टेक वर्ल्डPosted at: अक्तूबर 28, 2022 Twitter डील फाइनल करने के बाद Elon Musk ने किया ट्वीट, लिखा- 'पक्षी आजाद हो गया'
CEO पराग अग्रवाल को ट्विटर से बाहर करने पर मस्क को चुकानी होगी भारी कीमत

न्यूज11 भारत
रांचीः महीनों तक चले ड्रामा के बाद Elon Musk ने Twitter को खरीद लिया है. Twitter खरीदने के बाद Elon Musk ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'पक्षी आजाद हो गया है.' अब वे New Twitter के बॉस बन गए हैं उन्होंने ट्विटर पर मौजूद अपने अकाउंट के बायो को भी बदल दिया है. जिसमें उन्होंने ‘Chief Twit’ लिखा है. बता दें, ट्विटर और मस्क की डील 44 अरब डॉलर में हुई है.
खबर है कि ट्विटर डील फाइनल करने के बाद मस्क ने CEO पराग अग्रवाल, चीफ फाइनेंस ऑफिसर नेड सेगल और कुछ दूसरे अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि, पराग अग्रवाल के ट्विटर बायो में अभी भी CEO Twitter लिखा हुआ है. उनके हटाए जाने की अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं. वहीं, रिसर्च फर्म Equilar की पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो पराग अग्रवाल को ट्विटर से बाहर करने पर मस्क को भारी कीमत चुकानी होगी. कहा जा रहा है कि Twitter डील के 12 महीने के अंदर अगर उन्हें कंपनी से निकाला जाता है, तो कंपनी को उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 345.72 करोड़ रुपये) देने होंगे. इस कीमत का अंदाजा पराग अग्रवाल की बेस सैलरी और इक्विटी अवॉर्ड्स के एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर लगाया गया है.