Friday, May 10 2024 | Time 04:09 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रांची


रांची में अब नशा के सौदागरों की खैर नहीं, पुलिस जारी की Whatsapp नंबर

रांची में अब नशा के सौदागरों की खैर नहीं, पुलिस जारी की Whatsapp नंबर
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः नशे के जाल से युवाओं को बचाने में समुदाय के सहयोग को रेखांकित करते हुए एवं समाज की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आज एक वीडियो संदेश रिलीज किया है. इसमें उन्होंने नशे के विरुद्ध युद्ध में समाज को सजग भूमिका निभाने एवं जड़मूल से इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रेरित करते हुए तकनीक का उपयोग करने का अनुरोध किया है. 

 

उन्होंने वॉट्सएप के माध्यम इस तरह की गतिविधियों की सूचना रांची पुलिस को व्हाट्सएप नंबर 9153886238 पर देने की अपील की. इसके साथ ही बताया कि यदि किसी को ऐसी गतिविधियों के अड्डे या स्थान का पता है तो उस स्थान पर जाकर उसका करेंट लोकेशन उपरोक्त नंबर पर भेज कर पुलिस की मदद कर सकते हैं. उन्होंने हिदायत दी कि लोकेशन भेजने के लिए उस स्थान पर तब जायें जब कि वहां इस तरह की असामाजिक गतिविधियां न हो रही हों. यदि किसी नशे के सौदागर का फोटो, नाम, पता किसी के पास उपलब्ध है तो उसे भी शेयर करने की अपील की. उन्होंने आश्वस्त किया कि सूचना देने वाले की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाएगा. 

 


 

इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने नशे के हानिकारक प्रभावों को दर्शाया है और युवाओं को इस खतरे से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को समर्थन देने का आग्रह किया है.युवा पीढ़ी हमारे देश का भविष्य एवं सरकार और समाज की साझी ज़िम्मेदारी है. इन्हें नशे के गर्त में धकेलने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के लिए रांची पुलिस प्रतिबद्ध है. बीते दिनों रांची पुलिस के विशेष अभियान में 50 से भी अधिक नशा कारोबारी जेल की सलाख़ों के पीछे भेजे जा चुके हैं एवं लगभग 15 करोड़ मूल्य की नशीली सामग्री जब्त की जा चुकी है. इसे और धार देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एक जागरूक और सतर्क समाज की लाखों आंखों से मुट्ठी भर अपराधी छुप नहीं सकते. पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयासों से नशे के खिलाफ निरोधात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई करते हुए एक प्रभावी वातावरण का निर्माण कर युवा पीढ़ी को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में अग्रसर किया जा सकता है जिसमें हम सभी का सहयोग आवश्यक है. यह वीडियो संदेश रांची पुलिस के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है.
अधिक खबरें
खूँटी लोकसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी ने तमाड़ पूर्वी में चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 8:27 PM

आजसू पार्टी के तमाड़ पूर्वी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भुईयांडीह चौक में किया गया. कार्यालय का उद्घाटन आजसू पार्टी के तमाड़ विधानसभा प्रभारी हरेलाल महतो ने फीता काटकर किया. इस मौके पर सैकड़ो आजसू के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रांची लोकसभा सीट के चुनावी दंगल में उतरे कुल 27 प्रत्याशी, सभी उम्मीदवार को दिए गए चुनाव चिन्ह
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 7:24 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई (मंगलवार) को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 93 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए.

नशा के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 ड्रग्स तस्कर को दबोचा
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 6:48 PM

राजधानी रांची में नशा के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है लेकिन नशा के तस्कर अपने शातिराना अंदाज में पुलिस को चकमा देने के लिए हर मुमकिन कोशिश में जुटे रहते हैं. हालांकि इसी बीच राजधानी के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

रांची में अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 6:20 AM

राजधानी रांची में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मामला जिला के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने किसी अपराधिक घटना कों अंजाम देने की तैयारी में जुटे 4 अपराधियों को दबोच लिया है

दिल्ली हाईकोर्ट में मधु कोड़ा की याचिका पर हुई सुनवाई
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 12:55 PM

दिल्ली हाईकोर्ट में मधुकोड़ा की याचिका पर सुनवाई हुई है. दोषी ठहकाए गए हैं फैसले को निलंबित करने की याचिका हाईकोर्ट