केंद्र पर आकर मतदान करने की स्थिति में नहीं है, तो ऐसी परिस्थिति में सक्षम एप्प के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों की पूर्ण जानकारी अपलोड कर देने से उनके मतदान की व्यवस्था बूथ लेवल कर्मचारियों के द्वारा कर दी जाएगी. एक और एप्प वोटर हेल्पलाइन एप्प है जो मतदाताओं को मतदान सूची में अपना क्रम संख्या देखने में सहायक है. जिससे मतदाता लम्बी लाइन लगाकर मतदाता सूची में अपना नाम एवं क्रम खोजने के परेशानी से निजात पा सकते हैं. आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ पत्र के माध्यम से 13 मई 2024 को होने वाले मतदान में अवश्य हिस्सा लेने एवं नैतिक रूप से मतदान कर जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया.मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने एवं 13 मई 2024 को मतदान केंद्र तक लाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग गढ़वा की ओर से जिले में विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. इसी क्रम में कल दिनांक- 19-04-2024 को भी सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज में भी स्वीप के तहत कार्यशाला आयोजित कर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गढ़वा जिले के पदुमलाल पुरुषोत्तम कुमार कपड़ा दुकान द्वारा भी सराहनीय पहल की गई है. उन्होंने अपने झोले  पर "मतदान का पर्व देश का गर्व मतदान अवश्य करें आदि स्लोगन छपवाया है. इसी प्रकार की छपाई वाले झोले में वे अपने ग्राहकों को सामान दे रहे हैं. पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिला प्रशासन का सहयोग करने हेतु उनके द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. उक्त मौके पर मास्टर ट्रेनर नितिन कुमार तिवारी, प्रेम कुमार तिवारी, सुनील कुमार तिवारी एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

अधिक खबरें
मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ 85 प्लस के वृद्ध एवं दिव्यांग मतदातओं के घर जाकर कराया जा रहा होम वोटिंग
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 9:51 PM

गढ़वा में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर 85 प्लस के वृद्ध मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने में असमर्थ है, वैसे मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है.

सोशल मीडिया कैम्पेन में जिलावासी अवश्य लें भाग, बैठक कर उप विकास आयुक्त गढ़वा ने किया अपील
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 9:45 PM

लोकसभा आम चुनाव 2024 को हम लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मना रहे हैं। इसे लेकर मतदातओं को जागरूक करने हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उप विकास आयुक्त गढ़वा पशुपतिनाथ मिश्रा की अध्यक्षता में सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट आइकन, एनसीसी, एनएसएस, एफपीओ, कर्मचारी संघ, JSLPS, हेल्थ विभाग, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग के प्रतिनिधियों संग बैठक किया गया

साढ़े चार साल में गढ़वा झारखंड का नंबर वन विधानसभा क्षेत्र बन गया है : मंत्री मिथिलेश
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:38 AM

गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर शनिवार को झामुमो गढ़वा प्रखंड के बूथ एवं पंचायत प्रभारियों का प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन किया गया.

दो मुखिया सहित दो दर्जन से अधिक लोग भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:43 PM

गढ़वा के दो मुखिया सहित दो दर्जन से अधिक लोगों ने भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. शनिवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

अबकी बार जनता भाजपा को करेगी तड़िपार: मिथिलेश ठाकुर
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:35 PM

झामुमो के केंद्रीय महासचिव मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि भाजपा अबकी बार चार सौ पार नहीं करेगी. बल्कि अबकी बार जनता भाजपा को तड़िपार करेगी. आगामी चार जून प्रधानमंत्री मोदी जी की तानाशाही का अंतिम दिन साबित होगा.