Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:30 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


कुल्हाड़ी से काट कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पैतृक संपत्ति ने बनाया छोटे भाई को हैवान

कुल्हाड़ी से काट कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पैतृक संपत्ति ने बनाया छोटे भाई को हैवान

न्यूज11 भारत


रांची: जिस देश में राम लक्ष्मण जैसे भाइयों के प्रेम की कथाएं जन जन की जुबान पर छाई रहती है. जिस देश में भरत के त्याग को राम के समकक्ष माना गया है.  उसी देश में एक कलयुगी भाई ने संपत्ति के विवाद में अपने सगे भाई को कुल्हाड़ी से जीवित ही काट दिया. जी हां हम बात कर रहे हैं झारखंड के गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केमटे पंचायत के कंचोड़ा गाँव के रहने वाले भाई रोबोट मिंज और बड़े भाई अल्बर्ट मिंज की. जहां जमीन विवाद और जमीन में हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद के बाद छोटे भाई ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपने ही बड़े भाई की टांगी से काट कर हत्या कर दी.

 

पैतृक संपत्ति की विवाद और हिस्सेदारी को लेकर हुए इस विवाद गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन पंचायत के फैसले से छोटे भाई रॉबर्ट मिंज संतुष्ट नहीं था. वह अक्सर बड़े भाई पर पंचायत पर दबाव डालकर अपने पक्ष में फैसला सुनाने का आरोप लगाता था. इसे लेकर दोनों भाइयों के बीच भी शनिवार को दिन में विवाद हो गया था. जिसके बाद पड़ोसियों और अन्य परिजनों के बीच बचाव करने के बाद विवाद शांत हो गया था.

 

इसके बाद शनिवार की देर रात छोटा भाई जो शराब के नशे में धुत था, वह अपने बड़े भाई के घर पहुंचा और जमीन में हिस्सेदारी को लेकर गाली गलौज करने लगा. दोनों में विवाद बढ़ने लगा जिसके बाद दोनों भाइयों में हाथापाई होने लगी, इसी बीच आवेश में आकर रॉबर्ट मिंज ने घर में रखे धारदार हथियार टांगी अपने बड़े भाई के सिर और गर्दन पर जोरदार मार दी. धारदार हथियार से किए गए हमले के कारण अचेत होकर अल्बर्ट मिंज जमीन पर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

 


 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. खून खराबे को देख ग्रामीणों और परिजनों ने हत्याकांड मामले की सूचना रायडीह थाना की पुलिस को दी. वारदात की जानकारी मिलते ही केमटे पंचायत के कंचोडा गांव पहुंचकर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

 

इसके साथ ही कार्रवाई करते हुए गांव में ही छिपे हत्याकांड को अंजाम देने वाले छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया. बता दें आरोपी रोबोट मिंज ने पुलिस के समक्ष जमीन विवाद और जमीन में हिस्सेदारी को लेकर अपने भाई की हत्या करने की बात को स्वीकार कर ली है. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
अधिक खबरें
धनबाद मंडल कारा में छापेमारी, DC और SSP के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल के जवान
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:12 AM

धनबाद डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में छापेमारी चल रही है. छापेमारी के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के जवाब जेल के अंदर गए है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अनुपमा सिंह को प्रत्याशी बनाने पर जताया विरोध
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 7:03 AM

झरिया में कांग्रेस के कद्दावर नेता ललन चौबे ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र भेजा है.

MS धोनी से जुड़े 15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर को कोर्ट ने जारी किया समन
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 4:48 PM

15 करोड़ फर्जीवाड़ा मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान MS धोनी ने कोर्ट में दस्तावेज दाखिल नहीं किया है. मामले में न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार पांडे ने 20 मार्च को संज्ञान लिया था. और उन्होंने शिकायतकर्ता एमएस धोनी को 7 दिनों के भीतर जरूरी दस्तावेज कोर्ट में दाखिल करने के आदेश दिए थे.

अनुशासनात्मक कार्रवाई से पहले विभाग को परिस्थितियों की जांच और गंभीरता को ध्यान में रखना चाहिए- HC
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:17 PM

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हवलदार के पद पर कार्यरत समलेंद्र कुमार के मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने समलेंद्र को राहत दी है. मामला समलेंद्र के छुट्टी पर जाने के बाद निलंबन और गिरफ्तारी वारंट से जुड़ा है.

डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.