Friday, May 17 2024 | Time 01:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में संपन्न

जुलूस के दौरान बजने वाले गानों का प्रशासन द्वारा पूर्व प्रमाणीकरण जरूरी: उपायुक्त
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक नगर भवन में संपन्न
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:- आगामी रामनवमी व ईद के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे,भाईचारा के साथ व्यवस्थित तरीके से गरिमामय माहौल में आयोजन के  लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज 9 अप्रैल मगंलवार को नगर भवन सभागार में संपन्न हुई. उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला भर के शांति समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने कहा पर्व त्योहारों के मौसम के बीच राज्य में लोक सभा निर्वाचन 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी है इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो साथ ही विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनी रहे इसके लिए समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है. शोभा यात्रा एवं पर्व के दौरान नागरिकों को निरंतर मूलभूत सुविधाएं, सेवा मिले इसके लिए प्रशासन संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है, सभी विभागों के स्तर से सर्वेक्षण का कार्य एवं चीजों को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. वरीय अधिकारियों के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा शांतिपूर्ण,भक्ति भाव तरीके से रामनवमी संपन्न हो इसके लिए ज़िला प्रशासन पिछले साल की तरह लोगों से सहयोग की अपेक्षा रखती है. उन्होंने कहा शोभा यात्रा में लाउडस्पीकर पर सादगी और भक्ति गाने बजाने, पारंपरिक ढोल ताशे की धुन, संगीत पर कोई रोक नहीं है. भड़काऊ और सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले गाने और चलंत डीजे केप्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है.प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, एतिहातन पुलिस निषेधात्मक उपायों के तहत् कुछ लोगों को नोटिस जारी कर नियंत्रण रखने की कारवाई किया गया है.

 

पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं प्रशासनिक मुस्तैदी से पर्व त्योहारों में किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या ना हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां की जा रही. पुलिस प्रशासन सभी पर्व त्यौहार को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से सभी समुदाय की भावना, नागरिक सुविधाओं को दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है. पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर निगरानी रख रही है. अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किया जाएगा. शहर में सड़कों एवं मकान की छत पर ईट, पत्थर जमा कर रखने वाले का जांच शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आम नागरिक किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता को परख लें. पुलिस की आईटी सेल भ्रामक पोस्ट के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाए रखी है.

 

रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष जीतू यादव ने जिला प्रशासन से सुगम व सुविधाजनक व्यवस्था हेतु अनुरोध करते हुए कहा कि जुलूस मार्ग पर सुगम ट्रैफिक व्यवस्था एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए जगह जगह बेरकेटिंग सहित विभिन्न हिस्सों में रामनवमी के मद्देनजर बिजली,पानी, सड़क आदि को दुरुस्त किए जाने की मांग रखी. उन्होंने प्रशासन से शांतिपूर्ण, व्यवस्थित तरीके से रामनवमी आयोजन के लिए प्रशासन से सहयोग का भरोसा दिलाया.

 

विभिन्न समुदायों से जुड़े शांति समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन के समक्ष रखे अपने सुझाव

नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में विभिन्न प्रखंडों, थाना क्षेत्र से आए लोगों ख़ासकर विभिन्न समुदाय से जुड़े शांति समिति के सदस्यों ने रामनवमी पर्व के मद्देनजर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने, शराब के धंधेबाजों पर पुलिस कारवाई करने, अस्पताल व मेडिकल कैंप में सुविधा दुरुस्त रखने, एंबुलेंस की व्यवस्था, बाहर से आने वाले और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने की मांग सदस्यों द्वारा की गई.  इसके अलावा बिजली कटौती में सुधार, अवैध रूप से शराब,नशा के कारोबार करने वालों पर कारवाई  की मांग शांति समिति के रूप में मौजूद सदस्यों के द्वारा की गई. बैठक में विभिन्न प्रखंडों यथा कटकमदाग के महेश कुशवाहा,इचाक के रंजीत मेहता, डाड़ी के लखन महतो,कटकमसांडी प्रसाद मेहता, सदर प्रखंड महेंद्र राम, विशाल बाल्मिकी, पवन कुमार गुप्ता, कटकमसांडी के नारायण साव, बिष्णुगढ़ के पोखराम शर्मा,टाटीझरिया के महेश अग्रवाल, रवि सिंह,इचाक के रंजीत मेहता व बरकठ्ठा, पदमा, चौपारण, बड़कागांव आदि से आए शांति समिति के सदस्यों ने अपने विचार रख कर स्थानीय जन समस्याओं को हल करने की मांग रखी तथा प्रशासन को भरोसा दिलाया कि हजारीबाग में पर्व/ त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित होंगे. 

 

अंत में उपायुक्त ने रामनवमी और ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी.

शांति समिति की बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के आलावा, नगर आयुक्त शैलेश कुमार,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, सदर एसडीपीओ सुभाशीष कुमार,सदर एसडीओ शैलेश कुमार, बरही एसडीओ, सिविल सर्जन,डीपीआरओ रोहित कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचल एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.
अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.