Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:33 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


कोलकाता कैश कांड के आरोपी डॉ इरफान अंसारी पहुंचे इडी कार्यालय, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कोलकाता कैश कांड के आरोपी डॉ इरफान अंसारी पहुंचे इडी कार्यालय, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
न्यूज 11 भारत

रांची:  कोलकाता कैश कांड मामले के आरोपी सह कांग्रेस के निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित हुए हैं. कोलकाता कैश कांड में कांग्रेस पार्टी के ही निलंबित विधायक राजेश कच्छप और नमन विलसन कोंगाड़ी को इडी कार्यालय में सात और आठ फरवरी को बुलाया गया था.

 

इससे पहले 13 जनवरी को डॉ इरफान अंसारी को बुलाया गया था. पर उन्होंने अपने वकील के माध्यम से दो सप्ताह की मोहलत मांगी थी. कांग्रेस के इन तीनों विधायकों को कोलकाता की हावड़ा ग्रामीण पुलिस ने 31 जुलाई को 49 लाख से अधिक कैश के साथ गिरफ्तार किया था. बाद में कोलकाता की एक निचली अदालत ने इन तीनों विधायकों को सशर्त जमानत प्रदान की थी.

 

इन विधायकों के खिलाफ राजधानी रांची के अरगोड़ा थाने में कांग्रेस पार्टी के ही विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने जीरो एफआइआर दर्ज किया है. इस मामले को इडी ने टेक ओवर कर लिया है. कोलकाता की सीआइडी पुलिस से भी कैश कांड मामले को इडी ने ट्रांसफर करा लिया है. पूरे मामले में इडी की तरफ से जीरो एफआइआर दर्ज करानेवाले अनुप सिंह से पूछताछ की जा चुकी है.

 

बता दें कि इडी द्वारा पूर्व में भी इन तीनों को समन किया जा चुका है. बीते 13 जनवरी को डॉ इरफान अंसारी को ईडी ने समन जारी कर दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था. पहले तों विधायक ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिली है, इसके बाद 13 जनवरी को इरफान के वकील ईडी दफ्तर पहुंचे थे और कहा विधायक जी की तबीयत खराब है.

 


 

आप उन्हें दो सप्ताह का समय दे दीजिए. इसके बाद 16 जनवरी को  इडी के समक्ष राजेश कच्छप को हाजिर होने का आदेश था. लेकिन राजेश कच्छप को उसी दिन जरूरी काम पड़ गया था और वह जल्दबाजी में दिल्ली रवाना हो गए. इनके भी वकील ईडी दफ्तर पहुंचे थे और कहा विधायक जी को कोई निजी काम से बाहर जाना पड़ गया.

 

अत: वह हाजिर नहीं हो सकते हैं ओर इस कारण से दो हफ्ते का समय लिया. तीसरे विधायक नमन विक्सल को 17 जनवरी को हाजिर होने का आदेश था. सभी को उम्मीद थी कि अपना पक्ष रखने नमन जरूर ईडी दफ्तर पहुँच जाएंगे. लेकिन जो अन्य विधायकों ने किया, इन्होंने भी वही किया. हाजिर नहीं हुए अधिवक्ता फिर पहुंचे और कहा विधायक जी को मेल के जरिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन वह अपने मेल का पासवॉर्ड भूल गए हैं.  इसी वजह से वह नोटिस नहीं देख सके हैं.आप दो सप्ताह का समय दे दीजिए.
अधिक खबरें
चुनावी बयार में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीमार, सीने में दर्द की शिकायत पर रेस्ट में गये संतोष सिंह
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 6:15 PM

मंगलवार की दोपहर अचानक कांग्रेस के धनबाद जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के सीने में दर्द उठ गया. संतोष चूकि उस समय घर पर ही थे, इसलिए आनन फानन में परिजन अपार्टमेंट के नीचे स्थित जांच घर ले गये.

खूंटी लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी और INDI गठबंधन प्रत्याशी ने भरा नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 7:47 AM

खूंटी लोकसभा सीट से नामांकन करने के लिए बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा डीसी ऑफिस पहुंची. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा.

पलामू लोकसभा से आज तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:46 AM

पलामू लोकसभा निर्वाचन के नामांकन के पांचवें दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बीएसपी पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, सीपीआई से अभय भुइयां और पीडीआई से वीरेंद्र राम ने पर्चा दाखिल किया है.

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 4:16 AM

झारखंड विधानसभा में नियुक्ति गड़बड़ी मामले को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में हुई सुनवाई. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और झारखंड विधानसभा से मांगा जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद की रिपोर्ट आने पर की गई कार्रवाई की फाइल.

झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़े लोकपाल के मामले में निशिकांत दुबे को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया नोटिस
अप्रैल 23, 2024 | 23 Apr 2024 | 3:59 PM

लोकपाल के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकपाल ने सिबीआई को जांच के आदेश दिए है. लोकपाल के आदेश के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है.