Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
 logo img
टेक वर्ल्ड


पाकिस्तान में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ तो टीम इंडिया को लेकर BCCI लेगी ये फैसला

पाकिस्तान में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ तो टीम इंडिया को लेकर BCCI लेगी ये फैसला
न्यूज11 भारत


रांचीः इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट हो सकता है. इस मसले पर शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक हुई. इसमें काउंसिल के चेयरमैन और BCCI के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी भी शामिल हुए. बैठक में यह तय हुआ कि एशिया कप कहां होगा इसका आखिरी फैसला मार्च में लिया जाएगा.

 

पाकिस्तान है ऑफिशियल होस्ट 

पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल होस्ट है, लेकिन BCCI ने साफ कर दिया था कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं कर सकती है. इसलिए टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है. तत्कालीन PCB चेयरमैन रमीज राजा इसके बाद BCCI के साथ तकरार की ओर बढ़ चले थे. उन्होंने धमकी दी थी कि अगर भारत एशिया कप खेलने नहीं आएगा तो पाकिस्तान की टीम भी इसी साल होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत नहीं जाएगी. इसके बाद पीसीबी में तख्तापलट हो गया. शहबाज शरीफ की सरकार ने रमीज की जगह नजम सेठी को चेयरमैन बना दिया. सेठी इसके बाद से मामले को ठंडा करने में लगे हुए हैं. फैसले को मार्च तक टाल दिए जाने के बाद सेठी अब पाकिस्तान में यह कह सकते हैं कि पाकिस्तान की मेजबानी अभी खारिज नहीं हुई है. हालांकि, इस बात की उम्मीद काफी कम है कि मौजूदा हालात के बीच पाकिस्तान टूर्नामेंट का होस्ट बना रह पाए.

 


 

भारत ने पाकिस्तान जाने से मना किया 

BCCI ने साफ कर दिया है वह किसी भी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट या सीरीज को खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. अगर एशिया कप पाकिस्तान में ही हुआ तो भारत में टूर्नामेंट नहीं खेलेगा. BCCI ने दोनों देशों के राजनीतिक संबंधों के चलते ये फैसला लिया है. ACC के मेंबर्स एशिया कप वेन्यू को लेकर अभी कुछ दिन और चर्चा करेंगे. उसके बाद ही आखिरी फैसला लेंगे. ACC एग्जीक्यूटिव की अगली मीटिंग मार्च में होनी है. ऐसे में मार्च के दौरान ही वेन्यू को फाइनल होने की उम्मीद है.

 

UAE में शिफ्ट हो सकता है टूर्नामेंट 

एशिया कप अगर पाकिस्तान में नहीं हुआ तो इसे UAE में शिफ्ट कराया जा सकता है. यहीं पिछला एशिया कप भी हुआ, जिसकी होस्ट श्रीलंका थी. श्रीलंका में राजनीतिक उथल-पुथल के चलते टूर्नामेंट नहीं कराया जा सका था. 2020 और 2021 में कोरोना के कारण IPL सीजन भी UAE में होस्ट कराए जा चुके हैं. ऐसे में एशिया कप के लिए भी UAE बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

 

अधिक खबरें
जबरदस्त फीचर्स के साथ Haier ने Vogue सीरीज की नई फ्रिज की लॉन्च
अप्रैल 13, 2024 | 13 Apr 2024 | 11:19 AM

भारतीय बाजार में Haier ने ग्लास डोर वाले रेफ्रिजरेटर को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि ये रेफ्रिजरेटर वाइब्रेंट कलर्स में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इन्हें Vogue सीरिज के तहत भारतीय बाजार पेश किया है.

Switch Off होने के बाद भी अब आसानी से मिल जाएगा फोन, बस ऑन कर लें ये सेटिंग
अप्रैल 10, 2024 | 10 Apr 2024 | 12:39 PM

गर किसी का फोन खो जाता है या गुम हो जाता है तो अक्सर लोग परेशान और निराश हो जाते है. आमतौर पर ये देखा गया है की चोरी होने के बाद सबसे पहले फोन स्विच्ड ऑफ हो जाता है और आप बस यही सोचते है कि फ़ोन के लोकेशन का पता कैसे करें. लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नही है क्यूंकि अब फायंड माय फीचर (Find My Feature) के जरिये अब आप आसानी से अपना फ़ोन खोज सकते है. ये फीचर आपको Android और iPhone दोनों में मिलता है.

इस तारीख से बंद होने वाली है कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस, जानें मोबाइल यूजर पर क्या पड़ेगा असर
अप्रैल 07, 2024 | 07 Apr 2024 | 2:14 AM

दूरसंचार विभाग ने अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) आधारित कॉल फॉरवर्डिंग सुविधा को लेकर बड़ा कदम उठाया. उन्होंने USSD कॉल फॉरवर्डिंग सर्विस को 15 अप्रैल से बंद करने का आदेश दिया है.

Google ने किया बड़ा ऐलान, Play Store में अब नहीं दिखेंगे ये बड़े Apps, कहीं आपका फेवरेट एप्प भी इस लिस्ट में तो नहीं !
मार्च 02, 2024 | 02 Mar 2024 | 3:25 PM

गूगल ने एक बड़ा ऐलान किया है जिसमें कई इंडियन बड़े एप्स को हटा दिया गया है. गूगल का कहना है कि इन बड़े एप्स ने गूगल को (google service charge ) नहीं पेमेंट किया था. भारत के कुछ स्टार्टअप ने गूगल फ़ीस स्ट्रेक्चर पर सवाल उठाए थे जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने (google play store removed indian Apps ) के तहत फैसला सुनाया है.