Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:39 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


झारखंड में बिजली फिर हुई मंहगी, 6.5 फीसदी बढ़ी बिजली दर

झारखंड में बिजली फिर हुई मंहगी, 6.5 फीसदी बढ़ी बिजली दर
न्यूज11 भारत

रांची: गुरूवार (1 जून) को झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा. गुरूवार को बिजली की नयी दरों का ऐलान करते हुए इसमें 6.50 प्रतिशत की वृध्दि कर दी है. विधुत नियामक आयोग की प्रेस वार्ता में आयोग के अध्यक्ष अमिताभ गुप्ता ने बताया कि अब ग्रामीण इलाकों में घरेलू की दर 5.80 रूपये प्रति यूनिट होगी, जबकि घरेलू शहरी की दर 6.30 रूपये प्रति यूनिट और घरेलू एचटी (हाई टेंशन) की दर 6.15 रूपये निर्धारित की गई है. 

 

इंडस्ट्रीज एरिया की बिजली दरों में इजाफा किया है. हाई और लो टेंशन इंडस्ट्रीज सप्लाई बिजली दर में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गयी है. रेलवे और मिलिट्री सर्विस की बिजली महंगी हो गयी है. आयोग ने सिंचाई एवं कृषि कार्य के कंज्यूमरों को राहत दी है. इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी. मगर फिक्स चार्ज को 20 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है. 

 

बता दें, बिजली दर पिछले तीन वर्षों से नहीं बढ़ी है. राज्य बिजली वितरण निगम की वित्तीय वर्ष बिजली दर 2019-20 में बढ़ी थी. इसके बाद कोरोना के कारण से घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई. नया बिजली टैरिफ 2021-22 की घोषणा झारखंड विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता, मेंबर तकनीकी अतुल कुमार और मेंबर विधि महेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किया. उन्होंने बताया कि जेबीवीएनएल ने 17 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, मगर हमने जेबीवीएनएल और कंज्यूमरों दोनों की बातों और विचारों को सुनते हुए इसे साढ़े छह प्रतिशत तक बढ़ोतरी की मंजूरी दी है.

 

बिजली पर मिलती है सब्सिडी

राज्य सरकार उपभोक्ताओं को कम बिजली खपत पर सब्सिडी प्रदान करती है. इसमें 100 यूनिट बिजली खपत पर शुल्क नहीं लेने का प्रावधान है. इसका फायदा उपभोक्ता बड़ी संख्या में उठाते हैं. 400 यूनिट बिजली की खपत पर 100 यूनिट का बिजली का शुल्क नहीं लगता है. इस पर राज्य सरकार सालान लगभग 700 करोड़ रुपये का भुगतान बिजली वितरण निगम को करती है. अभी घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 4.25 रुपये और घरेलू शहरी को प्रति यूनिट 2.75 रुपये सब्सिडी का लाभ मिलता है.

 


 

वर्तमान में कितना है दर (प्रति यूनिट)

घरेलू ग्रामीण का वर्तमान दर 5.75 रुपये और फिक्स दर 20 रुपये है. वहीं, घरेलू शहरी का वर्तमान दर 6.25 रुपये, फिक्स दर 75 रुपये है. घरेलू एचटी (हाई टेंशन) का वर्तमान दर 6.25 रुपये, फिक्स दर 75 रुपये है, वाणिज्यिक ग्रामीण का वर्तमान दर 6.00 रुपये, फिक्स दर 40 रुपये है. वाणिज्यिक शहरी का वर्तमान दर 6.25 रुपये और फिक्स दर 150 रुपये है.
अधिक खबरें
चुनावी बयार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीमार, सीने में दर्द की शिकायत पर रेस्ट में गये संतोष सिंह
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 6:15 PM

मंगलवार की दोपहर अचानक कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के सीने में दर्द उठ गया. संतोष चूकि उस समय घर पर ही थे, इसलिए आनन फानन में परिजन अपार्टमेंट के नीचे स्थित जांच घर ले गये.

खूंटी लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी और INDI गठबंधन प्रत्याशी ने भरा नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 7:47 AM

खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा डीसी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा.

पलामू लोकसभा से आज तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:46 AM

पलामू लोकसभा निर्वाचन के नामांकन के पांचवें दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीएसपी पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, सीपीआई से अभय भुइयां और पीडीआई से वीरेंद्र राम ने पर्चा दाखिल किया है.

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:16 AM

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और झारखंड विधानसभा से मांगा जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की रिपोर्ट आने पर की गई कार्रवाई की फाइल.

झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोकपाल के मामले में निशिकांत दुबे को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया नोटिस
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 3:59 PM

लोकपाल के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकपाल ने सिबीआई को जांच के आदेश दिए है. लोकपाल के आदेश के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.