Sunday, Oct 1 2023 | Time 01:33 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


विश्वकर्मा योजना लागू करने के दौरान पीएम मोदी ने सिमडेगा की दो रानी मिस्त्रियों से की मुलाकात

विश्वकर्मा योजना लागू करने के दौरान पीएम मोदी ने सिमडेगा की दो रानी मिस्त्रियों से की मुलाकात
न्यूज 11 भारत

रांची/डेस्क:17 सितंबर को पूरे देश में 70 स्थानों पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया था. उस दिन विश्वकर्मा योजना लागू करने हेतु दिल्ली में प्रधानमंत्री महोदय के कार्यक्रम में सिमड़ेगा जिले की 2 रानी मिस्त्री ठेठईटांगर प्रखंड के ताराबोग की कमला देवी और पाकरटांड़ प्रखंड के भेलवाडीह की प्रफ्फुलित कुजुर भी कार्यक्रम में शामिल हुईं थीं. उस वक्त प्रधानमंत्री ने इन दोनों रानी मिस्त्री से बातचीत की थी.इस दौरान जब इनसे पीएम ने वार्तालाप की और इनसे पूछा कि आपलोग रानी मिस्त्री कैसे बनी.इस सवाल का जवाब देते हुए इन्होनें बताया कि  2017 से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में शौचालय निर्माण कार्य कराया जा रहा था. उस वक्त ग्राम की महिलाओं को कल्याण गुरुकुल सिमड़ेगा में मिस्त्री का प्रशिक्षण देकर निर्माण कार्य मे लगाया गया था. तब से जिले की सैकड़ों महिलाएं मिस्त्री का कार्य करने लगी. इन्हें प्रेरित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोग बढ़िया से कार्य करें एवं औरों को भी रानी मिस्त्री के कार्य के लिए प्रेरित करें. साथ हीं उन्होनें कहा कि सरकार के द्वारा विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की जा रही है.इससे सभी को उनके कार्य में प्रशिक्षण देते हुए एक्सपर्ट किया जायेगा एवं वित्तीय मदद हेतु अपने कार्य को कुशलता से करने के लिए वित्तीय सहायता भी की जाएगी. सिमडेगा जिला में कार्य करने वाली महिला मिस्त्री को तत्कालीन उपायुक्त जटाशंकर चौधरी के द्वारा इन्हें रानी मिस्त्री का नाम दिया गया था.

 

रांची और पूर्वी सिंहभूम सहित देश के 70 स्थानों पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया गया था

बता दें कि 17 सितंबर को पूरे देश में रांची और पूर्वी सिंहभूम सहित देश के 70 स्थानों पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लॉन्च किया था.इस योजना का लॉन्च को लेकर रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय अर्जुन मुंडा मौजूद रहे.इसके अलावे श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद संजय सेठ, सांसद  सुदर्शन भगत, विधायक सीपी सिंह भी मौजूद रहे.इस को लेकर कारीगर और विश्वकर्मा समाज में उत्साह का माहौल बना हुआ है.केंद्र सरकार की इस योजना से राज मिस्त्री, लोहार, धोबी,कुम्हार, फूलों का काम करने वाले, ताला चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार, मछली का जाल बुनने वाले आदि को लाभ मिलेगा.


जानिए क्या है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

इस योजना को पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना और PM VIKAS के नाम से भी जाना जाता है.इस योजना के अंतर्गत देश के शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस के तहत लाभ पाने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए.परिवार का एक ही सदस्य इस योजना का लाभ आवेदन करने वालों को स्वघोषणा पत्र भी देना होगा.बता दें कि इस योजना का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी किया था. 

 

कामगारों को आर्थिक रुप से सुदृढ़ करना है लक्ष्य 

इस योजना की शुरुआत कारीगरों और श्रमिकों को प्रोत्साहन देने के नजरिए से किया जा रहा है.इसका उद्देश्य पारंपरिक शिल्प कौशल में कुशल व्यक्तियों को सशक्त बनाना है. इसका प्राथमिक उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और कल्याण से संबंधित सहायता प्रदान करना है.इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस योजना के लागू होने के बाद देशभर में स्वरोजगार में वृद्धि हो जाएगी. 

 

अधिक खबरें
भारत VS इंग्लैंड के बीच पहला वॉर्म-अप मैच आज, अपनी तैयारियां को और मजबूत करने उतरेगी भारतीय टीम
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 11:16 AM

ICC वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. भारतीय टीम अपनी तैयारियां को और मजबूत करने के इरादे से इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को वॉर्म-अप मैच खेलने उतरेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. इस वॉर्म-अप मैच के जरिए भारतीय टीम गत चैम्पियन इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी का आकलन करने की कोशिश करेगी.

इस दिन से खुलेगा ऑफर का पिटारा, Flipkart ने Big Billion Days सेल का किया ऐलान
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 1:12 AM

आज कल अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स के साथ शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता है. अगर आप भी त्योहारों में डिस्काउंट ऑफर्स का इंतजार करते हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. हर साल की तरह इस साल भी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने अपनी साल की सबसे बड़ी सेल Flipkart Big Billion Days Sale की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बिग बिलियन डे सेल 2023, 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. अब आप अच्छे डिस्काउंट के साथ BBD Sale का फायदा उठा सकते है.

मैं ऐसे शांत बैठने वाली नहीं हूं
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 10:20 AM

Big Boss और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शो करने वाली एक्ट्रेस अर्चना गौतम को लेकर एक हैरान का देने वाली खबर सामने आई है. बता दें, कांग्रेस की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भी रह चुकी है. एक्ट्रेस और उनके पिता 29 सितंबर 2023 यानी शुक्रवार के दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) दफ्तर पहुंचे थे.

8वीं राष्ट्रीय लॉन बॉल चैंपियनशिप में झारखंड के सुनील बहादुर को मिला बेस्ट लॉन बॉल्स मेल प्लेयर का खिताब
सितम्बर 30, 2023 | 30 Sep 2023 | 7:15 AM

असम (गुवाहाटी) में खेले जा रहे 8वीं नेशनल लॉन बॉल्स चैंपियनशिप 2023 में झारखंड के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया.

पाकिस्तान में ईद मिलाद-उल-नबी के मुख्य जुलूस में हुआ बम विस्पोट, DSP समेंत 52 लोगों की मौत
सितम्बर 29, 2023 | 29 Sep 2023 | 9:18 PM

पाकिस्तान के ईद मिलाद-उल-नबी के मुख्य जुलूस के दौरान बम विस्फोट होने से DGP समेत करीब 52 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.