Tuesday, May 7 2024 | Time 03:57 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


मंदिर की घंटी और लोटा चोरी के मामले में आरोपी को कोर्ट ने लगाया 2 हजार रुपए का जुर्माना

मंदिर की घंटी और लोटा चोरी के मामले में आरोपी को कोर्ट ने लगाया 2 हजार रुपए का जुर्माना
दीपक उरांव/ न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः मंदिर की घंटी और लोटा चोरी के मामले के आरोपी शेख कलीम उर्फ टिंकू ने जज के समक्ष दोष स्वीकार किया. इस बीच दोष सिद्ध शेख कलीम उर्फ टिंकू पर एसडीजेएम की कोर्ट ने 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया. जुर्माना नहीं भरने पर उसे 10 दिनों के साधारण कारावास भुगतना होगा. वहीं कोर्ट के आदेश पर आरोपी ने जुर्माने के 2 हजार रूपए नजारत में जमा की. जिसके बाद अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा से उसे मुक्त करने का आदेश दिया.

 

बता दें, यह पूरा मामला 11 नवंबर साल 2022 का है जब शेख कलीम ने आरपीएफ बैरक मुरी के शिव मंदिर से एक घंटी, लोटा और एक परात की चोरी की थी. हालांकि चोरी करने के दौरान उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया था. इस मामले में सिल्ली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. वहीं मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई. जिसपर संज्ञान लेते हुए अदालत ने समन जारी किया था. जारी समन पर आरोपी ने अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचकर गुनाह कबूल किया. आरोपी ने कोर्ट में जज के समक्ष कहा कि हुजूर.. घंटी और लोटा मैंने चुराई है. मैं अपना गुनाह कबूल करना चाहता हूं. दोष स्वीकार करने की अनुमति दी जाए. मैं एक गरीब आदमी हूं, आगे मुकदमा नहीं लड़ना चाहता हूं. इसपर अदालत ने उसकी बातों को सुना और गुनाह कबूल करने की अनुमति को स्वीकृत किया. 

 


 

हालांकि इस बीच अदालत ने मूरी निवासी आरोपी शेख कलीम उर्फ टिंकू से पूछा कि क्या..अपना गुनाह स्वेच्छा से बिना किसी भय और प्रलोभन के स्वीकार कर रहे हैं. इसपर आरोपी ने कहा कि अपना अपराध स्वेच्छा से, बिना किसी भय, दबाव के स्वस्थ मन मस्तिष्क से स्वीकार कर रहे हैं. गुनाह कबूल करने के बाद अदालत ने आरोपी को चोरी के अपराध में दोषी पाया और पूर्व से जमानत पर चल रहे आरोपी का बंध पत्र खंडित करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में लिया. और कहा दोष सिद्ध देखने से अत्यंत गरीब प्रतीत होता है और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक प्रतीत नहीं होती है. इसके बाद सारे तथ्यों को देखते हुए कोर्ट ने दोष सिद्ध शेख कलीम उर्फ टिंकू पर दो हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित करने का आदेश सुनाया.
अधिक खबरें
OSD के सहायक के आवास से ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट बरामद, कई अधिकारियों के नाम शामिल
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:20 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के आवास से ED को ट्रांसफर-पोस्टिंग का लिस्ट मिला है. लिस्ट में कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं. इसमें झारखंड के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र किया गया है.

कौन है काले धन का कुबेर, वोट से पहले नोट की 'काउंटिंग'!
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 9:06 PM

ED की छापेमारी में अभी तक 45 करोड़ से अधिक रुपये नगद बरामदगी के बाद एक सवाल सियासी गलियारे में तेजी से दौड़ने लगा है. आखिर इस काले धन का मालिक कुबेर कौन है. एक नौकर के पास आखिर इतना रुपया कहां से आया. क्या यह रुपये संजीव के हैं या किसी ऐसे सफेदपोश के हैं जो परदे के पीछे रहकर सारा खेल रचता है. क्या यह रुपये चुनाव में खपाने के लिए लाए गए थे. इस तरह के सवालों से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

बाबूलाल मरांडी का बड़ा आरोप, जहांगीर आलम के आवास से मिला ED का गोपनीय पत्र
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 6:27 AM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए बरामद होने के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर बड़ा आक्रमण किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से इस मामले पर कार्रवाई कर सीबीआई जांच की मांग की है.

कौन हैं ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज, जिन्होंने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक जहांगीर आलम के घर पर ED की छापेमारी में अब तक 45 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले हैं. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने छापेमारी में जब्त पैसों की जानकारी ली.

ED Raid In Ranchi Live: ED के एडिशनल जॉइन्ट डायरेक्टर कपिल राज पहुंचे जहांगीर आलम के आवास पर
मई 06, 2024 | 06 May 2024 | 8:18 AM

राजधानी रांची में ईडी ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रांची के कई जगहों पर दबिश के साथ ईडी की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है.