Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:21 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


चाचा- भतीजी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, जानिए अजब प्रेम की गजब कहानी

चाचा- भतीजी ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, जानिए अजब प्रेम की गजब कहानी

न्यूज11 भारत


रांची: प्रेम जब जूनून बन जाता है तब न भला सोचता है न बुरा. ऐसा ही एक मामला आया है झारखंड के गढ़वा जिले से जहां मा प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली. इस आत्महत्या की वजह बताई जा रही कि उन दोनों के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया था. परिजनों का दोनों में शादी से इंकार करना इस प्रेमी युगल को इतना नागवार गुजरा कि दोनों ने ख़ौफ़नाक कदम उठाते हुए ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

 

इन दोनो प्रेमी प्रेमिका का क्षत-विक्षत शव उंटारी रोड थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपध्याय रेल डिवीजन के उंटारी रेलवे स्टेशन और करकट्टा स्टेशन के बीच पोल संख्या 331/24 के पास रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ. इधर रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना के बाद उंटारी रोड थाना की पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा. दोनों मृतक प्रेमी युगल के परिजनों को भी पुलिस ने घटना की सूचना दी.

 

इस आत्महत्या की खबर के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताते चलें कि मृतक प्रेमी युवक की पहचान गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के रामबाण भुरूवा निवासी ललन बैठा के पुत्र नंदलाल बैठा के रूप में हुई है. वहीं मृतका युवती की पहचान उंटारी रोड थाना क्षेत्र के गौरलेटा गांव निवासी राकेश बैठा की पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. दोनों युवक-युवतियों के बीच प्रेम संबंध था तथा दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजनों को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था.

 

चाचा को था अपनी भतीजी से प्यार 

 

इस पूरे मामले के बारे में बताते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि दोनों मृतक युवक युवती करीबी रिश्तेदार थे.इन दोनों का आपस मे चाचा भतीजी का रिश्ता था, इन्हीं कारणों से परिजनों को उनका ये प्रेम संबंध मंजूर नहीं था. परिवार के इस बर्ताव से दुखी साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले दोनों प्रेमी युगल जब एक ना हो सके तो दोनों एक साथ मौत को गले लगाते हुए ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.

 

हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, पुलिस आत्महत्या मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इन दोनों के आत्महत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है, गांव वाले विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि दोनों युगलों ने ख़ौफनाक कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. वहीं उंटारी रोड थाना क्षेत्र के  रेलवे स्टेशन और करकट्टा स्टेशन रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद कुछ घंटों तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा, उंटारी रोड थाना द्वारा रेलवे ट्रैक से दोनों शव को हटाने के बाद ट्रेन का परिचालन सामान्य हो गया.
अधिक खबरें
रांची में अवैध और बिना परमिट के ऑटो, ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:59 PM

झारखण्ड हाईकोर्ट ने अवैध ऑटो, ई रिक्शा सहित शहर के जाम की समस्या को लेकर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था मामले की सुनवाई अब 13 मई को होगी. इसके बाद रांची में डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ऑटो और ई रिक्शा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है

AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने थामा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:19 AM

राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का सिलसिला अब भी नहीं रूका है. अब झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने अपना दल बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

HC के दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा की स्मृति में 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:48 PM

दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा के स्मरण में झारखंड हाईकोर्ट में आज से 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत हो गई है इसकी शुरूआत झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की.

नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजों ने बैंक को लगाया करोड़ों का चूना, मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:55 PM

धनबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल अपने शातिराना अंदाज में जालसाजों ने आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है.

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 52 छात्र होंगे इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में होंगे  शामिल
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:22 AM

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में नहीं दे पाए 52 छात्रों को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराने का आदेश दिया है.