Thursday, Jun 8 2023 | Time 00:48 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


धनबाद: घर पर गिरा आसमान में उड़ता ग्लाईडर, पायलट सहित दो घायल, मची अफरा-तफरी

धनबाद: घर पर गिरा आसमान में उड़ता ग्लाईडर, पायलट सहित दो घायल, मची अफरा-तफरी

न्यूज11 भारत


रांची: धनबाद के रिहायशी इलाके में स्थित एक घर में उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब अचानक तेज आवाज के साथ आसमान में उड़नेवाला एक जॉयराइड ग्लाइडर उनके मकान से जा टकराया. एक जोरदार आवाज और फिर अनहोनी की आशंका से जब घर के लोग बाहर निकले तो देखा कि एक एक जॉयराइड ग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा पड़ा है. वहीं इस हादसे में ग्लाइडर के पायलट और एक 14 वर्षीय यात्री गंभीर चोटों के साथ घायल हो गए.

 

 


 

वहीं रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम के अधिकारियों ने कहा कि दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें ग्लाइडर ने धनबाद में बरवाड़ा हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी और लगभग 500 मीटर की दूरी पर पहुंचने के बाद किन्ही कारणों से एक घर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं इस दुर्घटना पर अधिकारियों ने कहा कि हो सकता है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ हो. लेकिन फिर भी उचित जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा. इधर जिस इमारत पर ग्लाइडर गिरा उस घर के मालिक नीलेश कुमार ने बताया कि उनके परिवार से कोई भी घायल नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि घर के अंदर खेल रहे उनके दो बच्चे बाल-बाल बच गए.

 


 

बताते चलें कि झारखंड राज्य के धनबाद जिले में गुरुवार को एक ग्लाइडर बरवाअड्‌डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह बिरसा मुंडा पार्क के पास एक घर के उपर क्रैश कर गया. वहीं बता दें कि ये ग्लाइडर धनबाद हवाई पट्टी से उड़ान भरा था और उसके कुछ ही समय में वह अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश हो गया. बता दें ये घटना शाम लगभग 5.30 बजे की बताई जा रही है. वहीं बताते चलें कि इस हादसे के समय ग्लाइडर में पायलट के साथ एक यात्री भी मौजूद था. पायलट के साथ मौजूद इस यात्री की उम्र 14 साल बताई जा रही है.

 


यात्री बिहार के पटना से अपने चाचा के घर धनबाद आया था. साथ ही जानकारी हो कि धनबाद में एक निजी एजेंसी ग्लाइडर सेवा चलाती है, जिसमें पर्यटक व जनता को आसमान से शहर को दिखाया जाता है. बता दें इसमें सिर्फ दो लोगों, पायलट और एक यात्री को घूमने की परमिशन दी जाती है. मालूम होगी कि धनबाद के लोगों को आसमान से अपने शहर को देखने का आनंद लेने के लिए यह ग्लाइडर सेवा शुरू की गई थी. वहीं इस हादसे के बाद शहर का हवाई दौरा फिलहाल रोक दिया गया है.

 

 

अधिक खबरें
गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 7:56 PM

संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा है. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है

मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:28 PM

राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो.

लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:09 PM

लव जिहाद की शिकार मॉडल मानवी राज का बुधवार को रिम्स में मेडिकल हुआ. इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. मॉडल का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा. यश मॉडल्स कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर मॉडल ने ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

गढ़वा में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, नशे में धुत था ड्राईवर
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 5:53 AM

झारखंड के गढ़वा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह सड़क हादसा जिले के कांडी मुख्य पथ पर हुआ है. बुधवार की अहले सुबह सिंगरा यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी

शिकंजे में घूसखोर: रंगे हाथ पकड़ा गया महिला थाना का ASI सत्येंद्र पासवान
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 4:39 PM

धनबाद में ACB की टीम ने महिला थाना के ASI सत्येंद्र पासवान को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर मधुगोड़ा का है. जहां एएसआई सत्येंद्र पासवान ने केस मैनेज करने के एवज में सुधीर साव नाम के शख्स से घूस की मांग की थी,