न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दीपों का त्यौहार आने वाला है. उससे पहले लोग धनतेरस पर खरीददारी करने निकलेंगें. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने का विशेष रुप से महत्वपूर्ण है. धनतेरस के दिन सोना, चांदी व अन्य वस्तुओं को खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन सूर्यास्त के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
इस दिन मनाई जाती है देवताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती
हिंदू धर्म में धनतेरस को बहुत महत्व दिया जाता है. इस दिन लोग कुछ न कुछ जरूर खरीदते हैं. हिंदू कैलेंडर के अनुसार धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल 10 नवंबर को धनतेरस पड़ रहा है. उस दिन पूजा का शुभ समय 10 नवंबर को शाम 5.46 बजे से 7.43 बजे तक है. इस अवधि में धनतेरस की पूजा करना विशेष महत्व रखेगा. धनतेरस की पूजा में देवी लक्ष्मी, भगवान गणेश, धन्वंतरि और भगवान कुबेर की पूजा होती है. इस दिन देवताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है.
कब करें खरीदारी
धनतेरस पर खरीददारी का शुभ मुहूर्त इस साल 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक है. धनतेरस के मौके पर सोने की खरीददारी की जाती है. लेकिन अगर यह संभव ना हो तो पीतल की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं. इसके अलावा चांदी का सिक्का भी खरीदा जा सकता है. इसके अलावा झाडू खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है. माना जाता है कि धनतेरस पर झाडू घर लाने से दरिद्रता दूर होती है.