Friday, May 3 2024 | Time 01:15 Hrs(IST)
 logo img
टेक वर्ल्ड


एशिया कप 2022 में भारत के लिए करो या मरो की स्थिति

श्रीलंका के साथ होना है शाम छह बजे के बाद मुकाबला
एशिया कप 2022 में भारत के लिए करो या मरो की स्थिति
न्यूज11 भारत




रांचीः एशिया कप 2022 में मंगलवार को भारत के लिए करो या मरो' की स्थिति है. सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका के सामने होगी तो उसे अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी. चोटिल रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी विभाग में खिलाने के लिये ज्यादा विकल्प नहीं हैं. भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ खेला था और यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा क्योंकि भुवनेश्वर कुमार का दिन अच्छा नहीं रहा. पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले हार्दिक पंड्या मंहगे साबित हुए. पांच गेंदबाजों में हार्दिक के चार ओवर काफी अहम हो जाते हैं. अक्षर पटेल को टीम में संतुलन प्रदान करने के लिये अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है जिन्हें जडेजा की जगह बुलाया गया है. आवेश खान पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अस्वस्थ थे, वह तीसरे विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में वापसी कर सकते हैं. मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने जोर दिया था कि भारत विश्व कप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश के साथ खेलने की कोशिश करेगा लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम का प्रयोग करना जारी है. टीम में ‘ऋषभ पंत बनाम दिनेश कार्तिक' बहस जारी है जिससे टीम प्रबंधन ने तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह दीपक हुड्डा को खिलाया. वहीं कार्तिक को हालांकि पहले दो मैचों में बमुश्किल से बल्लेबाजी का मौका मिला.

 


 

गेंदबाजी संसाधन भले ही काफी नहीं हों लेकिन भारत को अपने मध्यक्रम के बारे में फैसला करने की जरूरत है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से सकारात्मक चीज यह रही कि शीर्ष क्रम ने शानदार प्रदर्शन किया. रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली सभी तीनों ने काफी आक्रामकता दिखायी और भारत को तेज शुरूआत करायी. कोहली के आलोचक में उनके लगातार दूसरे अर्धशतक के बाद आखिर अब चुप हो सकते हैं. वह भले ही अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हों लेकिन रविवार को उन्होंने संकेत दिया कि वह इस ओर बढ़ रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में कोहली और दोनों सलामी बल्लेबाजों से पहली ही गेंद से तेज तर्रार बल्लेबाजी की उम्मीद लगी होगी. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाफ दो करीबी जीत दर्ज करने के बाद श्रीलंका ने शुरूआती मैच में करारी शिकस्त के बावजूद अपना अभियान पटरी पर लौटा लिया है. तीसरे नंबर के बल्लेबाज चरित असालंका को छोड़कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने प्रभाव डाला है जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान दासुन शनाका और कुसाल मेंडिस तथा अफगानिस्तान के खिलाफ धनुष्का गुणतिलक और भानुका राजपक्षे शामिल हैं. कोच क्रिस सिल्वरवुड की टीम अब राहत की सांस ले सकती है कि वह किसी भी हालात में जीत हासिल कर सकती है. इसलिये भारत को श्रीलंका से सतर्क रहना होगा क्योंकि एक और हार उसे फाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है. शनाका ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार ओवर के बाद कहा था, ''ड्रेसिंग रूम में यही जज्बा बना हुआ है. हमें लगता है कि हम बतौर टीम इस तरह के विकेट पर किसी भी लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें स्पष्ट पता होता कि विकेट किस तरह बर्ताव करेगा''.

 





टीमें इस प्रकार हैं:

 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन.

 

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनुष्का गुणतिलका, पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजय डि सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा , जेफ्रे वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पाथिराना, नुवानिंदु फर्नांडो और दिनेश चांदीमल.
अधिक खबरें
क्या भारत में बंद होगा WhatsApp? दिल्ली हाईकोर्ट में कंपनी ने दी चेतावनी
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 12:47 PM

आए दिन सोशल सोशल मीडिया पर प्राइवेसी और पर्सनल जानकारी की सेफ्टी को लेकर चर्चा चलती रहती है. अब इसको लेकर मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने साफ तौर से कह दिया है कि अगर उसे एन्क्रिप्शन (Encryption) हटाने को कहा गया तो वह भारत छोड़ देगा. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में WhatsApp ने कहा है कि अगर उन्हें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा गया तो उन्हें भारत से बाहर निकलना होगा. WhatsApp ने क

टेंशन खत्म ! अब बिना इंटरनेट Google Maps पर शेयर कर पाएंगे लोकेशन, जानिए कैसे?
अप्रैल 21, 2024 | 21 Apr 2024 | 4:55 PM

हाल में ही गूगल मैप्स (Google Maps ) पर एक मस्त फीचर पेश होने जा रहा है. जो सैटेलाइट कनेक्टिविटी (satellite connectivity) को बेहतर बनाने वाला है. जानकारी दें, इस न्यू फीचर में यूजर अब बिना किसी Wi-Fi और सेल्यूलर नेटवर्क के भी लोकेशन शेयर कर सकेंगे. इस नए फीचर से उन यूजर्स के लिए बेहद खास फायदेमंद होने वाला

भारतीय बाजार में Haier ने 4 नए स्मार्ट टीवी किए लॉन्च
अप्रैल 17, 2024 | 17 Apr 2024 | 12:47 PM

इन दिनों Haier भारतीय बाजार में नए-नए इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है. बीते दिनों Haier ने भारतीय बाजार में AC और फ्रिज लॉन्च किया था.

क्या आने वाले समय में इंसानों की जगह ले सकते है Robot, यहां मिलेगा जवाब, देखें Viral Video
अप्रैल 14, 2024 | 14 Apr 2024 | 11:29 AM

साइंस ने पिछले कुछ दशकों में तकनीक की दुनिया में खूब तरक्की की है. एक तरफ जहां इससे इंसानों को काफी सहूलियत हुई है. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसी है जहां इंसानों को काफी नुकसान भी हुआ है. जब से साइंस ने रोबोट का अविष्कार किया है तब से रोबोट इंसानी कामकाज का बहुत सा हिस्सा रोबोट कर रहे हैं. मानों ऐसा लगता है कि भविष्य में रोबोट इंसानों की नौकरियां निगल जाएगी. लेकिन अगर आपको भी ऐसा ही

जबरदस्त फीचर्स के साथ Haier ने Vogue सीरीज की नई फ्रिज की लॉन्च
अप्रैल 13, 2024 | 13 Apr 2024 | 11:19 AM

भारतीय बाजार में Haier ने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रेफ्रिजरेटर वाइब्रेंट कलर्स में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हें Vogue सीरिज के तहत भारतीय बाजार पेश किया है.