Friday, May 17 2024 | Time 03:56 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » जमशेदपुर


जैक बोर्ड के टॉपर्स और UPSC क्रैक करने वाले युवाओं को डीसी ने किया सम्मानित

जैक बोर्ड के टॉपर्स और UPSC क्रैक करने वाले युवाओं को डीसी ने किया सम्मानित
मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज़11 भारत

जमशेदपुर/डेस्क:-साकची स्थित डीसी ऑफिस में डीसी अनन्य मित्तल ने प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर जैक बोर्ड के टॉपर्स समेत यूपीएससी क्रैक करने वाले युवाओं को सम्मानित किया. जैक बोर्ड में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप करने वाले साकची के विवेकानंद हाई स्कूल के छात्र प्रोबिन कुमार मुर्मू, बहरागोड़ा के पूरनापानी आदिवासी हाई स्कूल के छात्र अनूप टुडू, पोटका के हेंसड़ा के अपग्रेडेड हाई स्कूल के छात्र संजय महाकुड़, एडीएल सोसायटी हाई स्कूल साकची के छात्र राकेश बसु भूमिज, गोलमुरी के सेंट जोसेफ हाई स्कूल की छात्रा रिया राय, डीबीएमएस गर्ल्स हाई स्कूल जमशेदपुर की छात्रा श्रेया कुमारी और एलबीएस हाई स्कूल जयपुर की छात्रा पूजा सेन, पूरनापानी आदिवासी हाई स्कूल के छात्र हिमांगशु महतो, पोटका के हेंसड़ा के अपग्रेडेड हाई स्कूल के छात्र कुलदीप शर्मा, बीपीएम बर्मा माइंस के छात्र अभिषेक कुमार आदि को सम्मानित किया गया. इसके अलावा, यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाली मानगो की स्वाति शर्मा और कदमा के हर्षित वर्मा को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में डीडीसी मनीष कुमार के अलावा कोल्हान की क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्मला कुमारी बरेलिया और  जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं और यूपीएससी में सफल होने वाले युवाओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर निर्मला कुमारी बरेलिया ने बताया कि इस बार पूर्वी सिंहभूम जिला जैक बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में प्रदेश में सबसे टॉप पर है. इसके लिए जिला प्रशासन ने काफी मेहनत की है.

 

अधिकारियों ने कोडरमा से सीखे नंबर वन रहने के टिप्स

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक टीम को कोडरमा भेजा गया. कोडरमा से अधिकारी टिप्स सीख कर आए कि किस तरह अपने जिले को जैक बोर्ड के रिजल्ट में नंबर वन पर लाना है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों, अभिभावकों और छात्रों की मेहनत का फल है कि आज पूर्वी सिंहभूम जिले को राज्य भर में पहला स्थान मिला है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने परख कार्यक्रम चलाया. बाल संसद का कार्यक्रम हुआ.

 

प्री बोर्ड परीक्षा से भी मिली मदद

जैक बोर्ड की परीक्षा के पहले प्री बोर्ड परीक्षा का प्रबंध किया गया. इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं को उनकी खामियां बताई गईं. उनकी काउंसलिंग की गई. ताकि वह जैक बोर्ड की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकें. डीसी अनन्य मित्तल ने कहा कि वह काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि अधिकारियों की मेहनत सफल हुई और जैक बोर्ड की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिला नंबर वन पर पहुंचा. डीडीसी मनीष कुमार ने भी इसके लिए छात्रों और अभिभावकों का शुक्र अदा किया
अधिक खबरें
उत्पाद विभाग ने हुरलुंग में ध्वस्त की दो शराब भट्टी, जेल चौक से नौ पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:52 PM

उत्पाद विभाग ने सिटी एसपी मुकेश लुणायत के निर्देश पर बिरसा नगर के हुरलंग में छापामारी कर दो अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त कर दी है. यहां से 9000 किलोग्राम जावा महुआ और 80 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है.

कोवाली पुलिस ने कसियाबेड़ा में छापामारी कर नष्ट की देसी महुआ शराब की भट्टी, 1000 लीटर देसी दारू ज़ब्त
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 10:14 PM

कोवाली पुलिस ने कसियाबेड़ा में छापामारी कर अवैध महुआ शराब की भट्टी ध्वस्त की है. यह छापामारी बुधवार की रात की गई. इस छापामारी में मौके से 1000 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई. कोवाली थाना प्रभारी ने बताया कि महुआ शराब बना रहे लोग फरार हो गए. उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा को लेकर भाजपा ने शुरू की तैयारी, 19 मई को घाटशिला के मऊ भंडार में बिद्युत महतो के पक्ष में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 9:38 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई (रविवार) को सुबह साढ़े नौ बजे जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत बरण महतो के समर्थन में घाटशिला के मऊ भंडार स्थित ताम्र मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है.

बागबेड़ा में मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक ही गैंग के 6 अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार कर भेजा जेल
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 2:09 PM

बागबेड़ा में 2 मई को मोनू सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने 6 और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.इन अपराधियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए बदमाशों में डेविड टोप्पो, मोहम्मद चांद, बृजेश कुमार पांडे, अभिमन्यु सिंह, नीरज दुबे और सुनील रजक शामिल हैं. सुनील रजक को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है. बाकी अन्य अपराधीयों को लकाता से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कन्हैया सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

गम्हरिया में हत्या की घटना को लेकर टाटा स्टील ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा उनके सुरक्षा कर्मियों ने किसी पर नहीं चलाई गोली
मई 15, 2024 | 15 May 2024 | 7:00 AM

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में टाटा स्टील के गम्हरिया प्लांट के पास हुई हत्या के मामले में टाटा स्टील कंपनी का आधिकारिक बयान आ गया है. कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि मंगलवार की शाम लगभग 4:00 बजे टाटा स्टील गम्हरिया के फ्लाई ऐश डंपिंग यार्ड में कुछ अपुष्ट घटना की सूचना कंपनी के सुरक्षा विभाग को मिली थी.