Sunday, May 12 2024 | Time 04:04 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » गिरिडीह


गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत

बेंगाबाद/डेस्कः गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के सभागार में बड़ी धूम धाम से डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई. रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण इस बार 13 अप्रैल को ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव जयंती के उपलक्ष्य में गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह में 'डॉ.भीमराव अंबेडकर : चिंतन एवं विचार' विषय पर एन. एस. एस. इकाई - एक और बी. एड. विभाग के सौजन्य से एक संगोष्ठी आयोजित की गई. संगोष्ठी में अंबेडकर के जीवन और विचारों के गहरे अध्येता रामदेव विश्वबंधु  मुख्य अतिथि थे. विश्वबंधु ने अंबेडकर के विचारों के अनेक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए गांधी और नेहरू से उनके आत्मीय संवादों पर विशेष चर्चा की.

 


 

उन्होंने कहा कि अंबेडकर देश और राजनीति से धर्म को अलग देखने और रखने के हिमायती थे. साथ ही, श्री शंकर पांडेय ने बाबा साहेब की शिक्षा और उनके संघर्षों को रेखांकित किया. इतिहास के प्रोफेसर डॉ.धनेश्वर रजक ने भारतीय समाज और संस्कृति के आधुनिक व्याख्याकार के रूप में अंबेडकर को याद किया. राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर बालेंदु शेखर त्रिपाठी ने अंबेडकर को एक सतत अध्ययनशील और पूर्वग्रहमुक्त चिंतक और ऐक्टिविस्ट बताया. 

 

राजनीति विज्ञान के ही प्रो. राजकुमार वर्मा ने बाबा साहेब को तत्कालीन भारतीय सामाजिक और राजनीतिक परिस्थितियों में समझने की जरूरत पर प्रकाश डाला. बी. एड. के छात्र श्वेता कुमारी और अजय कुमार रजक, राजनीति विज्ञान के केशव कुमार और सूरज कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार तथा संचालन बी. एड. के सहायक प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने किया. एन. एस. एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं हिंदी के प्रोफेसर डॉ.बलभद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बीज वक्तव्य दिया. अकाउंट सेक्शन के श्री शैलेश चंद्र प्रसाद, श्री प्रदीप कुमार, श्री संतोष कुमार सिंह और कार्यालय प्रमुख श्री पंकज कुमार प्रियदर्शी आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे. साथ ही, बी. एड. सहित हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, उर्दू, संथाली आदि विषयों के छात्र- छात्राओं से सभागार खचाखच भरा हुआ था.
अधिक खबरें
रिश्वत खोरी के आरोप में सीबीआई टीम की कारवाई, बगोदर से एक डाककर्मी को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पोस्टमास्टर फरार
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 8:19 AM

रिश्वत खोरी के आरोप में धनबाद सीबीआई ने बगोदर से शाखा डाकपाल अजय कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मामले के मुख्य आरोपी बगोदर पोस्टऑफिस के पोस्टमास्टर विपिन कुमार की तलाश जारी है, बगोदर पोस्ट आफिस में सीबीआई की दबिश के बाद लगभग 7 घंटे की जांच और पूछताछ चली

सीओ ने दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त, थाना को सौपा
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:24 PM

गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन ने शनिवार को अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को पकड़कर गावां थाना के हवाले कर दिया. सीओ ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही है कि गावां-पटना संकरी नदी से अवैध बालू का उठाव जारी है.

घर के बाहर खेल रहे बच्चे के ऊपर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, बच्चे की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 1:48 AM

गावां प्रखंड के बिरने में बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मृतक बच्चा बिरने निवासी सुधीर यादव का 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था. परिजनों के अनुसार प्रिंस घर के पीछे खेत में खेल रहा था.

जंगल में मिला युवक का अधजला शव, मृतक की नहीं हो पाई पहचान
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 1:31 PM

डुमरी के गुरहा मोड़ के समीप जंगल में शनिवार की सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली दूर-दूर से लोग मृतक की पहचान में जुट गए. हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

मवेशियों से लदा 14 पिकअप वेन को बेंगाबाद पुलिस ने जंगल से पकड़ा, पशु तस्करी होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 12:22 PM

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के गोलगो पंचायत के मोहनिया पहाड़ी जंगल में शुक्रवार को दोपहर बाद दर्जनाधिक मवेशी लदा पिकअप वेन को बेंगाबाद थाना के पुलिस ने पकड़ा है. इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है.