Sunday, Dec 7 2025 | Time 22:12 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज किया

पंकज मिश्रा के लिए लिए ईडी की दबीश बन गयी है गले की फांस
ईडी ने सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज किया
पंकज मिश्रा ने ठेकेदार शंभू नंदन को दी थी जान से मारने की धमकी, टेंडर से हटने की कही थी बात




बरहरवा थाने में हाट बाजार बंदोबस्ती, टोल कलेक्शन टेंडर में हुआ था विवाद




ठेकेदार शंभू नंदन ने दर्ज करायी थी प्राथमिकी




मनी लाउंड्रिंग से जुड़ा है मामला




ठेकेदार शंभू के  मोबाइल फोन को किया गया जब्त, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया




न्यूज11 भारत




रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के मुश्किलें बढ़ गयी हैं. 22 जून 2020 को बरहरवा थाने में दर्ज एफआइआर को टेकओवर करने के बाद ईडी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. अब उनकी मुश्किलें और बढ़ेंगी. पाकुड़ जिले के ठेकेदार शंभू नंदन भगत को जान से मारने की धमकी देने और साहेबगंज के बरहरवा हाट बाजार बंदोबस्ती, टोल कलेक्शन टेंडर नहीं भरने देने के मामले में यह प्राथमिकी दर्ज की है. ईडी ने शंभू नंदन का बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई की है. इसमें शंभू ने बयान दिया है कि उन्हें पंकज मिश्रा से लगातार धमकी भरे फोन कॉल मिल रहे थे. ईडी ने शंभू नंदन के रीएलमी मोबाइल को फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा है, ताकी बातचीत के कई महत्वपूर्ण अंश और डाटा निकाला जा सके. मामले पर ईडी ने बहरहरा नगर पंचायत ऑफिस के सीसीटीवी फूटेज भी निकाले हैं, जिसे 18 सीडी में कनवर्ट किया गया है, ताकि मनी लाउंड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा को बुक किया जा सके. अब मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री पर भी ईडी की दबीश मुसिबत वाली हो गयी है. मंत्री और पंकज मिश्रा की जान से मारने की धमकीवाले काल खुद अब इन दोनों के लिए मुसिबत बन गये हैं. बरहरवा नगर पंचायत में कांग्रेसी मंत्री के भाई अमीरूल आलम और पंकज मिश्रा पर कर उगाही से संबंधित निविदा को लेकर यह धमकी दी गयी थी. 

 

जून 2020 की है घटना

 

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि  यह घटना 22 जून 2020 की है. कहा गया है कि शंभू नंदन ने बरहरवा पुलिस स्टेशन में मंत्री, पंकज मिश्रा के खिलाफ भादवि की धारा 147, 149, 341, 342, 322, 379, 120 बी, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस प्रकरण में भी बरहरवा के डीएसपी प्रमोद मिश्रा की भूमिका भी संदेह के दायरे में हैं, जिन्होंने पूरे प्रकरण में मंत्री को क्लीनचिट दी है. डीएसपी प्रमोद मिश्रा में दाखिल किये गये चार्जशीट में मंत्री को क्लीनचिट दिया है. ईडी यह जांच रही है कि कैसे डीएसपी ने यह क्लीनचिट दी है. साहेबगंज के बरहरवा में हाट बाजार की बंदोबस्ती को लेकर हुए टेंडर विवाद की जांच अब ईडी ने शुरु की है. मामले में विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई अन्य लोग भी आरोपी हैं, ईडी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी की भी जानकारी भी मांगी है. बरहरवा थाने में दर्ज केस के आधार पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू की गयी है. शंभू नंदन प्रसाद के खिलाफ भी दो अन्य लोगों ने ठेका विवाद में मुकदमा दर्ज कराया था.  मामले में केस दर्ज किये जाने के बाद ईडी के रांची जोनल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा ने इस संबंध ठेकेदार को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी थी. इस मामले में वायरल हुए एक ऑडियो में राज्य के एक मंत्री, पंकज मिश्रा और शंभु नंदन भगत बातचीत करते दिखे थे. ऑडियो में पंकज मिश्रा और शंभू नंदन भगत के बीच तीखी बहस भी रिकॉर्ड हुई थी.

शंभू नंदन प्रसाद के खिलाफ भी दो अन्य लोगों ने ठेका विवाद में मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में केस दर्ज किये जाने के बाद ईडी के रांची जोनल ऑफिस के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा ने इस संबंध ठेकेदार को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी. इस मामले में वायरल हुए एक ऑडियो में आलमगीर आलम, पंकज मिश्रा और शंभु नंदन बातचीत करते दिखे थे. ऑडियो में पंकज मिश्रा और शंभू नंदन भगत के बीच तीखी बहस भी रिकॉर्ड हुई थी. ईडी ने बरहरवा थाने में टेंडर विवाद से जुड़ी एफआईआर की सारी जानकारी मांगी है. ईडी ने यह भी जानकारी मांगी है कि जिस टेंडर प्रकिया में शामिल होने से ठेकेदार शंभू नंदन को रोका गया था, उसमें कितने की राशि जुड़ी थी. साथ ही ईडी पूरी टेंडर प्रकिया और इससे होने वाले संभावित आय की जानकारी जुटाने में लगी है.
अधिक खबरें
ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 6:52 PM

राजधानी रांची के हेहल स्थित ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है. हल्की बारिश ने ही इस सार्वजनिक स्थल की पोल खोल दी है. पूरा बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो छोटे बच्चों या बुजुर्गों के साथ सफर कर रहे हैं.

झारखंड का सबसे खतरनाक यह गांव, जहां साल भर में 500 से ज़्यादा बार होता हैं वज्रपात
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 3:42 PM

ऐसा गांव है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. राजधानी रांची के 50 किलोमीटर दूरी पर यह अनोखा गांव बसा है. दरअसल, इस गांव का नाम वज्रमरा हैं, जहां हर साल सैकड़ों बार आसमान से बिजली गिरती हैं. और यह गांव झारखंड के सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में शुमार है, जो रांची से कुछ ही किलोमीटर दूर पर नामकुम प्रखंड में मौजूद हैं.

और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 7:07 PM

तारीख - 17 जुलाई 2000. वक्त - सुबह के नौ बजकर 20 मिनट. दिन - सोमवार. स्थान पटना का गर्दनीबाग का इलाका. आम दिनों की तरह इलाके में चहल पहल थी. कोई स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था तो किसी को दफ्तर जाने की जल्दबाजी थी. कुछ लोग अलसा रहे थे चुकि रविवार के बाद सोमवार आया था. और फिर अचानक जो कुछ हुआ उसने पूरे पटना में चीत्कार और कोहराम मचा दिया.

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख से लभुकों को मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 5:17 PM

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल माह की राशि अब लाभुकों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजी जा रही है. इस बार पलामू जिले के 3,49,080 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. पहले योजना की राशि लाभुकों द्वारा दिए गए सामान्य बैंक खातों में भेजी जाती थी.

Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:15 PM

राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए कहते हैं कि 'मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है...'. बता दें कि, अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने अपने पिता के सालों के अथक मेहनत का मान रखा और अपने परिजनों का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि, पूरे राज्य में हो रही है.