Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:36 Hrs(IST)
 logo img
  • मतदान के लिए प्रवासी मजदूरों से संपर्क साधेगा झारखंड चुनाव आयोग
  • रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला शातिर अपराधी
  • आमगाछी राशिपाड़ा में जलमीनार खराब, ग्रामीण ने जल्द ठीक करने की उठाई मांग
  • चतरा लोकसभा सीट से कल पर्चा भरेंगे BJP प्रत्याशी कालीचरण सिंह
  • 16 हजार क्षमता वाली टंकी बनने के बाद भी गोटीडीह टोलावासियों के प्यासे कंठ
  • झारखंड के 2 IPS पदाधिकारियों की भारतीय निर्वाचन आयोग ने की ट्रांसफर पोस्टिंग
  • विधायक समीर मोहंती को जमशेदपुर संसदीय सीट पर झामुमो से टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी
  • 10 साल पुराने एचईसी में हुए टेंडर घोटाला मामले में CBI कोर्ट में हुई सुनवाई
  • वाईके दास नहीं मानते हाईकोर्ट का आदेश, सवाल पूछा तो कोर्ट से कहा- आदेश की एक कॉपी लाकर दीजिए
  • बिजली उपभोक्ता हो जाए सावधान, नहीं किया यह काम तो देना होगा भारी जुर्माना
  • BJP के कोडरमा विधानसभा की कोर कमेटी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक
  • गांडेय से चुनाव लड़ेंगी कल्पना सोरेन, लोकसभा चुनाव के लिए JMM ने जारी की आखिरी लिस्ट
  • डड़गांव के समीप सड़क दुर्घटना, युवक गंभीर रूप से घायल
  • Weather Update: बारिश के साथ इन राज्यों में आंधी-तूफान का ALERT, जानें अपने प्रदेश ताजा अपडेट
  • पटना के एक होटल में लगी भीषण आग, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 20 झुलसे
NEWS11 स्पेशल


विरोध-हड़ताल लंबा चला तो खाद्य-पदार्थ हो जाएंगे और महंगे, जानें क्यों

कृषि उपज पर कृषि शुल्क को समाप्त करने की मांग को लेकर खाद्यान्नों का आवक पूरी तरह हुआ बंद
विरोध-हड़ताल लंबा चला तो खाद्य-पदार्थ हो जाएंगे और महंगे, जानें क्यों
न्यूज11 भारत

रांचीः फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का विरोध और हड़ताल लंबी चली तो झारखंड में खाद्य पदार्थ बहुत ही महंगे हो जाएंगे. मालूम हो कि झारखंड में कृषि उपज पर कृषि शुल्क लागू करने के विरोध में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के आहवान पर गत दिवस से प्रदेश में खाद्यान्न की आवक पूरी तरह से बंद कर दी गई है. राइस मिल, दाल मिल और तेल मिलर्स द्वारा माल का डिस्पैच भी बंद कर दिया गया है. आलू-प्याज जो ट्रांजिट में थे वे पहुंच रहे हैं. नये ऑर्डर बंद हैं. झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के नेतृत्व में गत दिवस देर शाम रांची चैम्बर, आलू प्याज़ थोक विक्रेता संघ, आढ़ती एवं वनोपज संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से पंडरा बाजार का मुआयना कर इसकी समीक्षा की. इस दौरान बाजार प्रांगण के खाद्यान्न, आलू-प्याज थोक विक्रेता, आढती एवं वनोपज के व्यापारी, कृषि बाजार प्रांगण पंडरा के मुख्य बाजार एवं टर्मिनल मार्केट एवं बाजार प्रांगण के बाहर के अनेक क्षेत्र के सभी कृषि उपज के थोक एवं खुदरा व्यापारियों ने झारखण्ड चैंबर को आश्वस्त किया कि चैंबर के अगले निर्देश तक माल की आवक पूरी तरह से बंद रहेगी.

