Wednesday, Mar 29 2023 | Time 02:07 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड » रांची


राज्यभर में 11 जनवरी से चलेगा स्कूलों में ड्राप आउट बच्चों की गणना

झारखंड शिक्षा परियोजना ने जारी किया नोटिफिकेशन
राज्यभर में 11 जनवरी से चलेगा स्कूलों में ड्राप आउट बच्चों की गणना

न्यूज 11 भारत


रांची: राज्य भर में स्कूलों से ड्राप आउट बच्चों की गणना 11 जनवरी से शुरू होगी. इस कार्य के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को लगाया जा रहा है, जो 11 जनवरी से 18 जनवरी तक घर-घर जाकर ऐसे बच्चों का सर्वेक्षण करेंगे. आठ दिनों के इस सर्वेक्षण के जरिये ड्राप आउट बच्चों का रजिस्टर तैयार किया जाएगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने पूरी प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित कर दिया है.


तीन वर्ष से 18 वर्षा तक के विद्यार्थियों की बनेगी रिपोर्ट


परियोजना निदेशक किरण पासी ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश भी जारी किये हैं. घर-घर सर्वेक्षण कार्यक्रम में तीन वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु वाले छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट तैयार की जायेगी, जिसमें अनामांकित बच्चे अथवा स्कूलों से शिक्षा को छोड़ चुके बच्चों का नाम, पता, ठिकाना सूचिबद्ध किया जायेगा. इसको लेकर नियमित स्कूल जानेवाले बच्चों और ड्राप आउट बच्चों की संख्या का पता लगा कर रिपोर्ट तैयार की जायेगी.


ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन आज जैप-3 के पासिंग आउट परेड में होंगे शामिल


बीपीओ करेंगे स्कूलों का निरीक्षण


स्कूल, सर्किल (संकुल), प्रखंड और जिला स्तर पर यह सर्वेक्षण किया जायेगा. शिक्षा परियोजना के गाइडलाइन के मुताबिक जिस स्कूल की रिपोर्ट के अनुसार, तीन से लेकर 18 वर्ष का कोई बच्चा अनामांकित या ड्रॉप आउट नहीं है तो उस स्कूल के प्रधानाध्यापक अपने स्कूल को जीरो ड्रॉप आउट विद्यालय घोषित करेंगे.प्रधानाध्यापकों को अपने स्कूल के मुख्य द्वार पर या अगल-बगल में नीले रंग का बड़ा झंडा लगाना होगा. स्कूलों द्वारा दी जाने वाली स्टूडेंट रजिस्टर का वेरिफिकेशन भी प्रखंड स्तर पर किया जाएगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंडों के बीपीओ पांच-पांच स्कूलों का इस दौरान भ्रमण करेंगे और स्कूलों का सैंपल चेकिंग भी करेंगे.


परिवारों का सर्वेक्षण नहीं होने और डाटा गलत होता है तो संबंधित शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई करने की बातें भी कही गयी हैं.  सर्वे के काम में शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को भी जोड़ा गया है, जो सर्वेक्षण का हिस्सा बनेंगे.

अधिक खबरें
भव्य समारोह के साथ झारखंड के चीफ जस्टिस ने लिया शपथ, सीएम भी हुए शामिल
फरवरी 20, 2023 | 20 Feb 2023 | 12:21 PM

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को राजभवन में पद की शपथ दिलवाई. बता दें एक भव्य समारोह के साथ झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलवाई.

प्रशिक्षु एथलीट अंजली उरांव की मौत से भड़के खिलाड़ियों ने देर रात सड़क पर किया हंगामा, जानें पूरी रिपोर्ट
फरवरी 20, 2023 | 20 Feb 2023 | 8:41 AM

झारखंड ने देश को कई होनहार खिलाड़ी दिए हैं . इस राज्य क लोगो की खेल के प्रति दीवानगी भी किसी से छुपी नहीं है. इसे देखते हुए झारखंड में युवा खिलाड़ियां को प्रोत्साहन देने के लिए कई खेलों के लिए अकादमी का गठन भी किया गया है. इन संस्थानों का संचालन झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की ओर से किया जाता है.

जोरदार धमाके से उड़ी घर की छत, आतिशबाजी बनाते समय हुआ हादसा, जाने पूरी रिपोर्ट
फरवरी 19, 2023 | 19 Feb 2023 | 4:09 PM

इस हादसे में बुरी तरह झुलसे तीन लोगों को यहां से लोगों ने बाहर निकाला. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे . इस घर में शादी विवाह के लिए अवैध रूप से आतिशबाजी बनाई जा रही थी बताया जा रहा है कि सिरसौद में जिस स्थान पर यह अवैध आतिशबाजी बनाई जा रही थी वहां सुरक्षा के कोई साधन उपलब्ध नहीं थे.

जोरदार धमाके से उड़ी घर की छत, आतिशबाजी बनाते समय हुआ हादसा, जाने पूरी रिपोर्ट
फरवरी 19, 2023 | 19 Feb 2023 | 4:09 PM

इस हादसे में बुरी तरह झुलसे तीन लोगों को यहां से लोगों ने बाहर निकाला. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे . इस घर में शादी विवाह के लिए अवैध रूप से आतिशबाजी बनाई जा रही थी बताया जा रहा है कि सिरसौद में जिस स्थान पर यह अवैध आतिशबाजी बनाई जा रही थी वहां सुरक्षा के कोई साधन उपलब्ध नहीं थे.

पांकी: हिंसा के बाद पांचवें दिन इंटरनेट सेवा बहाल, तोरणद्वार को लेकर हुई थी झड़प, जानें
फरवरी 19, 2023 | 19 Feb 2023 | 3:48 PM

पलामू के पांकी में तोरणद्वार को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद आज पांचवे दिन जनजीवन सामान्य होकर पटरी पर लौट रहा है. हिंसक झड़प की जगह पांकी में भी स्थिती नियंत्रण में है.