झारखंडPosted at: नवम्बर 13, 2021 बस के अंदर फंदे से झूलता मिला युवक का शव
नौकरी नहीं मिलने पर आत्महत्या की आशंका

न्यूज11 भारत
रांची : राजधानी के पंडरा ओपी इलाके में बस के अंदर एक युवक का फंदे से झूलता शव मिला. इस तरह शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक के आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है.
नौकरी नहीं मिलने पर आत्महत्या की आशंका
जानकारी के मुताबिक मामला पंडरा के बजरा स्थित गैराज की है. हालांकि मृतक गुमला का रहने वाला है. दरअसल, मृतक पहले गैराज में गार्ड का काम करता था. फिर लॉकडाउन में वह अपने गांव चला गया था. वह शुक्रवार को वापस लौट कर आया और काम पर गया, लेकिन तब तक गैराज के मालिक ने गार्ड के रूप में किसी और व्यक्ति को काम दे दिया था. बताया जा रहा है मृतक ने बस मालिक से काफी आग्रह किया कि उसे नौकरी दी जाए लेकिन मालिक ने उसे नौकरी नहीं दिया. इस कारण वह आहत हो गया और आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और घटना की जानकारी मृतक के घर वालों को दे दी है. पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस वजह से पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन कर हत्या या आत्महत्या की तफ्तीश कर रही है.