Friday, Sep 29 2023 | Time 12:11 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • AJSU का तीन दिवसीय महाधिवेशन आज से, देश-विदेश से जुटेंगे कई बुद्धिजीवी और विशेषज्ञ
  • झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार, वज्रपात की भी संभावना
  • बिरसा चौक के महतो होटल में अगलगी, कई सामान जलकर खाक
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया अंदाज पहुंचे कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट, बढ़ई के साथ किया काम
  • रांची के बुढ़मू में अपराधियों ने अवैध बालू से लदे हाइवा को जलाया
  • जामताड़ा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ ड्रग सप्लायर को किया गिरफ्तार
  • ATS की कार्रवाई, 5 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
  • पंडरा गोलीकांड: 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने मनीष के सिर से निकाली गोली
झारखंड


इडी की रिपोर्ट में खुलासा, पंकज मिश्रा ने गिरफ्तारी के बाद कमिश्नर को दी थी धमकी

1000 करोड़ के खनन घोटाले और मनी लाउंड्रिंग में ज्यादा पूछताछ नहीं करने की दी थी चेतावनी
इडी की रिपोर्ट में खुलासा, पंकज मिश्रा ने गिरफ्तारी के बाद कमिश्नर को दी थी धमकी
न्यूज 11 भारत,

प्रर्वतन निदेशालय (इडी) के अवैध खनन मामले की जांच रिपोर्ट में एक नया खुलासा हुआ है. इसमें यह कहा गया है कि इडी की गिरफ्त में रह रहे पंकज मिश्रा ने संताल परगना के कमीशनर को कैदी रहते हुए धमकी दी थी कि वे ज्यादा जांच पड़ताल न करें. अवैध खनन और मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा ने साहिबगंज में गंगा नदी हादसे के बाद तत्कालीन कमिश्नर चंद्रमोहन कश्यप को फोन पर धमकी दी गयी थी.  1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में यह बड़ा खुलासा है। पंकज मिश्रा ने कहा था कि साहिबगंज के डीसी की रिपोर्ट पर ज्यादा सवाल जवाब न करें. इडी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि पंकज मिश्रा के मोबाइल फोन को इंटरसेप्शन पर रखा गया था. 2 जून 2022 को राजनीतिक शक्ति के दुरुपयोग का मामला सामने आया जिसमें दुमका कमिश्नर चंद्रमोहन कश्यप को फोन पर धमकी भरे लहजे में कहा गया कि साहिबगंज डीसी रामनरेश यादव द्वारा दी गई रिपोर्ट पर ज्यादा सवाल-जवाब न करें. मार्च 2022 में साहिबगंज से मनिहारी के बीच जलमार्ग से ले जाए जा रहे फेरी के डुबने से एक दर्जन से अधिक गिट्‌टी लदे ट्रक गंगा नदी में समा गये थे. तब नियम विरुद्ध तरीके से रात में फेरी सर्विस का मामला सामने आया था.  इस मामले में डीसी साहिबगंज ने रिपोर्ट दुमका कमिश्नर को भेजी थी. पंकज मिश्रा ने फोन पर कमिश्नर को कहा डीसी की रिपोर्ट को आगे भेज दें, ज्यादा सवाल जवाब ना करें।

इस पूरे मामले में ईडी ने संताल परगना के तत्कालीन कमिश्नर चंद्रमोहन कश्यप का भी बयान लिया और रिपोर्ट मे उसकी जानकारी दी.  इस बयान में कंश्यप ने बताया कि मार्च महीने में हादसे के बाद परिवहन विभाग और उनके द्वारा डीसी साहिबगंज से रिपोर्ट मांगी गई थी. साहिबगंज डीसी ने जो रिपोर्ट सौंपी थी, उसमें कई खामियां थीं. इसे अधूरा मानते हीए कमिश्नर ने दुबारा रिपोर्ट भेजने को कहा था. डीसी से दुबारा घटना की वजह और इस घटना के जिम्मेदार लोगों की जानकारी मांगी. डीसी ने दोबारा रिपोर्ट नहीं भेजी. इस मामले को लेकर पंकज मिश्रा का फोन आया था और बाद में एक बार मुलाकात के दौरान भी उन्होंने कहा कि डीसी से दोबारा रिपोर्ट न मांगे. इडी ने इस पूरी बातचीत का ब्यौरा रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट को सौंपा है. पंकज मिश्रा ने जिस तरह से इस पूरे मामले में खुद को एक्टिव रखा, राजनीतिक शक्तियों का इस्तेमाल करने की कोशिश की इससे यह पता चलता है कि वह फेरी सर्विस के जरिए अवैध तरीके से स्टोन चिप्स का परिवहन कराते थे.
अधिक खबरें
झारखंड में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश के आसार, वज्रपात की भी संभावना
सितम्बर 29, 2023 | 29 Sep 2023 | 11:02 AM

राजधानी रांची समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों रूक-रूक कर मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश हो रही है इस बीच कई जगहों पर वज्रपात भी हो रहा है विभाग ने बताया है कि 29 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होगी.

रांची के बुढ़मू में अपराधियों ने अवैध बालू से लदे हाइवा को जलाया
सितम्बर 29, 2023 | 29 Sep 2023 | 10:16 AM

जधानी रांची के बुढ़मू में अवैध बालू से लदे हाइवा को अपराधियों ने जला दिया. घटना बुढ़मू केरेडारी सिमांत क्षेत्र अंतर्गत हेंदेगीर मुख्य मार्ग का है.

ईद मिलादुन्नबी पर आज निकाला जाएगा जुलूस, प्रशासन ने कई रूट में किए बदलाव
सितम्बर 28, 2023 | 28 Sep 2023 | 7:35 AM

ईद मिलादुन्नबी पर राजधानी के कई इलाकों से गुरूवार को जुलूस निकाला जाएगा. इससे लेकर रांची में ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है.

पंडरा गोलीकांड: 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने मनीष के सिर से निकाली गोली
सितम्बर 29, 2023 | 29 Sep 2023 | 7:18 AM

राजधानी रांची के पंडरा ओपी इलाके में मनीष नामक युवक पर गोलीबारी मामला सामने आया था. यह घटना बुधवार की दोपहर पंडरा ओपी क्षेत्र के एलएन मिश्रा कॉलोनी के पास हुई थी.

चाईबासा में नक्सलियों ने बनाया सुरक्षाबल के जवानों को निशाना, घायल तीनों जवान एयरलिफ्ट कर रांची लाये गए
सितम्बर 28, 2023 | 28 Sep 2023 | 2:12 AM

झारखंड में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया है.चाईबासा के तुम्बाहाका और सुरजुमबुरू के बीच सुरक्षाबल के जवान आईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए .