न्यूज11 भारत
रांचीः शुक्रवार देर रात महाबलिपुरम पहुंची चक्रवाती तूफान मैंडूस रात के करीब 2 बजे तमिलनाडु तट से टकराया. हालांकि यह तूफान अब कमजोर हो गया है और डीप डिप्रेशन में बदल गया है. खबर है कि तूफान की वजह से राज्य के कई तटीय जिलों में तेज बारिश हो रही है.
लोगों से बाहर न निकले की अपील
इधर, तूफान को देखते हुए ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरेशन ने लोगों से अपील की है कि चक्रवाती तूफान के कमजोर हो जाने तक कोई भी अपने घरों से बाहर ना निकले और इससे बचने की कोशिश करें. जानकारी है कि इस तूफान से सिर्फ तीन घंटे में मदुरंथकम, ईसीआर और ओएमआर में कई पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए है. जिससें वाहनों के आवाजाही में प्रभावित हुआ है. तेज बारिश की वजह से निचले तश्तरी के आकार वाले इलाकों में पानी भर गया है जिसे पंपों के सहारे हटाया जा रहा है.
स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा
चेन्नई और कुड्डालोर सहित 16 जिलों में चक्रवाती तूफान मैंडूस की वजह से स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी शुरू हो गई है. जिसे तूफान के कारण स्थगित कर दी गई हैं. इधर तूफान से उठे तेज हवा और बारिश की वजह से चेन्नई के एग्मोर में एक फ्यूल स्टेशन की छत गिर गई है. साथ ही परिसर में लगा एक पेड़ भी गिर गया है. हालांकि इस आपदा से अबतक किसी भी तरह के हताहत की खबर सामने नहीं आई है.
भारी बारिश का अलर्ट जारी
वहीं आज यानी 10 दिसंबर को मौसम विभाग ने उत्तरी तमिलनाडु और रायलसीमा और दक्षिण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहा है कि 11 दिसंबर को तेज बारिश होने की आशंका जताई है. बता दें, मौसम विभाग ने तूफान के मद्देनजर कई इलाकों में पहले से ही रेड अलर्ट जारी दिया था. तूफान की तबाही के बीच चेन्नई में सुरक्षा और बचाव कार्यों के लिए करीब 16 हजार पुलिसकर्मी और 15 सौ होम गार्ड्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही तमिलनाडु आपदा मोचन बल के 40 सदस्यों सहित जिला आपदा मोचन बल की टीम के 12 सदस्यों को स्टैंडबाई पर रखा गया है.