Friday, May 17 2024 | Time 04:28 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » हजारीबाग


प्रतिफल आधारित शिक्षण व्यवस्था का निर्माण करें: प्रोफेसर इ बालागुरुस्वामी

आयुक्त को पूर्ण कुलपति के सभी अधिकार दिए जाएं, शिक्षकों की रिक्तियां शीघ्र भरे जाएं: डॉ सुकल्याण मोइत्रा
प्रतिफल आधारित शिक्षण व्यवस्था का निर्माण करें: प्रोफेसर इ बालागुरुस्वामी
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत 

हजारीबाग/डेस्क:-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के शिक्षा परामर्शी प्रोफेसर इ बालागुरुस्वामी एवं माननीय कुलाधिपति के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ संजीव राय ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय का एकदिवसीय दौरा किया.उद्देश्य था की नैक मूल्यांकन की प्रस्तुति की समीक्षा करना. राज भवन से आए उच्च अधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय के  कुलपति श्रीमती सुमन कैथरीन किसपोट्टा एवं अन्य अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक विश्वविद्यालय के सम्राट अशोक भवन में आयोजित की गई.विश्वविद्यालय के नैक के समन्वयक डॉ गंगानन्द सिंह ने बिंदुवार नैक से संबंधित प्रस्तुतियों से सबको अवगत कराया.

 

प्रोफेसर बालागुरुस्वामी ने विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 को स्नातक स्तर पर लागू कर दिए जाने की सराहना की.उन्होंने बताया की नई शिक्षा नीति का जो सार तत्व है वह यह है कि ऐसी शिक्षण व्यवस्था का निर्माण करना है जो प्रतिफल तथा परिणाम आधारित हो.

अन्य बिंदुओं की समीक्षा के क्रम में उन्हें बताया गया कि झारखंड मे एबीसीडी इनरोलमेंट में विभावि प्रथम स्थान पर है.इसे सरल बनाने के लिए इसका हाइपरलिंक का निर्माण कर लिया गया है.विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा की गई.बताया गया की विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने एक साथ दो पाठ्यक्रम का लाभ अपने विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है.परंतु इस प्रक्रिया से संबंधित कुछ असुविधाओं से भी राजभवन के अधिकारियों को अवगत कराया गया.शोध की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई.शोध नैतिकता की पढ़ाई को प्रभावी रूप से संचालित करने का निर्णय लिया गया.

 

इस अवसर पर डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने राजभवन से आए अधिकारियों को बताया कि विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति नहीं रहने के कारण सभी कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं.छोटे-छोटे सामान्य कार्यों के लिए भी संचिकाएं राजभवन भेजनी पड़ती है.प्रोफेसर बालागुरुस्वामी जी ने आश्वासन दिया कि रांची लौटकर वे इस विषय को गंभीरता से देखेंगे. डॉ मोइत्रा ने यह भी मांग की गई कि या तो शीघ्रताशीघ्र नियमित कुलपति की नियुक्ति की जाए.या नहीं तो नियमित कुलपति के नियुक्ति नहीं होने तक वर्तमान कुलपति को नियमित कुलपति के सभी अधिकार उपलब्ध कराई जाए.अन्यथा नैक से संबंधित बचे हुए कार्य अधूरे ही रह जाएंगे.

 

डॉ सुकल्याण ने शिक्षकों की घोर कमी की समस्या की ओर प्रोसेसर बालागुरुस्वामी एवं डॉ संजीव राय का ध्यान आकृष्ट किया.अनुरोध किया गया की यथाशीघ्र शिक्षक एवं शिक्षकेत्तरों के रिक्त स्थान भरे जाएं.बाकी सभी मामलों में विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन करवाने में तत्पर है.
अधिक खबरें
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को केरेडारी में जनसभा को करेंगे संबोधित
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 9:02 PM

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 17 मई को हजारीबाग लोकसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा का आयोजन हजारीबाग जिले के केरेडारी स्थित कृषि फार्म मैदान में शाम 6 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह, लोकसभा प्रभारी शशिभूषण भगत, हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, हजारीबाग जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, रामगढ़ जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता भी मौजूद रहेंगे.

चौपारण और बरही में भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने किया रोड शो, उमड़ा विशाल जनसैलाब
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 7:34 PM

भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल व पूर्व विधायक मनोज यादव ने चौपारण बाजार और बरही में आगामी लोकसभा चुनाव की लेकर रोड शो किया. मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंचे महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी साथ रहें. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से मिलकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि देश की मजबूती के लिए, विश्व में भारत के बढ़ते कदम के लिए तथा मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता अपना आशीर्वाद भाजपा को दें.

बिजली चोरी को लेकर चला अभियान, कई होटलों और लोगो के खिलाफ प्राथमिकी, भारी जुर्माना
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:22 PM

विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग लगातार छापामारी अभियान चलाकर प्राथमिक की दर्ज करने का काम कर रही है. कनीय विद्युत अभियंता अभिषेक आनंद की टीम ने बरही के विभिन्न प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ छापेमारी किया.

हजारीबाग में लापरवाह बिल्डरो पर निगम कसेगा शिकंजा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को किया अनिवार्य
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 4:15 PM

शहर के अपार्टमेंटों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अनिवार्य कर दिया गया है. जिन जिन अपार्टमेंट में यह सिस्टम नही होगा उन अपार्टमेंट मालिको के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी. इसको ले नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल की अध्यक्षता में नगर निगम हजारीबाग के राजस्व शाखा की बैठक आहूत की गई .

हजारीबाग लोकसभा : 'मनीष' और  'पटेल'  किसके सिर होगा सांसद का ताज ?
मई 16, 2024 | 16 May 2024 | 3:51 AM

हजारीबाग लोक सभा संसदीय क्षेत्र का मतदान 20 मई को होना है। बस ! कुछ ही दिन शेष रह गये हैं . इस लोकसभा क्षेत्र से सत्रह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं . सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान क्रियाशील हैं.