Friday, May 17 2024 | Time 05:27 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


सऊदी अरब में सोमवार को नहीं दिखा ईद का चांद, गुरुवार को जमशेदपुर में हो सकती है ईद

सऊदी अरब में सोमवार को नहीं दिखा ईद का चांद, गुरुवार को जमशेदपुर में हो सकती है ईद

मुजतबा हैदर रिजवी/न्यूज़11 भारत 


जमशेदपुर/डेस्क: सऊदी अरब में सोमवार को ईद का चांद नजर नहीं आया है. अब सऊदी अरब में मंगलवार को ईद का चांद दिखेगा और बुधवार को ईद मनाई जाएगी. माना जा रहा है कि जिस दिन सऊदी अरब में ईद मनाई जाती है, उसके अगले दिन जमशेदपुर में ईद होती है. इस तरह अब इस बात की उम्मीद बढ़ गई है की जमशेदपुर में बुधवार को ईद का चांद दिखेगा और यहां गुरुवार को ईद मनाई जाएगी.




सऊदी अरब के चांद पर लगी थी टकटकी 

शहर के लोग सऊदी अरब के चांद पर टकटकी लगाए थे. सऊदी अरब में चांद दिखता है या नहीं. लोग इस बात का पता लगाने में शाम से ही जुट गए थे. अपने रिश्तेदारों को फोन कर लोग पता लगाने में जुटे थे कि चांद हुआ या नहीं. बाद में सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने ऐलान किया कि चांद नहीं दिखा है. अब सऊदी अरब में बुधवार को ईद होगी और इस तरह जमशेदपुर में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि गुरुवार को ईद हो. गौरतलब है कि ईद का चांद नजर आने के बाद अगले दिन ईद मनाई जाती है. जमशेदपुर में भी लोग मंगलवार को ईद का चांद देखने की कोशिश करेंगे. क्योंकि, मंगलवार को चांद की 29 तारीख है और मंगलवार को चांद नजर आ सकता है. मगर सऊदी अरब में चांद नहीं दिखने की वजह से यहां भी मंगलवार को चांद दिखने की संभावना न के बराबर है. मंगलवार को चांद नजर नहीं आया तो बुधवार को ईद का चांद पक्का नजर आएगा और गुरुवार को ईद होगी. 

 

ईद की तैयारी में जुटे लोग 

जमशेदपुर में लोग ईद की तैयारी में जुट गए हैं. सेवई, लच्छे आदि की खरीदारी हो रही है. इसके लिए शॉपिंग मॉल में भीड़ बढ़ गई है.  इसके अलावा, लोग अपने लिए नए कपड़े खरीद रहे हैं. नमाज पढ़ने के लिए कुर्ता-पायजामा खरीदा जा रहा है.
अधिक खबरें
उत्पाद विभाग ने हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी, जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:52 PM

उत्पाद विभाग ने सिटी एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर बिरसा नगर के हुरलंग में छापामारी कर दो अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त कर दी है. यहां से 9000 किलोग्राम जावा महुआ और 80 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है.

कोवाली पुलिस ने कसियाबेड़ा में छापामारी कर नष्ट की देसी महुआ शराब की भट्टी, 1000 लीटर देसी दारू ज़ब्त
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 10:14 PM

कोवाली पुलिस ने कसियाबेड़ा में छापामारी कर अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त की है. यह छापामारी बुधवार की रात की गई. इस छापामारी में मौके से 1000 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई. कोवाली थाना प्रभारी ने बताया कि महुआ शराब बना रहे लोग फरार हो गए. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, 19 मई को घाटशिला के मऊ भंडार में बिद्युत महतो के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 9:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) को सुबह साढ़े नौ बजे जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

बागबेड़ा में मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक ही गैंग के 6 अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर भेजा जेल
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 2:09 PM

बागबेड़ा में 2 मई को मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इन अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में डेविड टोप्पो, मोहम्मद चांद, बृजेश कुमार पांडे, अभिमन्यु सिंह, नीरज दुबे और सुनील रजक शामिल हैं. सुनील रजक को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य अपराधीयों को लकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कन्हैया सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गम्हरिया में हत्या की घटना को लेकर टाटा स्टील ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा उनके सुरक्षा कर्मियों ने किसी पर नहीं चलाई गोली
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 7:00 AM

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट के पास हुई हत्या के मामले में टाटा स्टील कंपनी का आधिकारिक बयान आ गया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाई ऐश डंपिंग यार्ड में कुछ अपुष्ट घटना की सूचना कंपनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी.