Tuesday, Dec 16 2025 | Time 12:50 Hrs(IST)
NEWS11 स्पेशल


सीएजी को डॉ. निशिकांत दुबे ने लिखा पत्र, कहा 'वकीलों पर हो रहे खर्च का कराए ऑडिट'

सीएजी को डॉ. निशिकांत दुबे ने लिखा पत्र, कहा 'वकीलों पर हो रहे खर्च का कराए ऑडिट'
न्यूज11 भारत




रांची: गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने गिरीश चंद्र मुर्मू, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से सरकार द्वारा हाईकोर्ट में चल रहे जनहित याचिकाओं और चुनाव आयोग में आयोग्यता मामले में निजी वकील नहीं लगाया गया है. पत्र के मध्यम से सीएजी से मामले में वकीलों पर हो रहे खर्च के ऑडिट की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर यह भी बताया है कि झारखंड की जनता का पैसा सोरेन परिवार, दलालों, भ्रष्टाचारी व बिचौलियों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में केवल वकीलों को झारखंड सरकार प्रत्येक दिन 50 लाख से ज्यादा खर्च कर रही है. आगे उन्होंने लिखा है, "ठीके है माल महाराज का मिर्जा खेले होली."

 


 

पढ़े सीएजी को डॉ. निशिकांत दुबे ने पत्र में क्या लिखा है

 

झारखंड उच्च न्यायालय, रांची में चल रहे जनहित याचिकाओं और चुनाव आयोग में अयोग्यता मामले में, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके सहयोगियों द्वारा कोई निजी वकील नहीं लगाया गया है. राज्य सरकार ने इन लोगों की रक्षा के लिए अधिवक्ता कपिल सिब्बल, मुकुल रोहतगी और पल्लवी लंगर की सेवा ली. मैं यहां यह कहना चाहूंगा कि हेमंत सोरेन और उनके सहयोगी निजी व्यक्ति हैं, वे राज्य सरकार नहीं हैं.

 


 

जनहित याचिका: 4290/2021 में यह आरोप लगाया गया है कि ये मुखौटा कंपनियां हेमंत सोरेन और उनके सहयोगियों की हैं.  झारखंड सरकार के पास इन शेल कंपनियों का स्वामित्व नहीं है और झारखंड के लोगों की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री इन कंपनियों के मालिक नहीं हैं. झारखंड सरकार के महाधिवक्ता और उनकी टीम हेमंत सोरेन और उनके सहयोगियों, जिन्हें झारखंड करदाताओं के पैसे से भुगतान किया जा रहा है, की ओर से बहस क्यों कर रही है?  झारखंड के गरीब करदाताओं का पैसा इन मुखौटा कंपनियों की सुरक्षा के लिए चंद करोड़ों में क्यों खर्च किया जा रहा है? झारखंड विधानसभा की मंजूरी के बिना इन मुखौटा कंपनियों की सुरक्षा पर खर्च किए जा रहे ये कुछ करोड़ प्रमुख सचिव, कानून विभाग और प्रमुख सचिव, कैबिनेट समन्वय विभाग और सतर्कता वेतन और सेवानिवृत्ति लाभ से क्यों नहीं वसूले जाने चाहिए? 

 

जनहित याचिका: 727/2022 में हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक पद और शक्ति का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन कर खुद को खनन पट्टा आवंटित किया. झारखंड सरकार के महाधिवक्ता और उनकी टीम हेमंत सोरेन और उनके सहयोगियों, जिन्हें झारखंड करदाताओं के पैसे से भुगतान किया जा रहा है, की ओर से बहस क्यों कर रही है? श्री हेमंत सोरेन के इस अवैध कार्य का बचाव करने के लिए झारखंड के गरीब करदाताओं का पैसा चंद करोड़ों में क्यों खर्च किया जा रहा है? झारखंड विधानसभा की मंजूरी के बिना इस भ्रष्टाचार को बचाने के लिए ये चंद करोड़ क्यों खर्च किए जा रहे हैं.

 

इस संदर्भ मामले में, झारखंड के माननीय राज्यपाल, जो एक संवैधानिक प्राधिकारी हैं, ने भारत के चुनाव आयोग की राय मांगी, जो कार्यालय के मामले के बारे में एक और संवैधानिक प्राधिकरण है. झारखंड विधान सभा के दो माननीय सदस्य के लाभ के लिए झारखंड के गरीब करदाताओं का पैसा इस ऑफिस ऑफ प्रॉफिट केस के बचाव के लिए क्यों खर्च किया जा रहा है? क्या झारखंड विधानसभा ने राज्य सरकार को अपने सदस्यों के निजी मामलों पर पैसा खर्च करने की मंजूरी प्रमुख सचिव, कानून विभाग और प्रमुख सचिव, कैबिनेट समन्वय और सतर्कता विभाग को दी थी?
अधिक खबरें
ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 6:52 PM

राजधानी रांची के हेहल स्थित ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है. हल्की बारिश ने ही इस सार्वजनिक स्थल की पोल खोल दी है. पूरा बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो छोटे बच्चों या बुजुर्गों के साथ सफर कर रहे हैं.

झारखंड का सबसे खतरनाक यह गांव, जहां साल भर में 500 से ज़्यादा बार होता हैं वज्रपात
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 3:42 PM

ऐसा गांव है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. राजधानी रांची के 50 किलोमीटर दूरी पर यह अनोखा गांव बसा है. दरअसल, इस गांव का नाम वज्रमरा हैं, जहां हर साल सैकड़ों बार आसमान से बिजली गिरती हैं. और यह गांव झारखंड के सबसे खतरनाक प्राकृतिक आपदा वाले क्षेत्रों में शुमार है, जो रांची से कुछ ही किलोमीटर दूर पर नामकुम प्रखंड में मौजूद हैं.

और..चीत्कार से दहल उठा था पटना का गर्दनीबाग, दमकल की बौछार के बीच खुद मलबा हटाते रहे एमएस भाटिया
जून 12, 2025 | 12 Jun 2025 | 7:07 PM

तारीख - 17 जुलाई 2000. वक्त - सुबह के नौ बजकर 20 मिनट. दिन - सोमवार. स्थान पटना का गर्दनीबाग का इलाका. आम दिनों की तरह इलाके में चहल पहल थी. कोई स्कूल जाने की तैयारी कर रहा था तो किसी को दफ्तर जाने की जल्दबाजी थी. कुछ लोग अलसा रहे थे चुकि रविवार के बाद सोमवार आया था. और फिर अचानक जो कुछ हुआ उसने पूरे पटना में चीत्कार और कोहराम मचा दिया.

Maiya Samman Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख से लभुकों को मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि
जून 04, 2025 | 04 Jun 2025 | 5:17 PM

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक अच्छी खबर है. अप्रैल माह की राशि अब लाभुकों के आधार लिंक बैंक खातों में भेजी जा रही है. इस बार पलामू जिले के 3,49,080 महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. पहले योजना की राशि लाभुकों द्वारा दिए गए सामान्य बैंक खातों में भेजी जाती थी.

Jharkhand 10th Result 2025: ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले की बेटी बनी रांची की टॉपर, हासिल किए 97.40%, बनना चाहती है IAS
मई 28, 2025 | 28 May 2025 | 3:15 PM

राजधानी रांची के मेन रोड पर ठेला लगाकर कपड़े बेचने वाले अब्दुल रहमान आंखों में आंसू और चेहरे पर सफलता की खुशी लिए कहते हैं कि 'मुस्कुराहट मेरे होठों पर उभर आती है, जब मेरी बेटी स्कूल से घर आती है...'. बता दें कि, अब्दुल रहमान की बेटी तहरीन फातमा ने अपने पिता के सालों के अथक मेहनत का मान रखा और अपने परिजनों का सिर गौरव से ऊंचा कर दिया. उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक तंगी की जंजीरों को तोड़ते हुए सफलता की ऐसी कहानी लिखी है, जिसकी चर्चा न सिर्फ राजधानी रांची बल्कि, पूरे राज्य में हो रही है.