झारखंडPosted at: जनवरी 03, 2023 वर्ल्ड कप की रंग में रंगा राउरकेला, सजकर तैयार हुआ बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम
पांच जनवरी को होगा स्टेडियम का भव्य उद्घाटन, खेले जायेंगे 16 देशों के बीच 44 मैच

न्यूज़11 भारत
सिमडेगा: हॉकी की नर्सरी सिमडेगा से महज 70 किलोमीटर की दूरी पर ओडिसा के राउरकेला शहर में हॉकी वर्ल्ड कप का जुनून सिर चढ़कर बोलने लगा है. ओडिसा के सुंदरगढ़ जिला के स्मार्ट टाउन राउरकेला में विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जिसकी क्षमता बीस हजार से भी अधिक दर्शकों की है, हॉकी वर्ल्ड कप के लिए सजकर तैयार है. मालूम हो कि इस अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का नामकरण झारखंड के वीर सपूत महान स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के नाम से किया गया है. बता दें राउरकेला के इस हॉकी स्टेडियम का उद्घाटन दिनांक 05 जनवरी को किया जाना है. उद्घाटन के साथ ही 05 जनवरी को अपरहण 03.00 बजे हॉकी झारखंड के जूनियर और हॉकी उड़ीसा के जूनियर पुरुष टीम के बीच मैच खेले जाएंगे. बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आगामी 13 जनवरी से 29 जनवरी तक विश्वकप पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - झारखंड में हाथियों का कहर, हर साल दर्जनों लोग गँवा रहे हैं अपनी जान
भुनेश्वर और राउरकेला में होगा सभी मैच का आयोजन
विश्व कप के सभी मैच ओडिसा में भुनेश्वर और राउरकेला में आयोजित की जाएगी. इस विश्व कप में 16 देशों के बीच कुल 44 मैच खेले जाएंगे उनमें से 20 मैच बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राउरकेला में खेले जाएंगे. इस स्टेडियम में 13 जनवरी को भारत और स्पेन के साथ संध्या 7:00 बजे एवं 15 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के साथ संध्या 7:00 बजे से मैच होगा. इधर हॉकी की नगरी सिमडेगा में खेल प्रेमियों का जुनून भी सिर चढने लगा है. आलम ये है कि सिमडेगा से भी लोग राउरकेला जाकर मैच देखने की तैयारी में जुट गए है. ऐसा लग रहा जैसे 13 जनवरी को जब भारतीय टीम मैदान में स्पेन का मुकाबला करने उतरेगी तो खिलाडियों से ज्यादा जुनून 70 किलोमीटर दूर सिमडेगा में देखा जा सकेगा.