Friday, Apr 26 2024 | Time 02:17 Hrs(IST)
 logo img
टेक वर्ल्ड


Elon Musk का हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट वायरल! जानें क्या है पूरा मामला

Twitter के टेकऑवर करने के बाद फिर से सुर्खियों में आए Elon Musk
Elon Musk का हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट वायरल! जानें क्या है पूरा मामला

न्यूज11 भारत





रांचीः Twitter के बॉस एलन मस्क कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए है. Twitter Deal के फाइनल होते ही एलन मस्क ने कंपनी से कर्मचारियों की छांटनी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि मस्क Twitter कंपनी को एक प्रॉफिटेबल कंपनी बनाना चाहते है. और इसके लिए वे एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले सकते है. अब एलन मस्क को लेकर एक नया मामला सामने आया है जिसके बाद वे फिर से सुर्खियों में आ गए है. दरअसल यह मामला Elon Musk के ट्विटर अकाउंट से संबंधित है. 

 

दरअसल, एलन मस्क की अकाउंट से भोजपुरी और हिंदी से लगातार ट्वीट हो रहे है, इस वजह से लोग चकित हो गए है कि एलन मस्क ने भोजपुरी और हिंदी कब सीख ली. कि ट्वीटर के बॉस बनते ही हिंदी में ट्वीट कर रहे इतना ही नहीं भोजपुरी में गाना भी ट्वीट करने लगे. कई लोग सोच रहे कि कहीं एलन मस्क का ट्वीटर अकाउंट किसी ने हैक तो नहीं कर लिया. हालांकि लोगों के दिमाग में इन सवालों का आना लाजमी है क्योंकि उनके अकाउंट से भोजपुरी और हिंदी में ट्वीट हो रहे है.

 


 

बता दें, दरअसल यह कंफ्यूजन लोगों को इसलिए हो रहा है क्योंकि एक ट्वीटर यूजर iawoolford ने अपनी ट्विटर यूजर आईडी का नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया है. बताया जा रहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के एक कॉलेज में हिंदी विभाग के प्रोफेसर है. और पहले से ही वे हिन्दी ट्वीट करते आ रहे थे. जानकारी के अनुसार, बीते दिनों ही उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एलन की DP और कवर फोटो लगाकर एलन मस्क की ट्विटर अकाउंट की तरह look एंड Feel दे दिया. जैसा कि एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है. 

 

हालांकि, Twitter ने iawoolford नाम के यूजर आईडी को सस्पेंड कर दिया है जिस आईडी से एलन मस्क के नाम पर हिंदी और भोजपुरी में ट्विट किया जा रहा था.

 

 


 

इससे अब आपका यह कंफ्यूजन तो साफ हो गया है कि मस्क का अकाउंट हैक नहीं हुआ है. बल्कि कोई अगला व्यक्ति अपने अकाउंट का look एलन की ट्वीटर अकाउंट का देकर लोगों को कंफ्यूजन में डाल दिया है. कंफ्यूजन की बड़ी वजह यह भी है क्योंकि दोनों अकाउंट्स का वेरिफाइड है. आपको बता दें, ट्विटर का कंट्रोल एलॉन मस्क के हाथ आने के बाद से कंपनी से लोगों छंटनी की जा रही है. कंपनी से लगातार बड़ी संख्या में लोगों को निकाला जा रहा है. शुक्रवार यानी कल 4 नवंबर को भी ऑफिस आ रहे कर्मचारियों को घर वापस भेज दिया गया.  

 

आपको बता दें, अप्रैल में शुरू हुई यह डील अक्टूबर में फाइनल हुई है. मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. ट्विटर डील की शुरुआत अप्रैल में हुई थी. मस्क ने पहले 9.2 परसेंट की हिस्सेदारी ट्विटर में खरीदी, जिसके बाद उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया गया था. हालांकि उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया था. वहीं, ट्विटर डील होते ही मस्क ने CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाल दिया.  
अधिक खबरें
भारतीय बाजार में Haier ने 4 नए स्मार्ट टीवी किए लॉन्च
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 12:47 PM

इन दिनों Haier भारतीय बाजार में नए-नए इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है. बीते दिनों Haier ने भारतीय बाजार में AC और फ्रिज लॉन्च किया था.

क्या आने वाले समय में इंसानों की जगह ले सकते है Robot, यहां मिलेगा जवाब, देखें Viral Video
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 11:29 AM

साइंस ने पिछले कुछ दशकों में तकनीक की दुनिया में खूब तरक्की की है. एक तरफ जहां इससे इंसानों को काफी सहूलियत हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसी है जहां इंसानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जब से साइंस ने रोबोट का अविष्कार किया है तब से रोबोट इंसानी कामकाज का बहुत सा हिस्सा रोबोट कर रहे हैं. मानों ऐसा लगता है कि भविष्य में रोबोट इंसानों की नौकरियां निगल जाएगी. लेकिन अगर आपको भी ऐसा ही

जबरदस्त फीचर्स के साथ Haier ने Vogue सीरीज की नई फ्रिज की लॉन्च
अप्रैल 13, 2024 | 13 Apr 2024 | 11:19 AM

भारतीय बाजार में Haier ने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रेफ्रिजरेटर वाइब्रेंट कलर्स में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हें Vogue सीरिज के तहत भारतीय बाजार पेश किया है.

Switch Off होने के बाद भी अब आसानी से मिल जाएगा फोन, बस ऑन कर लें ये सेटिंग
अप्रैल 10, 2024 | 10 Apr 2024 | 12:39 PM

गर किसी का फोन खो जाता है या गुम हो जाता है तो अक्सर लोग परेशान और निराश हो जाते है. आमतौर पर ये देखा गया है की चोरी होने के बाद सबसे पहले फोन स्विच्ड ऑफ हो जाता है और आप बस यही सोचते है कि फ़ोन के लोकेशन का पता कैसे करें. लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नही है क्यूंकि अब फायंड माय फीचर (Find My Feature) के जरिये अब आप आसानी से अपना फ़ोन खोज सकते है. ये फीचर आपको Android और iPhone दोनों में मिलता है.

इस तारीख से बंद होने वाली है कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, जानें मोबाइल यूजर पर क्या पड़ेगा असर
अप्रैल 07, 2024 | 07 Apr 2024 | 2:14 AM

दूरसंचार विभाग ने अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा को लेकर बड़ा कदम उठाया. उन्होंने USSD कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को 15 अप्रैल से बंद करने का आदेश दिया है.