Tuesday, May 7 2024 | Time 05:47 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


ईडी ने आईएएस अरुण एक्का को फिर भेजा समन, 27 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया कार्यालय

ईडी ने आईएएस अरुण एक्का को फिर भेजा समन, 27 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया कार्यालय

न्यूज11 भारत


रांची: भाजपा के द्वारा जारी विडीयो क्लिप को लेकर झारखंड की राजनीति में आए भूचाल के बीच एक ओर जहां ईडी की रडार पर नौकरशाह आ गए है तो वहीं राज्य सरकार पर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को एक बार फिर समन भेजा है. इस बार उन्हें 27 मार्च के दिन के 11:00 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है.

 

बता दें इससे पहले उन्हें समन जारी कर 15 मार्च को कार्यालय हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. वहीं इडी द्वारा पहला समन मिलने के बाद अरुण एक्का ने इडी को पत्र लिख कर समय की मांग की थी. मालूम हो कि उन्होंने इडी को भेजे गये अपने पत्र में लिखा था कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा. दस दौरान उनका वहां उपस्थित रहना जरूरी है, इसलिए उन्हें 24 मार्च के बाद का कोई समय दिया जाये. 24 मार्च के बाद वह इडी द्वारा दिये जानेवाले समय पर पूछताछ के लिए हाजिर होंगे.

 

बता दें इडी ने पूजा सिंघल प्रकरण की जांच के दूसरे चरण में विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापा मारा था. प्रवर्तन निदेशालय को इस छापेमारी के दौरान यहां लेन-देन से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले थे और इसी वजह से ईडी ने राजीव अरुण एक्का को पूछताछ के लिए बुलाया है. मालूम हो कि कि बरहरवा कांड में इडी द्वारा पुलिस अधिकारियों को समन जारी करने के बाद अरून एक्का पुलिस अधिकारियों को इडी के सामने पेश होने से रोकते रहे हैं.

 

साथ ही इडी द्वारा राज्य के पुलिस अधिकारियों के समन जारी करने के मामले में राज्य सरकार ने इडी के अधिकार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. परंतु सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी थी. इस पूरे जांच के दौरान राज्य सरकार ने इडी के अधिकारों को लेकर हाइकोर्ट में चुनौती दी थी.

 


 

बता दें यह मामला हाइकोर्ट में विचाराधीन है. बावजूद इसके हाइकोर्ट ने इडी की कार्रवाई पर रोक नहीं लगायी है. इसके बाद इडी ने पुलिस अधिकारियों को दूसरी बार समन जारी किया. वहीं दूसरी बार समन मिलने के बाद डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने इसे हाइकोर्ट में चुनौती भी दी थी. परंतु हाइकोर्ट ने भी उन्हें इडी के सामने हाजिर होने का निर्देश दिया.

 

इसके बाद वह पूछताछ के लिए रांची स्थित प्रर्वतन निदेशालय में हाजिर हुए. बताते चलें कि इडी ने मनी लाँड्रिंग के मामले में पूजा सिंघल प्रकरण की जांच के दूसरे चरण के दौरान विशाल चौधरी के ठिकानों पर छापा मारा था. इडी को यहां लेन-देन से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले थे.  वहीं पिछले दिनों भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें राजीव अरुण एक्का को विशाल चौधरी के घर पर सरकारी फाइलें निबटाते हुए दिखाया गया था.

 

इसपर जहां विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था तो वहीं इस वायरल हुए विडीयो के तुरंत बाद हीं प्रधान सचिव का रातोरात तबादला कर दिया गया था. वहीं  आईएएस एक्का ने इस वीडियों से इनकार किया और अपनी सफाई में उन्होने कहा कि वह अपने मित्र विशाल के घर पर उसे व्यापारिक चिट्ठियां लिखना सिखा रहे थे. 
अधिक खबरें
OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:06 PM

ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, जहांगीर आलम के आवास से मिला ED का गोपनीय पत्र
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:27 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा आक्रमण किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले पर कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

ED Raid In Ranchi Live: ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे जहांगीर आलम के आवास पर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:18 AM

राजधानी रांची में ईडी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रांची के कई जगहों पर दबिश के साथ ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है.