Sunday, May 12 2024 | Time 04:03 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » गिरिडीह


चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन रेस

चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन रेस
श्रीकांत/न्यूज़11 भारत

गिरीडीह/डेस्क:-
लोकसभा चुनाव 20424 को गांडेय उपचुनाव को लेकर प्रशासन  सभी स्तर पर की जा रहीं कही से भी कोई कमी न रहे इसके लिए जिले के उपायुक्त खुद सारी चीजों पर बारीकी से नज़र बनाए हुए हैं. बता दे कि 20 और 25 मई को कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा का चुनाव होना है साथ में गांडेय विधानसभा सीट पर उप-चुनाव भी इसी दौरान है .इस संबंध में विभन्न कोसांग का गठन किया जा चुका है उन्हें जिम्मेदारियां भी बताई जा चुकी है साथ ही प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी जारी है  .इस बार सभी मतदान कर्मियों के लिए डाउट क्लियर सेशन कराया जा रहा है जिसमें ईवीएम मशीन की पूरी विस्तृत जानकारी के साथ तकनीकी जानकारी व कोई डाउट न हो इसके लिए मतदान कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी कराया जा रहा है .वही विधि व्यवस्था में किसी स्तर पर कही से भी चूक न हो इसके लिए सारे इंतजामात किए गए हैं . एफएसटी टिम लगातार कार्य कर रहे हैं इसके साथ पुलिस व एक्साइज विभाग ने भी हाल के दिनों में बड़ी मात्रा में नकद व अवैध शराब को जप्त करने की कार्यवाई की है .वही आगामी रामनवमी त्योहार को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. सारे स्तर पर सभी विभाग के अधिकारी व फील्ड स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रहे है जिसका परिणाम आने वाले समय मे देखने को भी मिलेगा.



उद्देश्य नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड  

उपायुक्त ने बताया कि चुनाव को लेकर पहला उद्देश्य है नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड यानी कोई वोटर छूटे नहीं इसके लिए स्वीप का प्रचार प्रसार चल रहा है.  इस कड़ी में कई ऐसे भी गाँव है जहां वोटर्स कम जुड़े है किसी कारण से तो  उन लोगो के लिए प्रपत्र छः भराया जा रहा है क्योंकि नामांकन की तिथि से दस दिन पूर्व तक प्रक्रिया जारी रहती है.ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह संदेश जाए इसके लिए बूथ जागरूकता समूह समेत सामाजिक संगठन व कर्मी इस कार्य को गंभीरता से कर रहे हैं .पोस्टल बैलट यानी कि वैसे मतदान कर्मी जो चुनाव कार्य में लगे हुए हैं और जो अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए पोस्टल बैलट की सुविधा मुहैया कराई जा रही है जो कर्मी राज्य के भीतर मौजूद हैं.



सुबह 7 लेकर शाम 5 तक वोटर्स कर सकेंगे वोटिंग

उपायुक्त ने बताया कि इस बार सुबह 7 से लेकर 5  पांच बजे तक लोग अपने का प्रयोग कर पाएंगे  .मौसम भी इस कार्य भी अनुकूल रहेगा .वही इस बार वोटर्स के साथ साथ मतदान कर्मियों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है ताकि उन्हें भी सारी सुविधा मिल सके.वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बताया कि  जिले में जो भी सुरक्षा बल या सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स जो जिले में आएंगे उनके लिए भी मॉनिटरिंग की पूरी व्यवस्था की जा रही है.लोग शांतिपूर्ण वातावरण में वे भयमुक्त होकर मतदान करे ताकि पोलिंग परसेंटेज बढ़े .आंकड़े के अनुवासर 29 बगोदर विधानसभा ,31 गांडेय व 33 डुमरी का वोटिंग प्रतिशत राज्य व राष्ट्रीय स्तर से ऊपर रहा है वही 28 जमुवा ,30धनवार और 32 गिरीडीह इनका थोड़ा कम रहा है जिसके लिए हम लोगो को प्रेरित कर रहे हैं सभी मतदाताओं के बीच जागरूकता को बढ़ाया जा रहा है .वही वोटर्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. मतगणना स्थल पर भी पूरी तैयारी की जा रही है ईसीआई  के गाइडलाइन के अनुसार सभी कार्य कराए जा रहे हैं कही से भी कोई चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. कुल मिलाकर लॉ एंड आर्डर के साथ स्वच्छ वातावरण व भयमुक्त माहौल में लोग उत्साह के साथ मतदान करें.
अधिक खबरें
रिश्वत खोरी के आरोप में सीबीआई टीम की कारवाई, बगोदर से एक डाककर्मी को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पोस्टमास्टर फरार
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 8:19 AM

रिश्वत खोरी के आरोप में धनबाद सीबीआई ने बगोदर से शाखा डाकपाल अजय कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मामले के मुख्य आरोपी बगोदर पोस्टऑफिस के पोस्टमास्टर विपिन कुमार की तलाश जारी है, बगोदर पोस्ट आफिस में सीबीआई की दबिश के बाद लगभग 7 घंटे की जांच और पूछताछ चली

सीओ ने दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त, थाना को सौपा
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 7:24 PM

गावां अंचलाधिकारी अविनाश रंजन ने शनिवार को अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को पकड़कर गावां थाना के हवाले कर दिया. सीओ ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही है कि गावां-पटना संकरी नदी से अवैध बालू का उठाव जारी है.

घर के बाहर खेल रहे बच्चे के ऊपर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, बच्चे की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 1:48 AM

गावां प्रखंड के बिरने में बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मृतक बच्चा बिरने निवासी सुधीर यादव का 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था. परिजनों के अनुसार प्रिंस घर के पीछे खेत में खेल रहा था.

जंगल में मिला युवक का अधजला शव, मृतक की नहीं हो पाई पहचान
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 1:31 PM

डुमरी के गुरहा मोड़ के समीप जंगल में शनिवार की सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को मिली दूर-दूर से लोग मृतक की पहचान में जुट गए. हालांकि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

मवेशियों से लदा 14 पिकअप वेन को बेंगाबाद पुलिस ने जंगल से पकड़ा, पशु तस्करी होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 12:22 PM

गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के गोलगो पंचायत के मोहनिया पहाड़ी जंगल में शुक्रवार को दोपहर बाद दर्जनाधिक मवेशी लदा पिकअप वेन को बेंगाबाद थाना के पुलिस ने पकड़ा है. इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है.