Wednesday, May 22 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » धनबाद


एक साथ एक आंगन से निकली बेटी की डोली तो पिता की अर्थी

एक साथ एक आंगन से निकली बेटी की डोली तो पिता की अर्थी
अशोक कुमार सिंह/न्यूज11भारत

धनबाद/डेस्क:-एक साथ पिता की अर्थी निकली तो बेटी की डोली जिसे देख लोगों की आंखे नम हो गई. मामला गोमो के जीतपुर गांव की है जहां बुधवार की शाम बेटी ममता कुमारी की शादी हुई तो वहीं पिता छत्रधारी ऊर्फ अस्पताली महतो की निकली अर्थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि झारखंड आंदोलनकारी पुनीत महतो  का पुत्र छत्रधारी महतो शनिवार को इसरी हटिया बाजार में बाईक से बकरा लेने गया था.

 

इस दौरान वापस आने के क्रम में बकरे के गले से बंधा रस्सी सड़क में लटक रहा था जिसे देख एक ऑटो वाले ने उसे बताया,जिसके बाद बकरे के रस्सी को उठाने के क्रम में वह अपने बाईक से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी एक वाहन में टक्कर मार दी.जिसके बाद उसे आनन फानन में उसे डुमरी अस्पताल ले जाया गया जिसे बाद में धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए रांची के रिम्स में रेफर किया गया जहां ईलाज  मौत हो गई.

 

इधर मृतक की पुत्री ममता कुमारी का विवाह 19 अप्रैल को चिंचाकी के खूंटा निवासी कुलदीप महतो के पुत्र अजीत महतो के साथ तय हुई थी,लेकिन उसकी मृत्यु की सूचना पर  ममता का विवाह आनन फानन में  जीतपुर स्थित शिव मंदिर में किया गया.वहीं मृतक का शव जीतपुर आवास आते ही पूरे गांव में चित्कार मच गया,परिजनों की चित्कार से उपस्थित ग्रामीणों की आंखे नम हो गई,मृतक का अंतिम संस्कार जीतपुर के जमुनिया नदी घाट पर किया गया.

 

बताते चलें कि वर्ष 2000 में मृतक के भाई जयराम महतो की मृत्यु भी सड़क दुर्घटना में हो गई. 
अधिक खबरें
डिस्पैच सहित अन्य कोषांग के पदाधिकारी व कर्मियों को 24 मई को सुबह 5 बजे डिस्पैच सेंटर पहुंचने का निर्देश
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 4:22 PM

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल में डिस्पैच, सामग्री, ईवीएम, वाहन, कार्मिक सहित अन्य कोषांग के पदाधिकारियों व कर्मियों को त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

तोपचांची में पुलिस की कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
मई 20, 2024 | 20 May 2024 | 4:18 PM

धनबाद के तोपचांची में सोमवार को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक विक्रम राउत उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बीते 18 मई को मो. इस्लाम अंसारी नामक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. इस्लाम अंसारी ने चोरी के संबंध में तोपचांची थाना में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद पुलिस ने गोमो के पुराना बाजार कलाली रोड में छापेमारी कर आरोपी विक्रम कुमार राउत को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी का बाइक भी बरामद किया गया. तोपचांची थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि विक्रम का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है. उसके खिलाफ जिले के अलग-अलग प्रखण्ड में चोरी के कई मामले दर्ज हैं और जेल भी जा चुका है.

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह सभी उम्मीदवारों को सौंपेंगे मांग पत्र
मई 19, 2024 | 19 May 2024 | 8:29 PM

मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक लुबी सर्कुलर रोड स्थित राज क्लासेज में आयोजित हुई. जिसमें प्रमुख रूप से समाजसेवी उदय प्रताप सिंह एवं दिलीप सिंह उपस्थित हुए.इसकी अध्यक्षता अमरेंद्र कुमार झा ने की. संचालन गोपाल सिंह असरफी हॉस्पिटल ने किया. मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने बच्चों से मिलकर, बड़े बुजुर्गो जवानों से मिलकर एक मांग पत्र तैयार किया है, जो सभी उम्मीदवारों को दिया जाएगा.

मासस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क
मई 17, 2024 | 17 May 2024 | 12:28 PM

सिंदरी विधानसभा में मासस के केंद्रीय सचिव चंद्रदेव महतो के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों परसबनिया, सुरंगा, पलानी, डोकरा, बलियापुर, कांड्रा में समर्थकों के साथ मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के जीत को सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क किया.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद के कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 8:29 PM

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने आज धनबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व के चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है.