Friday, Mar 29 2024 | Time 01:47 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


ग्रेटर नोएडा में बनेगा देश का पहला हेलमेट बैंक, आमलोगों को FREE मिल सकेगा ब्रांडेड हेलमेट

मित्र को खोने के बाद 7 साल में हेलमेट मैन ने बांटे 50 हजार हेलमेट
ग्रेटर नोएडा में बनेगा देश का पहला हेलमेट बैंक, आमलोगों को FREE मिल सकेगा ब्रांडेड हेलमेट
न्यूज 11 भारत

रांची : देश का पहला हेलमेट बैंक ग्रेटर नोएडा में बनेगा. बैंक के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से जमीन की मांग की गई है. 200 स्क्वायर फीट जमीन मिलते ही बैंक निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. हेलमेट बैंक से आमलोग निशुल्क ब्रांडेड हेलमेट ले सकेंगे. हेलमेट मैन राघवेंद्र हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार भारत की सड़कों पर हेलमेट बैंक बना रहे हैं. बैंक बनाने का उद्देश्य है लोगों को सड़क दुर्घटना में बचाना,  लोगों में हेलमेट लगाने की संख्या बढ़े और सड़क पर डुप्लीकेट हेलमेट की जगह लोग सही हेलमेट का इस्तेमाल कर सकें.

 

हेलमेट मैन राघवेंद्र ने बताया है कि 1 महीने के अंदर हेलमेट बैंक बनकर तैयार हो जाएगा. जिले का कोई भी व्यक्ति 7 दिनों के लिए निशुल्क ब्रांड हेलमेट BSI स्टैंडर्ड्स का लाभ ले सकता है. हेलमेट बैंक सुबह 6:00 बजे से लेकर रात को 8:00 बजे तक खुला रहेगा. बैंक सालोंभर 365 दिन आमलोगों को सेवा प्रदान करेगा. 

 

वापस नहीं लौटाने पर देना होगा जुर्माना

हेलमेट लेने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ेगी. जिसमें हेलमेट लेने वाले का आधार कार्ड और दोपहिया वाहन गाड़ी नंबर का होना जरूरी है. हेलमेट बैंक से सिर्फ 7 दिन के लिए हेलमेट मिलेगा. उसके बाद जरूरत पड़ने पर दोबारा भी हेलमेट ले सकता है. अगर कोई हेलमेट वापस नहीं करता है तो उसे ₹10 प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना भी देना पड़ेगा. 

 

अगर कोई सदा के लिए हेलमेट रख लिया तो उसे दो हजार रुपए का फाइन भी भरना पड़ेगा. हेलमेट बैंक से हेलमेट लेने वाले को जागरूकता के साथ यातायात नियमों की जानकारियां भी दी जाएगी. इस हेलमेट बैंक में 4 साल उम्र के बच्चों के लिए भी हेलमेट उपलब्ध होगा. 

 


 

आर्थिक मदद के लिए आते रहते है फोन

हेलमेट मैंन ने बताया कि मुझे प्रतिदिन भारत के कोने कोने से सड़क दुर्घटना में घायल परिवार वालों की रफ से आर्थिक मदद के लिए फोन आते रहते हैं. जो अपनों को बचाने के लिए हॉस्पिटल का बिल चुकाने के लिए हमेशा अनजान लोगों से मदद की उम्मीद रखते हैं. और इनमें से अधिकतर लोग बिना हेलमेट यात्रा करने वाले लोग होते हैं. हेड इंजरी का इलाज करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है. और आज भारत में मदद मांगने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है.

 

मित्र को खोने के बाद बाटे 50 हजार हेलमेट

हेलमेट मैन अपने मित्र को खोने के बाद पिछले 7 सालों में 50 हजार से भी ज्यादा हेलमेट निशुल्क बांट चुके हैं और अपना मिशन भारत के 22 राज्यों तक पहुंचा चुके हैं. इनके कार्य की सराहना भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय अभिनेता सोनू सूद भी कर चुके हैं. इनके महान कार्यों के लिए विश्व भर से लोग इन्हें बधाई देते हैं.
अधिक खबरें
Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.

सिमडेगा में नदियों का हो रहा चीरहरण, पर्यावरण को पंहुचता नुकसान बजाने लगी है खतरे की घंटी
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 1:33 PM

सिमडेगा में नदियों से हो रहे बालु का बेतहाशा अवैध खनन अब नदियों के लिए काल बनते जा रहा हैं. जिससे मानव जीवन के लिए एक बडा खतरा मंडराने लगा है. खतरे की ये घंटी और कोई नहीं बालू तस्कर बजा रहा है. सिमडेगा में बालु तस्करों ने नदियों का चीरहरण कर रहे है. कई नदियां बालू विहिन हो गई है. नदियों में बालू नहीं होने से ईको सिस्टम प्रभावित होने लगा है.

हजारीबाग के गौरवशाली अतीत
मार्च 13, 2024 | 13 Mar 2024 | 2:17 AM

हजारीबाग का गौरवशाली धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रही है. जी हां, आज हम बात कर रहे कभी रामगढ़ राज की राजधानी रहे पदमा किला की है. पदमा किला राजा राम नारायण सिंह के वंशजों को आखिरी धरोहर है.

झारखंड के इस जिले में मांस के दीवाने है लोग, इतने दिन में 33.41 करोड़ से अधिक का खा जाते मीट
मार्च 08, 2024 | 08 Mar 2024 | 9:20 AM

दुनिया के हर कोने में आपको खाने-पिने के शौकीन लोग मिल जाएंगे. किसी को शाकाहारी खाना पसंद है तो कई ऐसे लोग है जो नॉनवेज के दीवाने है. झारखंड में इस जिले में लोग नॉनवेज के लिए पागलों की तरह दीवाने है.