Friday, Mar 29 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


पहले चरण के लिए चुनाव चिह्न आवंटित, अब प्रचार के लिए रेस होंगे प्रत्याशी

पहले चरण के लिए चुनाव चिह्न आवंटित, अब प्रचार के लिए रेस होंगे प्रत्याशी
न्यूज11 भारत




रांची: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित करने की प्रक्रिया 11 बजे से शुरू हो गई. राजधानी के बुंडू, राहे, सोनाहातू और तमाड़ प्रखंड के कुल 7 जिला परिषद सदस्य के पदों के लिए 44 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन दाखिल किया था. जिसमें एक अभ्यर्थी के द्वारा पिछले चुनाव में खर्च का ब्यौरा नहीं देने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया. अब 43 अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित की गई. अब चुनाव चिह्न मिलने के साथ ही प्रत्याशियों के द्वारा प्रचार-प्रसार तेज कर दिया जाएगा. अपने चुनाव चिह्न को दिखाकर वोटरों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रयास 29 अप्रैल से ही प्रत्याशी शुरू कर देंगे. बुंडू प्रखंड जिला परिषद के लिए 5, राहे प्रखंड जिप सदस्य के लिए 12, सोनाहातू प्रखंड में जिप सदस्य के लिए एक सीट पर 4 और दूसरे पर 6, जबकि तमाड़ प्रखंड में तीन जिला परिषद सदस्यों के लिए 9, 3 और 4 प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट किया गया.

 


 

मालूम हो कि चुनाव आयोग ने सभी पदों के लिए 24-24 चुनाव चिह्न जारी किया है. ये चिह्न प्रत्याशियों को उनके नाम के हिंदी वर्णमाला के अनुसार आवंटित करने का प्रावधान है. 

 

जिला परिषद के लिए

 

एयर कंडीशनर, ऑटो –रिक्शा, चूड़ियां, बैटरी-टॉर्च, बेंच, बिस्कुट, बक्सा, ईटें,  बाल्टी, कैमरा, कार्पेट, सीसीटीवी कैमरा, चपाती रोलर, चिमनी, नारियल फॉर्म, कंप्यूटर माउस, घन,  हीरा, डोली, ड्रिल मशीन, बिजली का खंभा, बांसुरी, फव्वारा 24. कीप.

 

पंचायत समिति सदस्य के लिए 

 

अलमारी, बेबी वॉकर, बल्ला, मोतियों की हार, साइकिल पंप, ब्लैक बोर्ड, डबल रोटी, ब्रीफकेस, केक, केन, कैरम बोर्ड, जंजीर, चप्पलें, चिमटी, कलर ट्रे और ब्रश, चारपाई, कप और प्लेट, डीजल पंप, द्वार घंटी, डम्बल्स, लिफाफा, फुटबॉल, फ्रॉक, गन्ना किसान.

 

मुखिया के लिए

 

सेब, गुब्बारा, बल्लेबाज, बेल्ट, दूरबीन, आदमी व पाल युक्त नौका, ब्रेड टोस्टर, ब्रुश, कैलकुलेटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी, चक्की, शतरंज बोर्ड, कोट, कंप्यूटर, क्रेन, कटिंग प्लायर, डिश एंटीना, दरवाजे का हैंडल, कान की बालियां, एक्सटेंशन बोर्ड, फुटबॉल खिलाड़ी, फ्राइंग पैन, गैस सिलेंडर.

 

ग्राम पंचायत सदस्य के लिए

 

गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हरी मिर्च, टोप, हेलमेट, आइसक्रीम, कटहल, भिंडी, कुंडी, लूडो, माचिस की डिब्बी, नेल कटर, कड़ाही, नाशपाती, कलम की निब सात किरणों के साथ, पेंसिल शार्पनर, पेट्रोल पंप, अनानास, प्लेट स्टैंड, पंचिंग मशीन, अंगुठी, रूम कूलर, सेफ्टी पिन, कैंची.

 

ये हैं सुरक्षित चुनाव चिह्न

 

उपहार, ग्रामोफोन, हाथ गाड़ी, हेडफोन, हॉकी और बॉल, पानी गर्म करने के लिए रॉड, केतली, लेडी पर्स, लैटर बॉक्स, लंच बॉक्स, माईक, गले की टाई, पैंट, मटर, पैन स्टैंड, पेंडुलम, फोन चार्जर, करनी, हांडी, रेजर, रोड रोलर, रूम हीटर, आरी, सिलाई मशीन.
अधिक खबरें
Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.

सिमडेगा में नदियों का हो रहा चीरहरण, पर्यावरण को पंहुचता नुकसान बजाने लगी है खतरे की घंटी
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 1:33 PM

सिमडेगा में नदियों से हो रहे बालु का बेतहाशा अवैध खनन अब नदियों के लिए काल बनते जा रहा हैं. जिससे मानव जीवन के लिए एक बडा खतरा मंडराने लगा है. खतरे की ये घंटी और कोई नहीं बालू तस्कर बजा रहा है. सिमडेगा में बालु तस्करों ने नदियों का चीरहरण कर रहे है. कई नदियां बालू विहिन हो गई है. नदियों में बालू नहीं होने से ईको सिस्टम प्रभावित होने लगा है.

हजारीबाग के गौरवशाली अतीत
मार्च 13, 2024 | 13 Mar 2024 | 2:17 AM

हजारीबाग का गौरवशाली धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रही है. जी हां, आज हम बात कर रहे कभी रामगढ़ राज की राजधानी रहे पदमा किला की है. पदमा किला राजा राम नारायण सिंह के वंशजों को आखिरी धरोहर है.

झारखंड के इस जिले में मांस के दीवाने है लोग, इतने दिन में 33.41 करोड़ से अधिक का खा जाते मीट
मार्च 08, 2024 | 08 Mar 2024 | 9:20 AM

दुनिया के हर कोने में आपको खाने-पिने के शौकीन लोग मिल जाएंगे. किसी को शाकाहारी खाना पसंद है तो कई ऐसे लोग है जो नॉनवेज के दीवाने है. झारखंड में इस जिले में लोग नॉनवेज के लिए पागलों की तरह दीवाने है.