 

राजधानी सहित सभी मंडियों में माल आवक पूरी तरह हुआ ठप

राजधानी रांची की भांति अन्य जिलों की मंडियों में भी माल की आवक पूरी तरह से बंद कर दी गई है. पूरे गिरिडीह जिला में सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ, पशु आहार आदि की अन्य प्रदेशों से आवक आज से बंद है. सिर्फ 3 ट्रक खाद्य पदार्थ जो कि मार्ग में थे, उनके गिरिडीह में आने की सूचना मिली है. आंदोलन का प्रभाव अगले 2-3 दिनों में सारे राज्य में दिखाई देगा. देवघर में भी आज पूरी तरह से आवक बंद रहा. जो माल आये, वे तीन-चार दिन पूर्व के ऑर्डर थे. देवघर मार्केट में सामान्यतया डेढ से ढाई करोड का प्रतिदिन माल उतरता है। गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा और खूंटी का बाजार पंडरा बाजार पर आश्रित है. चूंकि कल पंडरा बाजार खुला था, इसलिए पंडरा से चली हुई गाडी आज इन जगहों पर गई किंतु सामान्य दिनों की अपेक्षा आज काफी कम ट्रकें गई. बरवड्डा (धनबाद) स्थित कृषि बाजार समिति के कारोबारियों ने नया ऑर्डर देना बंद कर दिया है. आवक बंद होने के बाद खाद्यान्न का स्टॉक लगभग 15 दिनों का है. यदि थोक व्यापारियों का आंदोलन जारी रहा तो खाद्यान्न का मिलना दूभर हो जायेगा। चैम्बर के निर्देश पर बोकारो, डालटनगंज, जमशेदपुर, चाईबासा, रामगढ, हज़ारीबाग़, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ में भी खाद्यान की आवक अन्य दिनों की अपेक्षा काफी कम रही। चैंबर महासचिव राहुल मारू ने कहा कि खाद्यान्न की आवक बंद होने के बावजूद मंडी से कारोबार जारी रहेगा. गोदाम में जो भी स्टॉक है, मंडी में उपलब्ध कराया जायेगा, खरीद-बिक्री होगी क्योंकि हमारा मकसद आम जनता को परेशान करना नहीं है, यह आंदोलन सरकार के निर्णयों के खिलाफ है.

 

चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा कि पिछले एक माह से जारी राज्यस्तरीय विरोध के बावजूद इस विधेयक को समाप्त करने की दिशा में सरकार द्वारा अब तक संज्ञान नहीं लिये जाने के कारण ही गत दिवस  से झारखण्ड में अन्य राज्यों से खाद्यान्न की आवक पूरी तरह से बंद कर दी गई है. मिल, कोल्ड स्टॉरेज स्टॉकिस्ट के स्तर पर झारखण्ड राज्य के अंदर सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान दुकानदार के स्तर पर उपलब्ध स्टॉक की अंर्तरजिला बिक्री जारी रहेगी. इस अवधि में केवल 15 मई तक बिल हुए ट्रांजिट में आनेवाले माल ही रिसीव किये जायेंगे, नये माल नहीं मंगाये जायेंगे. हम समझते हैं कि इस निर्णय से राज्य में खाद्य पदार्थों की उपलब्धता प्रभावित होगी जिससे निकट भविष्य में उपभोक्ताओं को भी कठिनाई की संभावना है किंतु इस अतार्किक विधेयक के प्रभावी होने से खाद्य पदार्थों की कीमतों में मूल्यवृद्धि के साथ ही इस शुल्क की आड में भ्रष्टाचार एवं इंस्पेक्टर राज के प्रोत्साहन की आशंका को देखते हुए और उपभोक्ताओं को महंगाई से बचाने के लिए खाद्यान्न की आवक बंद करने का निर्णय लेना हमारी विवशता है। हम पुनः सरकार से अपील करते हैं कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोडे और ब्यूरोक्रेट्स द्वारा गलत मंशा से लागू कराये जानेवाले इस विधेयक को समाप्त करने की साकारात्मक पहल करे अन्यथा यदि खाद्य पदार्थों की आवक का बंद होना आगे भी जारी रहा तब स्थितियां और विकट होंगी जिसे सरकार द्वारा संभाल पाना संभव नहीं होगा.
अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.